जालंधर में क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र हुआ लॉन्च | अब बच्चों को खेलने के लिए मिलेगी खास ट्रेनिंग | How to Registration | बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने और उन्हे हर प्रकार की सुविधाएं उपलवध करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार समय समय पर योजनाओं को शुरू करती है, ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें| E-taxi Yojana
तो ऐसे मे आज हम आपको “जालंधर क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र” की जानकारी दे रहे हैं, जो निर्माण कंपनी एजीआई इंफ्रा लिमिटेड दवारा शुरू की गई है| Jalandhar Cricket Training Center के लांच होने से युवाओं को क्रिकेट के वारे विशेष कोचो दवारा जानकारी दी जाएगी, ताकि युवा क्रिकेट के माध्यम से अपना भविष्य सुरक्षित रख सकें| युवाओं को क्रिकेट खेलने के लिए क्या सुविधाएं मिलेंगी और उन्हे क्रिकेट खेलने की कौन-कौन सी टेकनीक वताई जाएगी | उसके लिए आपको य आर्टीकल अंत तक पढना होगा|
जालंधर क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र | Jalandhar Cricket Training Center
जालंधर क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत निर्माण कंपनी एजीआई इंफ्रा लिमिटेड दवारा की गई है| जालंधर में क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र के लॉन्च होने से युवाओं को क्रिकेट सीखने की कला से अवगत करवाया जाएगा| जिसके लिए युवाओं को प्रमुख कोच दवारा विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी| जालंधर मे क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र वनने से युवाओं को अब कोचिंग आसानी से मिल जाएगी| कोचिंग लेने के बाद युवा अपने देश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे| Cricket Training Center
Jalandhar Cricket Training Center के वारे मे
आर्टीकल का नाम | जालंधर क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र |
किसके दवारा शुरू कई गई | निर्माण कंपनी एजीआई इंफ्रा लिमिटेड दवारा |
किसके लिए | बच्चों व युवाओं के लिए |
मदद पहुंचाई जाएगी | क्रिकेट खेलने के लिए |
आवेदन | ऑफ़लाइन |
बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए मिलेंगी विशेष सुविधाएं
जो बच्चे अच्छे क्रिकेटर वनना चाहते हैं तो उन्हे विशेष सुविधाएं दी जाएंगी, जैसे कि –
- क्रिकेट खेलने के साथ-साथ टीम नैटिंग,
- लीडरशिप कौशल,
- मैच रीडिंग
- स्कोइंग जैसी तकनीक
बच्चों को मिलेगी विशेष कोचिंग
क्रिकेट मे रुचि रखने वाले बच्चों को अनुभवी क्रिकेट कोचों के नेतृत्व में पेशेवर कोचिंग प्रदान की जाएगी, ताकि बच्चे एक अच्छ खिलाड़ी बन सके |
फिटनेस पर देना होगा ध्यान
क्रिकेटर वनने वाले युवाओं को सवसे पहले अपना ध्यान फिटनेस पे देना होगा| क्रिकेट मे 50 ओवर , 20 ओवर और टेस्ट मैच खेले जाते हैं| ऐसे मे एक युवाओं को इस खेल को खेलने के लिए फिट रहना होगा|
क्रिकेट खेलने के लिए क्या है जरूरी
- टूर्नामेंट्स खेलें
- प्रोफेशनल टीम से जुड़ें
- एक अच्छे कोच की तलाश करें|
- डाइट का ध्यान रखेँ
- क्रिकेट खेलने के लिए अभ्यास करते रहें|
जालंधर क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र को लॉन्च करने का उद्देश्य
क्रिकेट मे रुचि रखने वाले युवाओं को क्रिकेट के वारे मे ट्रेनिग दी जाएगी, ताकि युवा देश के लिए खेलें और क्रिकेट जगत मे अपना नाम कमाएं |
Jalandhar Cricket Training Center के लाभ
- जालंधर मे क्रिकेट केंद्र लॉन्च होने से अब युवाओं को दिल्ली मे क्रिकेट कोचिंग लेने के लिए नही जाना पडेगा|
- अब युवाओं को क्रिकेट की अच्छी जानकारी मिल सकेगी|
- युवाओं को ये जानकारी भी दी जाएगी कि टॉस जितने के बाद किस पिच पे पहले बैंटिग की जाती है और कौन सी पिच पे पहले बॉलिंग की जाती है|
- क्रिकेट बॉल के साथ सीम कैसे की जाती है और सपनिर्स को टर्न कैसे मिलती है|
- बैटिंग करते हुए किस बॉल पे हित किया जाता है और किस बॉल पे डिफेंस किया जाता है| ये सारी जानकारी जालंधर क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र के जरिए युवाओं को दी जाएगी|
क्रिकेटर वनने के लिए पात्रता | Eligibility
- क्रिकेट मे रुचि रखने वाले क्रिकेटर वन सकते हैं|
- क्रिकेट खेलना शुरू करने की सही उम्र 13 साल है|
- अपने राज्य के लिए 15 व 19 वर्ष के ग्रुप में खेला जा सकता है|
क्रिकेटर वनने के लिए के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents
- आधार कार्ड
- शैक्षिक योग्यता
- क्रिकेट का अनुभव
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नमवर
जालंधर क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- सवसे पहले आवेदक को जालंधर क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र मे जाना होगा|
- उसके बाद आपको वहाँ पे क्रिकेट प्रमुख से आवेदन फार्म प्राप्त करना है|
- अब आपको ये फार्म ध्यान से भरना है और आवश्यक दस्तावेज इस फार्म के साथ अटैच कर देने हैं|
- फिर आपको ये फार्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था|
- उसके बाद आपको कोच से जुड़ना है जो आपको क्रिकेट खेलें के वारे मे सही जानकारी दे सके|
Helpline Number
- जालंधर क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र से प्राप्त किए जा सकते हैं|
आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर कर सकते हैं|