Bihar Content Writing Competition | 1 लाख रूपए के नकद पुरकार जीतें

Bihar Content Writing Competition | 1 लाख रूपए के नकद पुरकार जीतें | प्यारे दोस्तों बिहार सरकार राज्य के युवाओं को नकद पुरस्कार जीतने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है| अगर आप भी नकद पुरसकार प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| बिहार पान विकास योजना

Bihar Content Writing Competition in Hindi

बिहार सरकार ने राज्य के युवा नागरिको के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसका नाम है – बिहार सामग्री लेखन प्रतियोगिता | Bihar Content Writing Competition के जरिए राज्य के जिन युवाओं को लिखने का शौक है, उन्हे लेखन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वह निबंध लेखन और अन्य आर्टिकल लेखन मे सुधार कर सके। लाभार्थी युवाओं को इस प्रतियोगिता के जरिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा Content Writing Competition का लाभ ले सके|

Bihar Content Writing Competition

आपको वता दें कि बिहार सामग्री लेखन प्रतियोगिता मे जीतने वाले लाभार्थी को 2500 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक का पुरस्कार दिया जाता है| पुरस्कार राशि आवेदक के बैंक खाते मे सीधे जमा की जाती है|

बिहार सामग्री लेखन प्रतियोगिता के वारे मे

आर्टीकल का नामBihar Content Writing Competition
किसके दवारा शुरू की गई  बिहार सरकार दवारा
किसके लिएराज्य के युवा नागरिको के लिए 
मदद पहुंचाई जाएगी

पुरस्कार राशि 

पुरस्कार प्रदान करके  

2500 से 100,000/- रूपए 

आवेदन मोड  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट tourism.bihar.gov.in

बिहार लेखन प्रतियोगिता का उद्देश्य 

राज्य के जो युवा लेखन प्रतियोगिता मे भाग लेना चाहते हैं तो उन्हे Short या Long Writing के जरिए Winner के तोर पर आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते मे जमा करना है, ताकि उनकी आर्थिक परेशानी को दूर किया जा सके|

Bihar Content Writing Competition के लिए पुरस्कार राशि 

बिहार लेखन प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार जीतने वाले व्यकित को 01 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| इस प्रतियोगिता मे जीतने वाले युवाओं को कौन-कौन से पुरस्कार मिलेंगे, जिनका विवरण इस प्रकार से है – 

विजेता

लेखन – हिन्दी या अंग्रेजी (Short / Long)

प्रथम विजेता100,000/- रूपए
द्वितीय विजेता75,000/- रूपए
तृतीय विजेता50,000/- रूपए
सांत्वना पुरस्कार2500/- रूपए

बिहार सामग्री लेखन प्रतियोगिता के लिए भाषा का चयन 

जो लाभार्थी इस प्रतियोगिता मे भाग लेना चाहते हैं, तो वे हिन्दी या अंग्रेजी मे से किसी 01 विषय का चुनाव कर सकते हैं और उस विषय पर राइटिंग कर सकते हैं।

Content Writing Competition के लिए श्रेणियां

बिहार पर्यटन विभाग ने 02 श्रेणियां सुनिश्चित की हैं, ये श्रेणियां हैं –

  • Short Writing
  • Long Writing 

आवेदक इन श्रेणियों मे से किसी एक श्रेणी का चुनाव कर सकता है और प्रतियोगिता मे भाग लेकर आर्थिक राशि पाने का हकदार बन सकता है|

बिहार लेखन प्रतियोगिता की Subjects List

बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने राज्य के युवाओं के लिए अलग-अलग विषयों की सूची प्रदान की है जिसमे से कुल 158 विषय को कवर किया गया है| जिनमे से प्रदेश के अलग-अलग जिले में प्रसिद्द 158 स्थानो की Subject List PDF फॉर्मेट में दी गई है। इस PDF को आवेदक को डाउनलोड करना होगा| इस PDF को आप यहाँ से Download कर सकते हैं।

Bihar Content Writing Competition – Important Dates

आवेदन करने की आरंभ तिथि25 नवम्वर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि14 दिसमवर 2023

 

बिहार लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन हेतु Important Documents

  • आधार कार्ड 
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो 
  • मोबाइल नम्वर 
  • ईमेल आईडी 

Content Writing Competition के लिए पात्रता | Eligibility

  • आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • जिन लाभार्थियों को लिखने का शौक है वे सभी इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हैं|
  • लाभार्थी की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

Bihar Content Writing Competition के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

