Apprentice Mela 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Apprentice Mela : देश के युवाओं को बेहतर करियर के अवसर प्रदान करने के लिए अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जाता है| जहाँ पर युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार उपलव्ध करवाया जाता है| जो आवेदक अप्रेंटिस मेले के अंतर्गत रोजगार पाना चाहते हैं, उन्हे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा| उसके बाद ही लाभार्थीयों को उनके ट्रेड के आधार नौकरी मिलेगी| कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ और आवेदक कैसे करे ऑनलाइन आवेदन| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – अप्रेंटिस मेला के बारे मे|

Apprentice Mela

Apprentice Mela 2024

अप्रेंटिस मेले का आयोजन देशभर के युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने के लिए किया गया है| आपको वता दें कि – देश भर के 25 राज्यों के 200 स्थानों पर अप्रेंटिस मेले का शुभारंभ किया जा रहा है| इच्छुक उम्मीदवारों इन मेलों मे भाग लेने के लिए सवसे पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के बाद उम्मीदवार अपने राज्य में निकटतम स्थान पर जा सकते हैं और कार्यक्रम में उपस्थित हो सकते हैं।

Overview of Apprentice Mela 

आर्टीकल का नामअप्रेंटिस मेला
किसके दवारा शुरू की गईकौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय दवारा
लाभार्थीदेश के छात्र-छात्राएं (5 to Class 12, TI Diploma and Graduate,)
प्रदान की जाने वाली सहायतारोजगार के लिए सहायता प्रदान करना
कंपनी और सेक्टर की संख्या4000+ कंपनियां और 30 सेक्टर
अप्रेंटिस संपर्क नंबर011-25847023
परीक्षा संबंधित प्रश्न संपर्क नंबर011-25847031
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटdgt.gov.in

Delhi Spoken English Yojana Registration

Apprentice Mela

  • अब आपको Mela Registration के लिंक पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद आपको Candidate or New User Select करना है|
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|

Apprentice Mela registration

  • अब आपको ये फॉर्म ध्यान-पूर्वक भरना होगा|
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • Submit के बटन पे किलक करते ही आपके दवारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दी जाएगी|

Existing User के लिए आवेदन कैसे करे

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Mela Registration के लिंक पे किलक करना होगा| 
  • उसके बाद आपको Candidate or Existing User Select करना है|

Apprentice Mela PM

  • इसके बाद आपको E-mail IDभरनी है, फिर Verify के बटन पे किलक कर देना है|
  • फिर आपको State/ District/ Year / Month का चुनाव करना है|
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पे किलक कर देना है|

How To Login

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Login के बटन पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा|

Apprentice Mela login

  • अब आपको इस फॉर्म मे E-mail ID/ Password दर्ज करके Login कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

आवेदन होने के बाद की प्रक्रिया

जिन लोगों ने अप्रेंटिस मेले के लिए नामांकन कर लिया है, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। इस मेले के माध्यम से, उम्मीदवार राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (NCVET) से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र भी अर्जित करेंगे|

Important Downloads

Official WebsiteClick Here 
Apprentice Mela Registration LinkClick Here

Apprentice Mela Enquiries

Affiliation Matters011-25847026 extn.122/123
Apprenticeship011-25847023
Exam Related011-25847031
Deputy Director-General011-25847035
Director-General011-25731103

Contact Address

DGT Karol Bagh Office
Ministry of Skill Development and Entrepreneurship,
Kaushal Bhawan,B-2,Pusa Road,
Near Karol Bagh Metro Station, Pillar No.95
New Delhi, Delhi 110001

Apprentice Mela का उद्देश्य

देश के युवाओं को उनकी योग्यता व पात्रता के आधार पर रोजगार उपलव्ध करवाने हेतु सहायता प्रदान करना है|

अप्रेंटिस मेला के लिए पात्रता

  1. आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  2. उम्मीदवारो को कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं तक पास होना चाहिए। 
  3. जिन उम्मीदवारों के पास कौशल प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र या आईटीआई डिप्लोमा धारक या स्नातक हैं, वह भी इस मेले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  4. आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए|

अप्रेंटिस मेला के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

अप्रेंटिस मेले के लाभ व विशेषताएं

  1. देश के अनुभवी व योग्य युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान करना
  2. रोजगार देने के लिए देश के विभिन्न स्थानो मे मेले का आयोजन करना
  3. भाग लेने वाली कंपनियों में मौजूद विभिन्न अवसरों पर युवाओं को जागरूक करना
  4. वेरोजगारी दर मे कमी लाना
  5. पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना

अप्रेंटिस मेले – Key Aspects

  • अप्रेंटिसशिप मेला कौशल भारत मिशन के तहत शुरू किया गया है|
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अनुसार, स्थानीय युवाओं को अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के माध्यम से अपने करियर को आकार देने का अवसर प्रदान करने हेतु मेले का हिस्सा बनने के लिए कई स्थानीय व्यवसायों को आमंत्रित किया जाता है|
  • भाग लेने वाली कंपनियों के पास एक ही मंच पर संभावित प्रशिक्षुओं से मिलने और आवेदकों को मौके पर चुनने का अवसर मिलता है| इसके साथ ही उन्हें अपने संगठन का हिस्सा बनने का भी अवसर मिलेगा।
  • देश में हर महीने अप्रेंटिसशिप मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें चयनित व्यक्तियों को नए कौशल हासिल करने के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार मासिक वजीफा दिया जाता है।
  • अप्रेंटिस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रति वर्ष 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा|
  • जिन उम्मीदवारों के पास कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र या आईटीआई डिप्लोमा धारक या स्नातक हैं, वह इस अप्रेंटिसशिप मेले के दौरान आवेदन कर सकते हैं।
  • 2026 तक 60 लाख तक भारत में अप्रेंटिसशिप के अवसरों को पहुंचाया जाएगा|

Education Loan Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|