मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने राज्य के अतिथि शिक्षकों के लिए घोषणा की है कि उनका वेतनमान दौगुना किया जाएगा, ताकि उन्हे आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे| कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ और अतिथि शिक्षक कैसे करें ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए रजिस्ट्रेशन | ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|
ATITHI SHIKSHAK KA VETANMAN HUA DOGUNA
इस आर्टीकल मे हम आपको अतिथि शिक्षकों का वेतनमान हुआ दोगुना के वारे मे वता रहे हैं और उन्हे हर महीने मिलेगा मानदेय | इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप कैसे करें Registration | ये सब हम आपको नीचे स्टेप वाई स्टेप वताएंगे|
अतिथि शिक्षको के वेतन को दौगुना करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने ऐलान किया है कि राज्य के जो भी अतिथि शिक्षक हैं उनके वेतन मे वढोतरी की जानी चाहिए, ताकि उन्हे महँगाई से थोड़ी वहुत राहत दिलाई जा सके| आपको वता दें कि अतिथि शिक्षको के वेतन मे वढोतरी करके उनकी आर्थिक दिक्कतों को दूर करने मे मदद मिलेगी और लाभार्थीयों के पास सेविंग का भी एक स्त्रोत होगा| जिससे उनके जीवन स्तर मे सुधार आएगा|
अतिथि शिक्षकों का कितना होगा वेतनमान
- वर्ग 1 के अतिथि शिक्षकों का वेतनमान ₹9000 से बढ़कर ₹18000
- वर्ग 2 के अतिथि शिक्षकों का वेतनमान वर्ग ₹7000 से बढ़कर ₹14000
- वर्ग 3 के अतिथि शिक्षकों का वेतनमान ₹5000 से बढ़कर ₹10000 होगा|
राज्य के 67,910 अतिथि शिक्षकों का वेतन होगा डबल
अतिथि शिक्षकों का वेतनमान दोगुना करने के लिए शिवराज सरकार ने शिक्षको को एक गिफ्ट प्रदान किया है| शिवराज जी कहते हैं कि मध्य प्रदेश में 67,910 अतिथि शिक्षकों का वेतनमान बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है| अब उन्हें हर महीने दुगना वेतन प्रदान किया जाएगा| इससे अतिथि शिक्षक अपने काम को अच्छी तरह से निभा सकेंगे|
अतिथि शिक्षकों को हर महीने मिलेगा मानदेय
आपको वता दें कि राज्य मे पहले अतिथि शिक्षकों को पीरियड के हिसाब से वेतन दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अतिथि शिक्षकों को हर महीने मानदेय प्रदान किया जाएगा|
अतिथि शिक्षकों को शिक्षक भर्ती में मिलेगा 50% आरक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने एक वडी घोषणा की है कि अतिथि शिक्षकों को शिक्षक भर्ती में 50% का आरक्षण प्रदान किया जाएगा| इससे पहले शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 25% आरक्षण मिलता था| लेकिन अब शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 25% के स्थान पर 50% का आरक्षण मिलेगा| इससे भर्ती प्रक्रिया मे तेजी देखने को मिलेगी|
अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे अधिकतम 20 अंक बोनस
मुख्यमंत्री जी ने ये भी वताया है कि अतिथि शिक्षकों को उच्च शिक्षा विभाग मे हर वर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे| इससे अतिथि शिक्षको को कच्चे से पक्के शिक्षक बनने मे मदद मिल सकेगी|
68000 शिक्षकों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा है कि- अब महीने के हिसाब से उन्हे फिक्स मानदेय दिया जाएगा। जिसमे से सभी अतिथि शिक्षकों को अब दोगुना मानदेय मिलेगा। इसका लाभ 68000 अतिथि शिक्षक उठा सकेंगे।
अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे साल किया जाएगा
अतिथि शिक्षकों के वेतन मे वढोतरी करके उनका अनुबंध पूरे साल के लिए किया जाएगा, ताकि उन्हें पूरे 12 महीने का वेतन दिया जा सके| इस सुविधा से अब अतिथि शिक्षकों को अपने आर्थिक खर्चों को पूरा करने मे मदद मिल सकेगी|
How to fill Guest Teacher Online Application Form
- सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको “नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें” के बटन पे किलक करना होगा|
- अब आपको ID और Password जनरेट करना होगा|
- इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|
- अब आपको सारी जानकारी ध्यान से भरनी है और Save बटन पे किलक कर देना है|
- इसके बाद अंत मे आपको ये फार्म Submit कर देना है|
- इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|
Offline Registration for the Guest Teacher
- सवसे पहले आवेदक को दिए गए लिंक पे किलक करना है|
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा|
- आपको ये फार्म डाउनलोड करना है और इसका प्रिन्ट आउट आपको ले लेना है|
- आपको इस फार्म को ध्यान से भरना होगा|
- फिर आपको इस फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होंगे|
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको ये फार्म सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करें|