Dhanwantari Medical Store Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से नागरिकों को इस स्टोर के जरिये सस्ती दवाएं प्रदान की जाती है, ताकि गरीब व्यकित भी दवाओं के जरिये अपने और अपने परिवार का ख्याल रख सकेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के बारे मे|
Chhattisgarh Dhanwantari Generic Medical Store Yojana
छत्तीसगढ़ सरकार दवारा राज्य के नागरिको को सस्ती दरो पर दवाइयाँ प्रदान करने के लिए धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत राज्य के नागरिको तक इस सुविधा को पहुचाने के लिए हर हिस्से मे जेनेरिक मेडिकल स्टोर को खोला गया है| जहाँ पर नागरिको को हर किस्म की दवाइयाँ कम दामो मे प्रदान की जाती है| ताकि कोरोना महामारी के चलते महगाई वढ्ने से लोग आसनी से दवाइयों की खरीद कर सकेंगे| इन स्टोर से खरीदी गई दवाओं पर आवेदक को 50% से 71% तक की छूट मिलेगी|
CG धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का अवलोकन
योजना का नाम | Dhanwantari Medical Store Yojana |
किसके दवारा शुरू की गई | छत्तीसगढ सरकार दवारा |
विभाग | शहरी प्रशासन और विकास विभाग |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | दवाओं की खरीद पर 50% से 71% तक की छूट प्रदान करना |
लक्ष्य | राज्य के नागरिको के स्वास्थ्य का ध्यान रखना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://dprcg.gov.in |
योजना के तहत खोले जाने वाले मेडिकल स्टोर
Dhanwantari Generic Medical Store Yojana छत्तीसगढ के नागरिको के हितो को ध्यान मे रखकर शुरू की गई है। जिसके तहत राज्य के 169 नगरीय निकायों में करीब 188 मेडिकल स्टोर खोले गए हैं| इन मेडिकल स्टोर पर 251 तरह की जेनेरिक दवाएं और 27 सर्जिकल उत्पाद शामिल होंगे। इसके अलावा, इन दुकानों में वन विभाग के हर्बल उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन और बेबी फ़ूड आदि की भी बिक्री की जाएगी।
धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की आवश्यकता
स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती लागत दुनिया भर में एक प्रमुख मुद्दा बन गया है। जिसके चलते स्वास्थ्य देखभाल के खर्च से अक्सर लोग कर्ज में डूब जाते हैं। इन्ही सम्स्याओ को देखते हुए राज्य सरकार ने दवाओं की कीमत में कुछ राहत दी है| जिससे लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा और नागरिकों को सस्ती दवाइयाँ अपने इलाके मे ही प्रदान की जा सकेगी| इस सुविधा से राज्य के गरीव वर्ग के नागरिक आसनी से इन मेडिकल स्टोरो से दवाइयों की खरीद कर सकेंगे, जो उनकी स्वास्थ्य सवंधित आवश्यकताओं को पूरा करने मे मदद करेंगी|
धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का क्रियान्वयन
छत्तीसगढ़ सरकार के शहरी प्रशासन और विकास विभाग दवारा धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का क्रियान्वयन किया गया है| जिसकी देखरेख मे ही योजना की निगरानी की जाएगी|
योजना का बजट
राज्य के नागरिकों को उचित मूल्य पर जेनेरिक दवाईयां एवं सर्जिकल सामान उपलब्ध कराने के लिये धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना की गई है। जिसके तहत अबतक 17 करोड़ 92 लाख बाजार मूल्य की दवाईयों पर 10 करोड़ रूपये की छूट देते हुए 5 लाख 92 हजार नागरिकों को लाभान्वित किया गया है।
मुख्यमंत्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए उन्हे दवाइयाँ कम दामो मे प्रदान करना है|
धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के लिए पात्रता
- छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी
- सभी वर्ग के नागरिक
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्वर
Dhanwantari Medical Store Yojana के लाभ
- छत्तीसगढ़ सरकार दवारा राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना चलाई जा रही है|
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक नागरिक तक स्वाथ्य सुविधा प्रदान की जाएगी|
- उसके लिए राज्य मे धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोले गए हैं|
- इन स्टोर मे लाभार्थीयों को सस्ती दरो पर दवाइयाँ प्रदान की जाती है|
- लाभार्थी को 50% से 71% तक की छूट दवाइयाँ खरीदने पर मिलेगी|
- इन मेडिकल स्टोर पर 251 तरह की जेनेरिक दवाएं और 27 सर्जिकल उत्पाद शामिल होंगे।
- इन दुकानों में वन विभाग के हर्बल उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन और बेबी फ़ूड जैसे प्रोडेक्ट भी उपलव्ध होंगे|
- इस योजना से गरीव से गरीव व्यकित भी अपने और परिवार के लिए दवाइयाँ ले सकेगा|
- अब लाभार्थी को दवाइयों की खरीद के लिए शहर नही जाना पडेगा|
- जहाँ पर धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर होगा, वही पर ही लोग दवाइयों की खरीद कर सकेंगे|
धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की मुख्य विशेषताएँ
- राज्य के नागरिको को कम दामो मे दवाइयाँ प्रदान करना
- लोगो के स्वास्थ्य का ध्यान रखना
- पात्र लाभार्थीयों को आत्म –निर्भर व सशक्त वनाना|
- महगाई के चलते जो लोग दवाइयों की खरीद नही कर पाते उन लोगो के लिए ये योजना काफी कारगर सावित होगी|
Dhanwantari Medical Store Yojana Registration
- इस योजना के लिए लाभार्थी को आवेदन करने की आवश्यकता नही होगी|
- आवेदक को इस वात का ध्यान रखना होगा, की योजना के अंतर्गत धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर कहाँ पे है|
- अगर ये स्टोर आपके शहर मे है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगे|
धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की जांच कैसे करे
- धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर की जांच करने के लिए पात्र लाभार्थी Google मे जाना होगा|
- अब आपको Google मे जाकर धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर टाइप करके एण्टर करना है|
- उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आएगी| जिसमे आप Google Map के जरिये ये देख सकोगे कि, कहाँ पे धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर हैं|
- इस तरह आप धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर की जांच कर सकोगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|