दिल्ली की योगशाला योजना | Delhi Ki Yogshala : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म

दिल्ली की योगशाला योजना | Delhi Ki Yogshala : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म | दिल्ली के मुख्यमंत्री जी दवारा दिल्ली वासियों के स्वास्थय का ध्यान रखते हुए दिल्ली की योगशाला योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से दिल्लीवासियों को फिट और बिमारियों से दूर रखने हेतु योगा टीचर्स को इस पहल से जोड़ा गया है, जो कि दिल्ली वालों को घर-घर जाकर योग सिखायेंगे| इस पहल से नागरिको मे योग को लेकर रुचि को वढाया जाएगा और निशुल्क योगा क्लास भी प्रदान की जाएगी| योग एवं ध्यान करने से नागरिक शांत, खुश एवं स्वस्थ रह सकेंगे। कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – दिल्ली की योगशाला योजना के वारे मे|  

HP Startup Yojana 

Delhi Ki Yogshala Yojana

दिल्ली सरकार दवारा दिल्ली वासियों को निशुल्क योगा क्लास की सुविधा उपलव्ध करवाने के लिए दिल्ली की योगशाला योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये दिल्ली के नागरिको के लिए सरकार द्वारा योग एवं मेडिटेशन कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। जिससे नागरिकों को सुखी, स्वस्थ एवं बीमारी मुक्त जीवन की प्राप्ति हो सकेगी। योजना का लाभ लाभार्थीयों तक पहुचाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 400 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है जो जनवरी 2022 से योग का अभ्यास करवाएंगे । प्रशिक्षित किए गए इन शिक्षकों के माध्यम से 20,000 से अधिक नागरिकों को योग सिखाया जाएगा। जिसमे से प्रत्येक खेप में 25 या इससे अधिक नागरिको को शामिल किया जाएगा। यह अभ्यास दिल्ली वासियों के लिए निशुल्क प्रदान किया जाएगा| योगशाला योजना से नागरिको के जीवन स्तर को वेहतर वनाया जाएगा| नियमित योग एवं ध्यान करने से नागरिक स्वस्थ रह सकेंगे।

मिस्ड कॉल करके शिक्षक की प्राप्ति की जा सकेगी

शिक्षक की प्राप्ति करने के लिए दिल्ली वासियों को इस नम्वर पर मिस्ड कॉल 9013585858 पर देनी होगी। उसके बाद दिल्ली वासियों को शिक्षक की प्राप्ति हो जाएगी। योजना के अंतर्गत हफ्ते में 6 दिन योगा की क्लास को आयोजित किया जाएगा और योगा क्लास पार्क या सामुदायिक हॉल मे ली जा सकेगी।

Delhi Ki Yogshala के लिए प्ंजीकरण प्रक्रिया

दिल्ली की योगशाला योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थीयों को ऊपर दिए गए नम्वर पर मिस्ड कॉल देनी होगी उसके पश्चात पात्रा लाभार्थी दवारा आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन प्ंजीकरण किया जा सकता है| रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही लाभार्थीयों को योजना का लाभ मिल जाएगा|

योजना का अवलोकन

योजना का नामदिल्ली की योगशाला योजना
किसके दवारा शुरू की गईदिल्ली सरकार दवारा
लाभार्थीदिल्लीवासी
प्रदान की जाने वाली सहायतानिशुल्क योगा क्लास प्रदान करने की सुविधा देना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट

dillikiyogshala.com

योजना का बजट

दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए फ्री में योग की क्लासेज चलाने के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है|

