बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना | अनुदान राशि 10 लाख रुपए | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना | अनुदान राशि 10 लाख रुपए | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | बिहार सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए राज्य के पशुपालको को देसी गाय पालने के लिए सरकार दवारा अनुदान दिया जाता है, ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके| कैसे मिलेगा Desi Gaupalan Protsahan Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना

BIHAR DESI GAUPALAN PROTSAHAN YOJANA

बिहार सरकार ने राज्य के पशुपालको और बेरोजगार युवाओं के लिए देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत किसान, पशुपालक या बेरोजगार युवाओं को देसी गाय पालने के लिए राज्य सरकार दवारा 75% तक का अनुदान दिया जाता है| आपको वता दें कि लाभार्थियों को देसी गाय पालने पर अधिकतम 10 लाख रुपए तक का अनुदान मिलेगा| लाभार्थियों को दी जाने वाली अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते मे प्रदान की जाएगी| लाभार्थी को सरकार द्वारा जो भी धनराशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी वह गाय की संख्या पर निर्भर करेगी। Desi Gaupalan Protsahan Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

About of the Desi Gaupalan Protsahan Yojana

योजना का नामदेशी गौपालन प्रोत्साहन योजना
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
विभागपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतादेसी गाय खरीदने के लिए अनुदान प्रदान करना
अनुदान राशि10 लाख रुपए (अधिकतम)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटdairy.bihar.gov.in

बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य देसी गाय पालने के लिए राज्य सरकार दवारा अनुदान राशि प्रदान करना है|

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन हेतु – Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि01 अगस्त 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि01 सितंवर 2023

बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के लिए मिलने वाला अनुदान

योजना के जरिए जाति के हर वर्ग के लोगों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता अलग-अलग हो सकती है। आवेदक द्वारा जितनी गाय का पालन किया जाता है उसे उस हिसाव से अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –

  1. अधिकतम 4 देसी गाय खरीदने पर मिलने वाली अनुदान राशि
गायों की संख्या लागत मूल्य SC/ST/OBC वर्ग के लिएअनुदान राशि अन्य सभी वर्ग के लिए अनुदान राशि
2 देसी गाय/हिफर2,42,0001,81,500 (75%)1,21,000 (50%)
4 देसी गाय/हिफर5,20,0003,90,000 (75%)2,60,000 (50%)
  1. अधिकतम 20 देसी गाय खरीदने पर मिलने वाली अनुदान राशि
गायों की संख्या लागत मूल्य सभी वर्ग के लिए अनुदान राशि
15 देसी गाय/ हिफर20,20,0008,08,000 (40%)
20 देसी गाय/ हिफर26,70,00010,68,000 (40%)

02 या 04 देसी गाय खरीदने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के लिए सरकार 75% का अनुदान प्रदान करेगी और अन्य सभी वर्गों के लिए 50% का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह 15 या 20 देसी गाय पालने वाले को राज्य सरकार द्वारा 40% का अनुदान प्रदान किया जाएगा| ये अनुदान सभी वर्गों के लिए देय होगा|

Desi Gaupalan Protsahan Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • बेरोजगार, किसान व पशुपालक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • 15 से 20 गायों की मिनी डेयरी स्थापित करने के लिए आवेदक के पास दुग्ध उत्पादन समिति का सदस्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • डिफॉल्टर न होने का घोषणा पत्र
  • परियोजना लागत की प्रति
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइलनंबर

बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के लाभ

  • देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना का लाभ बिहार राज्य के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए लाभार्थियों को अधिकतम 75% तक का अनुदान यानी कि 10 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी|
  • सब्सिडीकी राशि आवेदक के बैंक खाते मे भेजी जाएगी|
  • आवेदक को अधिकतम 4 देसी गाय पालने पर 75% का अनुदान और अन्य वर्ग के लिए 50% का अनुदान दिया जाएगा|
  • अगर लाभार्थी 15 से 20 गाय पालता है तो सरकार दवारा उसे 40% का अनुदान दिया जाएगा|
  • Desi Gaupalan Protsahan Yojana से किसानों एवं पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी और दूसरा बेरोजगार लोगों को रोजगार आसानी से मिल सकेगा।
  • इसके साथ ही दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।
  • ये योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी|
  • जो लाभार्थी रोजगार की तलाश मे हैं वे इस योजना का लाभ पाकर अपनी आमदनी मे सुधार लाएंगे|
  • इस योजना के लिए आवेदन 01 सितंवर 2023 तक किए जा सकेंगे|

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना की मुख्य विशेषताएं

  • देसी गाय खरीदने पर आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • राज्य के नागरिको को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

How to Registration for the Desi Gaupalan Protsahan Yojana

NOTE – योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदक नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकता है|

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको “Desi Gaupalan Protsahan Yojana” के लिंक पे किलक करना है|
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा|
  • आपको इस फार्म मे पुछी गई सारी जानकारी ध्यान से भरनी है उसके बाद आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Startup Yojana के लिए अधिक जानकारी के लिए —  यहाँ किलक करें

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana – Helpline Number

  • 0612-2202556

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|