हिमाचल प्रदेश आशीर्वाद योजना| “1500 रुपये नव आगंतुक किट वितरण योजना|“ संपूर्ण जानकारी|

हिमाचल प्रदेश आशीर्वाद योजना । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर – “1500 रुपये नव आगंतुक किट वितरण योजना।“ । राज्य सरकार शिशु केयर किट योजना।

जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री वनते ही हिमाचल प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

उनके नेतृत्व में हिमाचल में नई-नई योजनाओं का आगमन हुआ है। उन्ही योजनाओं मे एक का नाम है – “हिमाचल प्रदेश आशीर्वाद योजना”।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर – “1500 रुपये नव आगंतुक किट वितरण योजना।“

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नवजात शिशुओं की देखभाल करने के लिए इस योजना की पहल की है। इस योजना के तहत नवजात शिशुओं को हिमाचल प्रदेश सरकार फ्री में 1500 रुपये बेबी केयर किट प्रदान करेगी।

baby care kit

जो महिला संस्थागत रुप से प्रसव को वढावा देगी, उन्हे भी प्रसव के दौरान 700 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस सहायता राशी का फायदा केवल वो उठा सकता है जिस वच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ हो।



हिमाचल प्रदेश आशीर्वाद योजना” के मुख्य उद्देश्य

  • नवजात शिशुओं की देखभाल करना।
  • नवजात शिशुओं को मिले केवल मां का दूध्।

baby

  • साफ-सुथरा वातावरण।
  • डाक्टर की टीम रखेगी मां और वच्चे का विशेष ध्यान्।

हिमाचल प्रदेश आशीर्वाद योजना” के लाभ

  • महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित करना।
  • इस योजना के तहत अगर मां अस्पताल में वच्चे को जन्म देती है तो मां को राज्य सरकार की तरफ से 700 रुपये की सहायता राशी प्रदान की जाएगी।

cash

  • शिशुओं की देखभाल के लिए 1500 रुपये बेबी केयर किट भी सरकार देगी। इस किट में शिशुओं की देखभाल करने का पुरा सामान होगा।
  • केवल अस्पताल में जन्म लेने वाले शिशुओं को ही ये किट दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत साल में एक लाख से अधिक नवजात शिशुओं को इस योजना का फायदा होगा।
  • इस योजना का फायदा केवल नवजात शिशु और माताएं ही उठा सकती हैं।

हिमाचल प्रदेश आशीर्वाद योजना की मुख्य वातें

  • इस योजना के तहत जो लोग गरीव हैं उन्हे भी इस योजना का फायदा होगा।

poor

  • इस योजना के तहत गरीव महिलाएं और नवजात शिशुओं की देखभाल राज्य सरकार करेगी।
  • उनकी आर्थिक सहायता राज्य सरकार दवारा की जाएगी।

अधिक जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं –

आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।