ई-कॉमर्स स्टार्टअप डीलशेयर योजना | Dealshare Rojgar Yojana | डीलशेयर रोजगार योजना | How to apply
COVID-19 के चलते वेरोजगार हुए लोगों को रोजगार दिलाने के लिए डीलशेयर रोजगार योजना को लागु करने की घोषणा की गई है। इस योजना से लाभार्थीयों को नौकरी मिलेगी। सारी जानकारी जानने और योजना का लाभ लेने के लिए आपको आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – डीलशेयर रोजगार योजना के वारे में।
Dealshare Rojgar Yojana
कोरोना वायरस के वढ रहे प्रकोप से पूरा देश इस महामारी की चपेट में आ गया है, जिससे लोगों की जिंद्गी को वचाना सरकार के लिए चुनौती भरा कार्य है, दूसरा देश की आर्थव्यवस्था विगडने से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं, जिससे इनके लिए परिवार के खर्चे को चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में उनकी इस परेशानी को देखते हुए और लोगों को रोजगार देने के लिए डीलशेयर ने रोजगार योजना को चलाने की घोषणा की है। जिसके तहत 25 बड़े शहरों में 5000 लोगों को नौकरियां दी जाएगी। जिसमें लोगों की गोदाम, डिलिवरी और तकनीकी सेगमेंट में नियुक्ति की जाएंगी और 3000 हजार भर्तियों को 03 महीने के अंदर पूरा किया जाएगा। कंपनी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। जिस वजह से उनके 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। ऐसे में कंपनी को सुचारु रुप से चलाने के लिए ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। जिस वजह से साल के अंत तक कंपनी दवारा लोगों की भर्ती करने की योजना बनाई है। जिससे लॉकडाउन में बेरोजगार हो चुके युवकों को राहत मिलेगी और उनकी आर्थिक दशा वेहतर वनेगी।
डीलशेयर रोजगार योजना के मुख्य पहलू
इस योजना से देश के बेरोजगार नागरिको को रोजगार से जोडा जाता है। जिससे उनकी दैनिक जरुरतो को पूरा किया जाता है, ताकि लाभार्थीयो को संकट की घडी के दौरान आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पडे। इस योजना के मुख्य पहलू इस प्रकार हैं –
1.कंपनी दवारा 100 शहरों में वढाया जाएगा कारोवार
युवाओं को रोजगार देने के साथ – साथ कंपनी 100 शहरों में अपना कारोवार वढाएगी। इसके लिए 400 निर्माताओं से डील की जा चुकी है और जिसे दिसंबर तक 1000 करने का लक्ष्य रखा गया है।
2. डीलशेयर रोजगार योजना से लोकल व वोकल प्रोडेक्ट को वढावा मिलेगा
इस योजना के जरिए लोकल व वोकल प्रोडेक्ट को भी वढावा दिया जाएगा। जिसकी नींव प्रधानमंत्री दवारा की जा चुकी है। इस के लिए कंपनी दवारा स्थानीय उत्पादों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकी स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। इसके अलावा कंपनी ने जल्द ही रोजाना 25 हजार ऑडर्स की डिलीवरी करने का भी लक्ष्य रखा हुआ है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।
3. घरेलू चीजों की होगी डिलीवरी
डीलशेयर दवारा घरेलू चीजों के सा-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की डिलिवरी की जाएगी। ये उत्पाद कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं। जिससे लगातार अपने करोबार को बढ़ाने और स्थानीय उत्पादकों के प्रोडक्ट्स को प्रोत्साहित किया जाएगा।
4. Beneficiaries will get good salary
डीलशेयर रोजगार योजना से लाभार्थीयों को अच्छी नौकरी मिलने के साथ उन्हें वेतन भी अच्छा मिलेगा। योजना के जरिए कंपनी दवारा घर के नजदीकी किराना स्टोर जाने वाले 25,000 से 50,000 रुपये हर महीने कमाने वाले परिवारों को अपने उपभोक्ताओं में शामिल किया जाएगा, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से जोडा जाएगा, ताकि लाभार्थीयों को कोरोना काल के समय में वित्तिय संकट का सामना न करना पडे।
डीलशेयर रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य
डीलशेयर रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल के दौरान वेरोजगार हुए लोगों को रोजगार उपलव्ध करवाना है।
Dealshare Rojgar Yojana के लिए पात्रता
- देश के स्थायी निवासी
- वेरोजगार युवा
- सभी वर्ग के लोग
डीलशेयर रोजगार योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
डीलशेयर रोजगार योजना के लाभ
- डीलशेयर रोजगार योजना का लाभ वेरोजगार युवाओं को मिलेगा।
- योजना के जरिए कंपनी दवारा लाभार्थीयों को नौकरी के साथ अच्छा वेतन मिलेगा।
- योजना से 25 वडे शहरों में 5000 लोगों को नौकरियां मिलेगी।
- 100 शहरों में कारोवार को वढाया जाएगा।
- योजना के जरिए ज्यादा से ज्यादा घरेलु चीजों की डिलीवरी की जाएगी।
- योजना से लाभार्थी का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
- कोरोना काल में देश में वढ रही वेरोजगारी खत्म होगी।
डीलशेयर रोजगार योजना के लिए कैसे करें आवेदन
- डीलशेयर रोजगार योजना से जुडने के लिए लाभार्थी को अधिकारिक वेव्साइट पे जाना है।
- अब आपको पिन कॉड एंटर करना है।
- उसके बाद अपने शहर का चुनाव करना है।
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन करना है।
- उसके बाद आप योजना में पंजीकृत हो जाएगें।
- रजिस्टड होने के बाद आप प्रोडक्ट्स की डिलिवरी कर सकते हो और योजना का लाभ उठा सकते हो।
Dealshare Rojgar Yojana महत्वपूर्ण निर्देश
Industries | Retail |
Company size | 51-200 employees |
Headquarters | Bangalore, Karnataka |
Type | Privately Held |
Founded | 2018 |
Specialties | ecommerce, deal, shopping, retail, discounts, offers, online shopping, social shopping, sharing, startup |
आशा करता हूं आपको आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।