Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन फार्म

Bihar Laghu Udyami Yojana : बिहार सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों की आर्थिक सिथति मे सुधार लाने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना को शुरू किया है | इस योजना के जरिए पात्र लाभार्थियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हे योजना का लाभ समय पे मिल सके | कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा|

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

Laghu Udyami Yojana 2024

बिहार सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवारों को रोजगार से जोड़ने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत की है | इस योजना के माध्यम से प्रदेश के कुल 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारो को 2 – 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रदान की जाएगी | लाभार्थियों को मिलने वाली ये सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर की जाएगी | जब राशि आवेदक के बैंक खाते मे आ जाएगी तो वे इसका उपयोग व्यवसाय को शुरू करने के लिए कर सकेंगे | आपको वत दें कि Bihar Laghu Udyami Yojana को पूरे राज्य मे शुरू किया जा रहा है ताकि प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को रोजगार के लिए मदद मिल सके |

About of Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana

योजना का नामलघु उद्यमी योजना
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायतालघु व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना 
आर्थिक सहायता राशि2 लाख रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://udyami.bihar.gov.in/

बिहार लघु उद्यमी योजना का उद्देश्य 

राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को रोजगार से जोड़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि उन्हे अपने व्यवसाय को आगे वढाने मे मदद मिल सके और उनकी आमदनी मे सुधार हो सके |

योजना के लिए आर्थिक सहायता 03 किस्तों मे मिलेगी 

बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए पात्र लाभार्थियों को जो 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी वे उन्हे 03 किस्तों मे मिलेगी | जिसका विवरण इस प्रकार से है –

पहली किस्त कुल 25% राशि
दूसरी किस्त कुल 50% राशि
तीसरी किस्त कुल 25% राशि

बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए चयन प्रक्रिया 

Bihar Laghu Udyami Yojana के लिए लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा| इस योजना के लिए केवल वे लाभार्थी ही आवेदन कर सकेंगे जिनकी मासिक आय ₹6000 से कम है या वे वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं |

Bihar Laghu Udyami Yojana

Laghu Udyami Yojana के लिए श्रेणी वार सहायता 

बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ राज्य के जिन परिवारों को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, उनमे से अनुसूचित जाति, जनजाति, समान्य , पिछड़ा वर्ग शामिल हैं | इन परिवारों की संख्या नीचे दी गई है | जिसके आधार पर ही इन परिवारों को आर्थिक राशि प्रदान की जाएगी |

श्रेणी परिवार 
समान्य वर्ग 10,85,913
पिछड़ा वर्ग 24,77,970
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 33,19,509
अनुसूचित जाति 23,49,111
अनुसूचित जनजाति 2,00,809

बिहार लघु उद्यमी योजना मे शामिल उद्योग

Laghu Udyami Yojana के लिए जिन पात्र परिवारों को व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी उन उद्योगों की संख्या है 62 जिनका विवरण इस प्रकार से है –