दिल्ली की योगशाला योजना के मुख्य पहलु

  • नागरिकों को सामूहिक रूप से एक साथ आने और योग करने से दिमागीपन का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।
  • सरकार लोगों द्वारा चुने गए स्थानों में से लोगों के लिए ध्यान और सकारात्मक सोच के क्षेत्र बनाने की इच्छा रखती है। इसे प्राप्त करने के लिए सभी नागरिकों को प्रमाणित प्रशिक्षक उपलब्ध कराया जाएगा।
  • योगशाला कार्यक्रम के तहत दिल्ली के लोग सार्वजनिक पार्कों, आरडब्ल्यूए, सामुदायिक भवनों में योग कर सकेंगे।
  • करीब 400 प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई है। इसके अलावा सेंट्रल टीम में 5 लोग शामिल हैं। जिसमे से डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर टीम में 30 लोग होंगे और 100 सब कोऑर्डिनेटर को शामिल किया जाएगा।
  • 1000 ग्रुप कॉर्डिनेटर बनाए जाएंगे, जिनके सहयोग से 20 हजार लोगों को योग कराया जाएगा।
  • जो लोग योग सीखने के इच्छुक होंगे उनके लिए 25 लोगों के एक समूह को इकट्ठा करने की आवश्यकता होगी|
  • जनवरी 2022 से योग की कक्षाएं शुरू की जाएगी|
  • प्रशिक्षक प्रत्येक समूह के एक सदस्य के साथ समन्वय किया जाएगा| समूह समन्वयक प्रशिक्षक के साथ समन्वय किया जाएगा और योग कक्षाओं के लिए समय और स्थान (जैसा कि सभी प्रतिभागियों द्वारा उपयुक्त समझा जाए) तय किया जाएगा।
  • इस योजना से व्यक्तिगत जागरूकता की साझा भावना न केवल हमारे समुदायों को समृद्ध बनाने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें अधिक सार्थक जीवन जीने में भी सहायता उपलव्ध करवाएगी|
  • ध्यान और योग को हमारे समुदाय और समाज में सबसे आगे लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा| जिससे लोगो मे योग सीखने की रुचि वढ़ेगी|

दिल्ली की योगशाला योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली वासियों को निशुल्क योगा क्लास प्रदान करके उन्हे बीमारियों से मुक्त करवाना है|

दिल्ली की योगशाला योजना के लिए पात्रता
  • दिल्ली के स्थायी निवासी
  • सभी वर्ग के नागरिक
  • 25 वर्ष से अधिक आयु के शहर के निवासी
  • पार्क या सामुदायिक हॉल
 दिल्ली की योगशाला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

Delhi Ki Yogshala

दिल्ली की योगशाला योजना के लाभ
  • योगशाला योजना का लाभ दिल्ली के स्थायी निवासियों को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार द्वारा योग एवं मेडिटेशन कार्यक्रम दिल्ली के नागरिकों के लिए आयोजित किए जाएंगे।
  • इन कार्यक्रमों के जरिये नागरिकों को सुखी, स्वस्थ एवं बीमारी मुक्त जीवन की प्राप्ति हो सकेगी।
  • पात्र लाभार्थीयों तक योजना का लाभ देने हेतु सरकार द्वारा 400 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा| जो जनवरी 2022 से दिल्लीवासियों को योग सिखाएगें।
  • यह अभ्यास पात्र नागरिको को निशुल्क प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के जरिये जिन शिक्षकों को प्रशिक्षित जाएगा, वे 20,000 से अधिक नागरिकों को योग सिखाएगें।
  • योजना के अंतर्गत प्रत्येक खेप में 25 या अधिक नागरिको को शामिल किया जाएगा।
  • नियमित योग एवं ध्यान से नागरिक खुश एवं स्वस्थ रह सकेंगे।
  • योग सिखाने के लिए पार्क या सामुदायिक हॉल को चुना जाएगा|
  • शिक्षक की प्राप्ति लिए नागरिको को केवल मिस्ड कॉल 9013585858 देनी होगी।
  • उसके बाद दिल्ली वासियों को शिक्षक की प्राप्ति हो जाएगी|
  • योगा की क्लास हफ्ते में 6 दिन आयोजित की जाएगी।
दिल्ली की योगशाला योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • योग और मेडिटेशन को जन आंदोलन बनाकर दिल्ली के घर-घर तक पहुचाना|
  • लोगों को फ्री में योग करवाना
  • बीमारियो को दूर रखने मे मदद मिलना
  • शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए ध्यान और योग के महत्व को उजागर किया जाएगा|
दिल्ली की योगशाला योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

Delhi Ki Yogshala online

Delhi Ki Yogshala registration

  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट के वटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
लॉगिन करने की प्रक्रिया

Delhi Ki Yogshala login

  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पे किलक करना होगा| 
  • उसके बाद आपके सामने लॉगिन फार्म खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको Email ID/ Password दर्ज करके सबमिट बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकोगे|
फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

Delhi Ki Yogshala feedback

  • उसके बाद आपके Feedback Form खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको ईमेल आईडी, फोन नंबर दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा फीडबैक दे दी जाएगी|
Helpline Number
  • Contact Number- +911171860647
  • Email Id- dillikiyogshala@gmail.com

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|