Ambedkar Awas Navinikarn Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Ambedkar Awas Navinikarn Yojana : हरियाणा सरकार दवारा अनुसूचित जाति एवं BPL कार्ड धारक परिवारों के कल्याण के लिए अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्यम से पात्र परिवारों को पुराने घर की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि इन परिवारों को घर की मरम्मत के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पडे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के वारे मे|     

Ambedkar Awas Navinikarn Yojana

Ambedkar Awas Navinikarn Yojana 2024

हरियाणा सरकार दवारा राज्य के टूटे-फूटे मकानो मे रहने वाले परिवारों के लिए अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना की शुरुआत की गई है| जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति/ BPL कार्ड धारकों को उनके घर के नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिए सरकार दवार एकमुश्त ₹80000 की वित्तीय सहायता अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है। पहले लाभार्थीयों को 50,000/- रूपए की मदद की जाती थी| लेकिन अब इस राशि को वढा कर 80,000/- रूपए कर दिया गया है, ताकि पात्र परिवार इस महगाई के दौर मे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके|

लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली ये आर्थिक सहायता लाभार्थी के बैंक खाते मे सीधे जमा की जाएगी| जिसकी सहायता से पात्र परिवार अपने घरो के निर्माण और उसकी रिपेयरिंग आसानी से कर सकेंगे| इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए किया जा सकेगा|

अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के मुख्य बिन्दु 

प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले लाखों परिवार ऐसे हैं, जिनके घरों की दशा अच्छी नही है, और वे जर्जर मकानो मे रहने के लिए मजबूर हैं| क्योंकि उनके पास इतने पैसे नही होते हैं कि, वे अपने मकानो का नए सिरे से निर्माण व उसकी मरम्मत करवा सके| सरकार दवारा ऐसे परिवारो की पहचान करके उन्हे लाभ पहुचाया जाएगा, ताकि इन परिवारों को आवास की सुविधा मिल सके|

Ambedkar Awas Navinikarn Yojana का अवलोकन

योजना का नामअंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
विभाग

अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा

लाभार्थी

BPL कार्ड धारक एवं अनुसूचित जाति के परिवार

प्रदान की जाने वाली सहायता

पुराने घरो की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना

प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता80,000/- रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटharyanascbc.gov.in

अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य BPL कार्ड धारक एवं अनुसूचित जाति के परिवारो को घरो के नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद करना है|

हरियाणा अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • अनुसूचित जाति एवं BPL कार्ड धारक परिवार इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • मकान का निर्माण कम से कम 10 साल पहले हुआ हो या इससे अधिक की अवधि पहले।
  • आवेदक जिस मकान की मरम्मत के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर रहा है, उसे वहा का मालिक होना चाहिए यानी आवेदक केवल खुद के मकान के लिए ही आवेदन कर सकता है।

Ambedkar Awas Navinikarn Yojana के लिए दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड (BPL)
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. स्थायी प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. प्लॉट की रजिस्ट्री
  7. मकान के सामने खड़े होकर एक फोटो
  8. बिजली का बिल या पानी का बिल, चूल्हा टैक्स, हाउस टैक्स आदि में से कोई एक
  9. परिवार पहचान पत्र
  10. बैंक खाता
  11. पासपोर्ट साइज फ़ोटो

अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लाभ

  • हरियाणा सरकार द्वारा BPL कार्ड धारक एवं अनुसूचित जाति के परिवारो के कल्याण के लिए अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के तहत पात्र परिवारों को घरो की मरम्मत के लिए सरकार दवारा मदद पहुचाई जाएगी|
  • पहले इस योजना के तहत केवल अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले परिवारों को ही लाभान्वित किया जाता था। लेकिन बाद में इस योजना में संशोधन करके BPL कार्ड धारकों को भी योजना मे शामिल कर दिया गया है|
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत पात्र परिवारों  को उनके 10 साल पुराने घरो की मरम्मत हेतु वित्तीय सहायता अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है।
  • लाभार्थीयो को दी जाने वाली येवित्तीय सहायता ₹80000 की है जो सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे जमा की जाती है।
  • शुरुआती दौर में योजना के जरिए लाभार्थीयों को केवल 50000/- रूपए की वित्तीय सहायता घर के नवीनीकरण एवं मरम्मत हेतु प्रदान की जाती थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर ₹80000 कर दिया गया।
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|
  • योजना की देखरेख अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा की जाती है|

हरियाणा अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना की मुख्य विशेषताऐं

  1. गरीब परिबारों को घरो की मरम्मत के लिए सरकार दवारा मदद पहुचाना
  2. पात्र लाभार्थीयों को रहने के लिए आवास की सुविधा मिलना
  3. योजना को पूरे राज्य मे लागु करना
  4. पात्र लाभार्थीयों की पहचान कर उन्हे योजना मे शामिल करना
  5. लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना |

Ambedkar Awas Navinikarn Yojana Registration

Ambedkar Awas Navinikarn Yojana online

  • अब आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके लॉगइन करना होगा|
  • अगर आप पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको New user?Register here के लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करना है।

Ambedkar Awas Navinikarn Yojana registration

  • उसके बाद आपको आवेदन हेतु लिंक पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करके दस्तावेजों को अपलोड करना होगा|
  • फिर आपको ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना है।
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है | ‌
  • इस तरह आप योजना के तहत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे|

Application Status की जांच कैसे करे

Ambedkar Awas Navinikarn Yojana status

  • अब आपको Track Your Application/Appeal के लिंक पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बादआपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।

Ambedkar Awas Navinikarn Yojana Application status

  • जिसमे आपको विभाग, सर्विस एवं रेफरेंस आईडी आदि की जानकारी को दर्ज करनी होगी|
  • फिर आपको Check Status के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस बटन पे किलक करते ही सवनधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|