उद्योगों के प्रकार 

उद्योग

निर्माण उद्योग
  • सीमेट की जाली,
  • दरवाजा व खिड़की
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान 
खाघ प्रसंस्करण
  • आटा,
  • सत्तू एंव बेसन उत्पादन.
  • मसाला,
  • नमकीन,
  • जैम / जैली,
  • सॉस,
  • नूडल्स,
  • पापड़ व बढ़ी,
  • आचार,
  • मुरब्बा,
  • फलों का जूस और
  • मिठाई उत्पादन 
लकड़ी फर्नीचर उद्योग
  • बढईगिरी,
  • बांस के सामान,
  • फर्नीचर के सामान,
  • नाव निर्माण और
  • लकड़ी निर्माण 
दैनिक उपभोक्ता सामग्री
  • डिटर्जेन्ट पाऊडर,
  • साबुन व शैम्पू,
  • बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई और
  • मोमबत्ती उत्पादन
ग्रामीण इंजीनियरिग
  • कृषि यंत्र निर्माण,
  • गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई,
  • मधुमक्खी का बक्सा,
  • आभूषण वर्कशॉप,
  • स्टील का बॉक्स,
  • स्टील का अलमीरा,
  • हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण
सेवा उद्योग
  • सैलून,
  • ब्यूटी पार्लर,
  • ढाबा 
  • रेस्टोरेंट
  • होटल
  • फूड ऑन व्हीकल्स
विविध उत्पादन
  • सोना / चांदी जेवर निर्माण,
    केला रेशा निर्माण,
  • फूल की माला
  • सजावटी माला का निर्माण
हस्तशिल्प
  • पीतल / ब्रास नक्कासी,
  • काष्ठ कला आधारित उद्योग,
  • पत्थर की मूर्ति निर्माण,
  • जूट आधारित क्राफ्ट,
  • चूड़िया निर्माण,
  • गुड़िया एंव खिलौना निर्माण,
  • टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण और
  • कुम्हार
टेक्सटाईल एंव होजियरी उद्योग
  • रेडीमेड वस्त्र,
  • कसीदाकारी,
  • बेडशीट,
  • तकिया कवर निर्माण,
  • मच्छरदानी,
  • मछली पकड़ने का जाल निर्माण,
चमड़ा एंव संबंधित उत्पाद
  • चमड़े की जैकट,
  • चमड़े के जूते,
  • चमड़े के बैग,
  • बेल्ट,
  • वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण,
  • चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स या आईटी आधारित उद्योग
  • फैन असेंबलिंग,
  • स्टेबलाइज़र,
  • इन्वर्टर,
  • UPS
  • सीवीटी असेंबलिंग,
  • आईटी बिजनेस सेंटर
मरम्मत एवं रखरखाव
  • मोबाइल एवं चार्जर रिपेयरिंग,
  • ऑटो गेराज,
  • AC मरम्मत,
  • 2 पहिया मरम्मत,
  • टायर रीट्रेडिंग,
  • डीजल इंजन और पंप मरम्मत,
  • मोटर बाइंडिंग

Mukhyamantri Laghu Udyami Scheme के लिए पात्रता 

  • आवेदक को बिहार राज्य का सथायी निवासी होना चाहिए |
  • गरीब वर्ग के परिवार योजना का लाभ ले सकेंगे |

लघु उद्यमी स्कीम के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • स्थायी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो 
  • मोबाइल नंबर 

Bihar Laghu Udyami Yojana के लाभ 

  • बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत बिहार सरकार दवारा की गई है |
  • इस योजना के जरिए राज्य के गरीब परिवारों को व्यवसाय शुरू करने के लिए 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
  • ये सहायता राशि आवेदक के बैंक अकाउंट मे स्थानातरित की जाएगी |
  • इस राशि के उपयोग से आवेदक 62 उद्योगों मे से अपनी पसंद का कोई भी व्यवसाय कर सकेंगे |
  • Laghu Udyami Yojana का लाभ राज्य के कुल 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारो को मिलेगा |
  • इस योजना से राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी आएगी |
  • युवाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • बिहार लघु उद्यमी योजना युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी |
  • इस योजना से पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर बनाया जाएगा |

Laghu Udyami Yojana Online Registration

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा | 
  • उसके बाद आपको Laghu Udyami Yojana के लिंक की खोज करनी है |
  • अब आपक सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • आपको ये फार्म ध्यान से भरना है और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं |
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है |

Bihar Laghu Udyami Scheme Application Form 

  • सवसे पहले आपको बिहार उद्योग विभाग कार्यालय मे जाना है |
  • फिर आपको वहाँ से Laghu Udyami Yojana का आवेदन फार्म प्राप्त करना है |
  • उसके बाद आपको इस फार्म को भरना है |
  • फिर आपको इस फार्म मे मांगे गए दस्तावेज अटैच करने हैं |
  • उसके बाद आपको ये फार्म वहाँ पे जमा करवा देना है जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था |

Laghu Udyami Scheme Helpline Number

जो आवेदक बिहार लघु उद्यमी योजना के सबंध मे विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं उनके लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए गए हैं ये नंबर हैं –

  • कॉल सेंटर नंबर: 1800 345 6214

Bihar Nagrik Seva Portal

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|