बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना | उद्देश्य | जरुरी दस्तावेज | पात्रता | लाभ | डाउनलोड फार्म | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | हेल्पलाइन नंबर
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना | Bihar Student Credit Card scheme
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार राज्य में उच्च शिक्षा स्तर को बढ़ाना चाहती है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार 4 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करेगी। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं। इस योजना के तहत गरीब छात्रों को बैंक से आगे की पढ़ाई के लिए लोन दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए एक दर्जन से ज्यादा बैंकों के साथ समझौता भी कर लिया है। इस योजना के तहत सरकार ने साल 2021 तक राज्य भर के विद्यार्थियों को इस स्कीम के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य | The main objective of the Bihar Student Credit Card Scheme
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार के छात्रों को शिक्षा ऋण प्रदान करना है, जिससे छात्रों को आगे की पढाई पूरी करने में मदद मिलेगी और आर्थिक सहायता मिलने से उनका भविष्य भी उजागर होगा।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जरुरी दस्तावेज | Important documents for Bihar Student Credit Card Scheme
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Xth और XIIth सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- स्वीकृत पाठ्यक्रम संरचना
- पिछले दो साल का आयकर रिटर्न
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अंतिम 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- स्थायी प्रमाण पत्र
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- टैक्स ई-रिटर्न
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Bihar Student Credit Card Scheme
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- ये योजना बिहार के छात्रों के लिए चलाई गई है।
- आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- बैंकों के मूल्यांकन के लिए इस योजना पर 50% अंक निर्धारित किए जाएगें।
- जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर छात्रों का आधार कार्ड भी वनाया जाएगा।
- इस योजना के तहत शिक्षा विभाग के साथ बैंकों का भी करार होगा।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ । Benefits of Bihar Student Credit Card Scheme
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को 4 लाख रुपये तक का ऋण सरकार दवारा दिया जाएगा।
- इस योजना का फायदा 10 वीं/ 12 वीं पास/ डिप्लोमा होल्डर उठाएगें।
- उन छात्रों को इस योजना का लाभ पहुंचेगा जो आगे पढाई करना चाहते हैं।
- आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्रों के लिए ये योजना काफी फायदेमंद है।
- सन 2021 तक इस योजना का फायदा राज्य के हर गरीव वर्ग को पहुंचेगा।
- इस योजना के तहत वर्ष 2018 -19 में 50000/ वर्ष 2019 -20 में 75000 एवं वर्ष 2020 -21 में 100000 अनुमानित विधार्थियों को इस योजना का लाभ पहुंचाने का प्रावधान रखा गया है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए फार्म/ दिशा-निर्देश/ योग्य पाठ्यक्रम डाउनलोड | Form / Directions / Qualified Course Downloads for Bihar Student Credit Card Scheme
- Student Credit Card User manual download
- Student Credit Card Guidelines in Hindi
- Student Credit Card Application Form Process
- List of Eligible Courses
- Student Credit Card Blank Form
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Online Registration for Bihar Student Credit Card Scheme
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक सवसे पहले अधिकारिक वेव्साइट पे जाए।
- अब आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां किल्क करें
- यहां आपको सारी Name/ E-mail ID of the applicant/ Aadhar No./ Mobile No. Of the applicant भरने के बाद आप send OTP वटन पे किल्क करें।
- यहां किल्क करने के बाद आप सबमिट वटन पे किल्क करें।
- अब रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको दोवारा लोगिन सेक्शन में जाना है। यहां आपको User name/ password/ Enter capcha code भरने के बाद login वटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करने के बाद आपको आव्श्यक विवरण देने के बाद आप सबमिट वटन पे किल्क करें।
- जैसे ही आप यहां किल्क करेंगे तो आपका बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।
छात्र क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर | Student Credit Card Helpline Number
- अगर आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन फार्म भरने में कोई दिक्क्त आ रही है तो आप इस नम्वर पर संपर्क कर सकते हैं। — 1800 3456 444
- ये टोल फ्री नंबर है। आप कभी भी इस नंबर पर फोन कर इस योजना के संवध में अपनी समस्या वता सकते हैं। आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।