बिहार स्वच्छ ईंधन योजना | Clean Fuel Scheme : रजिस्ट्रेशन | आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना | Clean Fuel Scheme : रजिस्ट्रेशन | आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड | बिहार सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए स्वच्छ ईंधन योजना को लागु किया है| इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार दवारा इलेक्ट्रिक और CNG बाहन के लिए अनुदान दिया जाएगा, ताकि लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके| कैसे मिलेगा Clean Fuel Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना

BIHAR CLEAN FUEL YOJANA

बिहार सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए नई योजना की शुरुआत की है| जिसका नाम है – स्वच्छ ईंधन योजना| इस योजना से राज्य मे ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक और CNG बाहनो का उपयोग किया जाएगा, ताकि वढ़ रहे प्रदूषण स्तर को कम किया जा सके| Clean Fuel Yojana क्र् अंतर्गत सरकार दवारा पुराने डीजल एवं पेट्रोल चालित तिपहिया वाहनों को नए सीएनजी /बैट्री चालित तिपहिया वाहनों से प्रतिस्थापित करने तथा पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन एवं व्यावसायिक मोटर कैब /मैक्सीकैब में सीएनजी कीट रिट्रोफिटमेंट पर राज्य के नागरिको को अनुदान दिया जायेगा । अनुदान की राशि आवेदक के बैंक खाते मे जमा की जाएगी, ताकि राज्य के नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए आगे आ सके|

About of the Bihar Clean Fuel Yojana

योजना का नामस्वच्छ ईंधन योजना 
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन के लिए अनुदान देना

अनुदान राशि20,000 से 40,000/- रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटstate.bihar.gov.in/transport

मुख्यमंत्री स्वच्छ ईंधन योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन का उपयोग करने पर सरकार दवारा अनुदान प्रदान करना है|

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि

राज्य सरकार दवारा अलग-अलग प्रकार के वाहनों के लिए अलग-अलग अनुदान निर्धारित किया गया है| जिसका विवरण इस प्रकार है –

वाहन अनुदान राशि

7 व्यक्तियों (चालक सहित ) तक के बैठने की क्षमता वाले  डीजल एवं पेट्रोल चालित तिपहिया पैसेंजर / मालवाहक वाहन को नए सीएनजी चालित तिपहिया वाहन से प्रतिस्थापित करने पर

40,000/- रुपए (एकमुश्त)

डीजल चालित एवं पेट्रोल चालित तिपहिया पैसेंजर वाहन, जिसकी बैठने की क्षमता 7 व्यक्तियों (चालक सहित) तक है / मालवाहक वाहन तक की नए बैट्री चालित तिपहिया वाहन से प्रतिस्थापित करने पर

25,000/- रुपए (एकमुश्त)

पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन, जिसकी बैठने की क्षमता 7 व्यक्तियों (चालक सहित ) तक है / मालवाहक वाहन में सीएनजी किट के रिट्रोफिटमेंट कराने पर

20,000/- रुपए (एकमुश्त)
व्यवसायिक मोटर कैब तथा मैक्सी कैब में सीएनजी किट के रिट्रोफिटमेंट कराने पर20,000/- रुपए (एकमुश्त)

Bihar Clean Fuel Yojana का लाभ मिलेगा पहले आओपहले पाओ के आधार पर 

स्वच्छ ईंधन योजना के तहत राज्य के नागरिको को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभ प्रदान किया जायेगा | योजना का कार्यान्वयन गया नगर निगम तथा मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ” पहले आओ-पहले पाओ” की नीति के अनुरूप 02 वर्षो की अवधि के वर्षवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किया जायेगा |

स्वच्छ ईंधन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • इस योजना के तहत डीजल चालित एवं पेट्रोल चालित तिपहिया वाहनों , मैक्सी कैब एवं मोटर कैब के ऐसे वाहन स्वामी, जिन्हें वर्तमान में गया नगर निगम तथा मुजफ्फपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत परिचालन के लिए सक्षम प्राधिकार से परमिट प्राप्त हो तथा वह वैधता अवधि के अंतर्गत हो | ऐसे लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पुराने वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र
  • नए वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र
  • नए बैट्री चालित या नए सीएनजी चालित तिपहिया वाहन क्रय की स्थिति में पूर्व स्वीकृत परमिट प्रत्यर्पण का प्रमाण पत्र
  • पूर्व निर्गत परमिट पर नए सीएनजी चालित तिपहिया वाहन बैट्री चालित तिपहिया वाहन के प्रतिस्थापन का प्रमाण पत्र
  • नए वाहन का वैध प्रमाण पत्र
  • रिट्रोफिटमेंट कीट वाले वाहन का प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नमवर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना की मुख्य विशेषताएं

  • इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन का उपयोग करना
  • राज्य सरकार दवारा इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन के लिए अनुदान प्रदान करना
  • वायु प्रदूषण को कम करना
  • राज्य के लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

How to Registration for the Bihar Clean Fuel Yojana

  • सवसे पहले आवेदक को जिला परिवहन कार्यालय (गया/मुजफ्फरपुर) में जाना होगा|
  • अब आपको वहाँ के अधिकारी से “Clean Fuel Yojana” का आवेदन फार्म प्राप्त करना है|
  • उसके बाद आपको इस फार्म को ध्यान से भरना है और मांगे गए दस्तावेज फार्म के साथ अटैच कर देने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फार्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फार्म लिया था|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Read Also Bihar Dhan Adhiprapti 2023-24

Bihar Clean Fuel Scheme – Helpline Number

आवेदक दवारा योजना के सवंध मे अधिक जानकारी जिला परिवहन कार्यालय (गया/मुजफ्फरपुर) से प्राप्त की जा सकती है|

Clean Fuel Scheme – Important Downloads

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करें|