  • प्रतिभागियों को अपना नाम, ईमेल पता, टेलीफोन नंबर और डाक पता साझा करना होगा।
  • एक ही प्रतिभागी की एकाधिक प्रविष्टियाँ स्वीकार की जाएंगी लेकिन 10 प्रविष्टियों से अधिक नहीं (छोटी श्रेणी की सामग्री के लिए 5 और लंबी श्रेणी की सामग्री के लिए 5)। लघु सामग्री 100-200 शब्दों तक होगी और लंबी सामग्री 400-500 शब्दों तक होगी। प्रतिभागी लघु सामग्री लेखन, लंबी सामग्री लेखन या दोनों में भाग ले सकते हैं। यदि कोई प्रतिभागी 10 से अधिक प्रविष्टियाँ (छोटी
  • श्रेणी की सामग्री के लिए 5 और लंबी श्रेणी की सामग्री के लिए 5) जमा करता है तो उसकी सभी प्रविष्टियाँ रद्द कर दी जाएंगी।
  • लाभार्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे किसी भी श्रेणी में एक ही विषय की एकाधिक प्रविष्टियाँ जमा न करें, इससे उसे प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • यदि प्रतिभागी कई स्थानों के लिए सामग्री भेज रहे हैं तो वे अपनी प्रविष्टियाँ हिंदी, अंग्रेजी या दोनों भाषाओं में जमा कर सकते हैं।
  • अंग्रेजी और हिंदी दोनों खंडों से अलग-अलग विजेता का चयन किया जाएगा।
  • सभी विजेताओं को पर्यटन विभाग, सरकार से एक प्रशंसा प्रमाण पत्र मिलेगा। 
  • विजेताओं को टेलीफोन, या उनकी प्रविष्टि जमा करने के साथ प्रदान किए गए ईमेल पते के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  • पुरस्कार राशि चेक/आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।
    सभी प्रविष्टियाँ www.tourism.bihar.gov.in पर जमा की जानी चाहिए।
  • अपूर्ण प्रोफ़ाइल जानकारी वाली प्रविष्टियाँ अस्वीकार कर दी जाएंगी।
  • पर्यटन विभाग, बिहार सरकार को प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत सामग्री का उपयोग/मुद्रण/प्रदर्शन करने का अधिकार होगा।
  • प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियाँ केवल बिहार पर्यटन वेबसाइट पर उपलब्ध Google फॉर्म के माध्यम से PDF प्रारूप में जमा करेंगे।
  • प्रतिभागी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समय-समय पर सभी नियमों और विनियमों का पालन करना होगा।
  • प्रतियोगिता विजेताओं के मूल्यांकन पर विभाग का निर्णय अंतिम होगा।
  • विभाग उन प्रविष्टियों के लिए कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेगा जो खो गई हैं, देर से, या अधूरी हैं, या अपलोडिंग, इंटरनेट या नियंत्रण से परे किसी अन्य त्रुटि के कारण प्रसारित नहीं हुई हैं।
  • अप्रत्याशित परिस्थितियों की स्थिति में, आयोजक किसी भी समय प्रतियोगिता में संशोधन करने या वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं, साथ ही विभाग बिना किसी विशेष कारण के किसी भी प्रविष्टि को अयोग्य घोषित करने या रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
  • सामग्री मूल होनी चाहिए और भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। जो कोई भी दूसरों के कॉपीराइट का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसे प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • पर्यटन विभाग प्रतिभागियों द्वारा किए गए कॉपीराइट उल्लंघन या बौद्धिक संपदा के उल्लंघन के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है।
  • सामग्री हस्तलिखित या टाइप की जा सकती है लेकिन इसे केवल पीडीएफ प्रारूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
  • हिंदी और अंग्रेजी भाषा के लिए विषय समान हैं।
  • एक बार प्रविष्टियाँ जमा हो जाने के बाद इसे वापस नहीं लिया जा सकेगा|

Bihar Content Writing Competition के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको What’s New के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा जिसमें आपको सबसे नीचे Register के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा। इस फार्म मे आपको अपने लेखन की PDF के साथ साथ अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा|
  • जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करोगे तो आपके दवारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लेखन प्रतियोगिता के लिए सफलतापूर्ण रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|

बिहार लेखन प्रतियोगिता – Winner List

बिहार सरकार द्वारा लेखन प्रतियोगिता के रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे| आवेदक इस सवंध मे अधिक जानकारी आधिकारिक वेवसाइट से प्राप्त कर सकते हैं| 

विजेताविजेता सूची (Winner List)
प्रथम विजेताComing Soon
द्वितीय विजेताComing Soon
तृतीय विजेताComing Soon
सांत्वना पुरस्कारComing Soon

 

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|