रानी दुर्गावती योजना होगी शुरू | आर्थिक सहायता मिलेगी 150000 रुपये | How to Apply

रानी दुर्गावती योजना होगी शुरू | आर्थिक सहायता मिलेगी 150000 रुपये | How to Apply | प्यारे दोस्तों छत्तीसगढ़ सरकार ने हमेशा से ही नागरिको के लिए वेहतर और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है| जिसके जरिए उनकी सिथति को वेहतर वनाया गया है| 

तो ऐसे मे आज हम आपको “रानी दुर्गावती योजना” के वारे मे वता रहे हैं| इस योजना के जरिए राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर उन्हे आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हे आर्थिक रूप से सक्षम वनाया जा सके| इस योजना का लाभ लाभार्थियों को किस तरह से मिलेगा, तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा|

Chhattisgarh Rani Durgavati Yojana

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है| ऐसे मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने कहा है कि अगर हम विधानसभा चुनाव जीतते हैं तो राज्य के BPL वर्ग के परिवारों के लिए Chhattisgarh Rani Durgavati Yojana शुरू करेंगे| इस योजना के जरिए प्रदेश के BPL वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 150000 रुपये की आर्थिक सहायता उनके व्यस्क होने पर प्रदान की जाएगी| लाभार्थियों को दी जाने वाली ये सहायता राशि उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| इस राशि का उपयोग कर लाभार्थीयों को अपने आर्थिक खर्चों को पूरा करने मे मदद मिलेगी|

रानी दुर्गावती योजना

Chhattisgarh Rani Durgavati Yojana के वारे मे

योजना का नामरानी दुर्गावती योजना
किसके दवारा घोषणा की गई  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी दवारा
किसके लिएराज्य के BPL वर्ग की बालिकाओं के लिए 
मदद पहुंचाई जाएगी

सहायता राशि 

आर्थिक सहायता प्रदान करके 

150000 रूपए 

आवेदन मोड  ऑनलाइन / ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट जल्द शुरू की जाएगी

 

रानी दुर्गावती योजना का उद्देश्य 

राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर उन्हे आर्थिक राशि प्रदान करना है, ताकि वे आसानी से अपने आर्थिक खर्चों का निर्वाह कर सकें|

रानी दुर्गावती योजना

छत्तीसगढ रानी दुर्गावती योजना के लाभ | Benefits

  • राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद Rani Durgavati Yojana लागु करेंगे|
  • इस योजना के माध्यम से अगर BPL वर्ग के परिवार मे बालिका जन्म लेती है तो उनके वयस्क होने पर 150000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|
  • लाभार्थियों को मिलने वाली ये सहायता राशि उनके बैंक अकाउंट मे भेजी जाएगी|
  • इस राशि का उपयोग आवेदक अपने शिक्षा , कोर्स या अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकेंगे|
  • Rani Durgavati Yojana से BPL वर्ग की बालिकाओं को आगे वढने मे प्रेरणा मिलेगी|
  • इस योजना से लाभार्थियों की आर्थिक दशा वेहतर वनेगी|
  • पूरे राज्य मे रानी दुर्गावती योजना को चलाया जाएगा, ताकि पात्रता के आधार पर योजना का लाभ लाभार्थियों को मिल सके|

Chhattisgarh Rani Durgavati Yojana के लिए पात्रता | Eligibility

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • राज्य के BPL वर्ग की बालिकाएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी|

रानी दुर्गावती योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड 
  • स्थायी प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • BPL कार्ड 
  • बैंक खाता 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो 
  • मोबाइल नम्वर 

Read Also HP Startup Yojana 

Rani Durgavati Yojana – Registration

योजना की अभी घोषणा की गई है| Chhattisgarh Rani Durgavati Yojana राज्य मे तव शुरू की जाएगी जब बीजेपी पार्टी चुनाव को जीतेगी| चुनाव जितने के बाद ही योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किए जाएंगे| सफलतापूर्वक आवेदन हो जाने के बाद ही BPL वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर उन्हे योजना की राशि DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी|

Chhattisgarh Govt. Schemes

CG Rani Durgavati Yojana – Helpline Number

  • जल्द शुरू किए जाएंगे|

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|