CM Kejriwal 180 Website launch : एक क्लिक पर मिलेंगी सभी सरकारी सेवाएं

CM Kejriwal 180 Website launch : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ प्रादन करने के लिए 180 वेबसाइट को लॉन्च किया है| जिसके जरिए नागरिको को सरकारी सेवाओं की जानकारी मात्र एक किलक के जरिए उपलवध हो जाएगी| कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ और सरकारी सेवाओं का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकेगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा|

CM Kejriwal 180 Website launch

CM KEJRIWAL 180 NEW WEBSITE LAUNCH

दिल्ली के नागरिको के कल्याण के लिए अरविन्द केजरीवाल जी ने 180 नई वेबसाइट को लॉन्च किया है| इन वेबसाइट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर जोर दिया गया है। इन वेबसाइट्स को दिल्ली सरकार के एक पोर्टल में एकीकृत किया गया है, ताकि नागरिको को सभी सेवाओं का लाभ एक जगह मिल सके| 180 वेबसाइट के लॉन्च होने से अब नागरिको को अलग-अलग पोर्टल पर जाने कि जरूरत नही पडेगी| आपको वता दें कि इसकी खास बात यह है कि मोबाइल और टैब के जरिये भी सारी जानकारियां आसानी से हासिल की जा सकेंगी।

About of 180 New Website

आर्टीकल का नामकेजरीवाल 180 वेबसाइट
किसके दवारा शुरू की गईदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी दवारा  
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतासरकारी सेवाओं की जानकारी लेने के लिए एक साइट का उपयोग करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटdelhi.gov.in

CM Kejriwal 180 Website launch

CM केजरीवाल 180 वेबसाइट को लॉन्च करने का उद्देश्य

सभी वेबसाइट को दिल्ली सरकार के एक पोर्टल में एकीकृत किया गया है ताकि उपयोगकर्ता को सरकारी सेवाओ का लाभ व जानकारी एक किलक के जरिए एक स्थान पर ही मिल सके|

180 वेबसाइट के लॉन्च होने अब वेबसाइट क्रैश नहीं होगा

दिल्ली सरकार की मौजूदा वेबसाइट जो 2008 में लॉन्च की गई थी, वह पुरानी तकनीक पर आधारित थी। इससे सर्वर खराब होने पर इसे दुरुस्त करने में भी बार-बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने 180 नई वेबसाइट को लॉन्च किया है| ये नई वेबसाइट क्लाउड पर आधारित है। इसमे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किए जाने से जगह की कमी या वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से क्रैश होने का खतरा भी नहीं रहेगा और नागरिक विना किसी परेशानी के सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|

दिल्ली 180 नई वेबसाइट का संचालन

आईटी विभाग ने नई तकनीक और मानकों का उपयोग कर दिल्ली सरकार की नई वेबसाइट को डिजाइन किया है। इसे विकसित कर संचालन के लिए एक एजेंसी को नियुक्त किया गया है।

180 नई वेबसाइट के फिचर्स

  • वेबसाइट में एक झलक में नोटिफिकेशन का पता चलेगा। 
  • अलग-अलग न्यूज और अपडेट मिलेगा।
  • नई वेबसाइट में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
  • मेन्यू को हर डिपार्टमेंट के हिसाब से क्लासिफाई किया गया ताकि लोगों को जानकारी आसान तरीके से मिल सके। 
  • टॉप में राइट साइड पर सर्च ऑप्टिमाइजेशन दिया गया है। जिसमें आप कई डिपार्टमेंट की साइट को टाइप करके ढ़ूंढ़ पाएंगे।
  • इन वेबसाइट को कंप्यूटर के साथ मोबाइल में असानी से इस्तेमाल किया जा सके उसे ध्यान में रखते हुए इस तैयार किया गया है। 
  • जिन विभागों की वेबसाइट लॉन्च की गई हैं, उनमें परिवहन और लोक निर्माण विभाग भी शामिल है। 
  • इन वेबसाइट्स पर सर्वर क्रैश होने की समस्या नहीं होगी।
  • इन वेबसाइटों में नवीनतम तकनीक, पर्याप्त बैंडविड्थ और जगह है।
  • 50 विभागो के सवंध मे सारी जानकारी मात्र एक किलक के जरिए मिलेगी|
  • वेबसाइट पर अचानक ट्रैफिक बढ़ने से सर्वर स्लो नही होगा|

Pariksha Pe Charcha

CM Kejriwal 180 Website Registration

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेवसाइट प जाना है| 
  • अब आपको उस विभाग का चयन करना है, जिसके अंतर्गत आप लाभ प्राप्त करना चाहते हैं|
  • जैसे ही आप दिए गए विभाग का चयन करेंगे, तो आपके सामने सवंधित जानकारी आ जाएगी|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप विना किसी परेशानी के सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|

180 Website – Helpline Number

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|