दिल्ली पानी बिल माफी योजना | One Time Settlement Scheme : रजिस्ट्रेशन | Application Form

दिल्ली पानी बिल माफी योजना | One Time Settlement Scheme : रजिस्ट्रेशन | Application Form | दिल्ली सरकार ने पानी के गलत बिलों को ठीक करने के लिए पानी बिल माफी योजना की शुरुआत की है| इस योजना के जरिए जिन लोगों के पानी के बिल में कोई गलती है या गलत मीटर रीडिंग हुई है ऐसे सभी लोगों के बिलों को ठीक किया जाएगा, ताकि लोगों को गलत बिल का भुगतान न करना पडे| कैसे मिलेगा One Time Settlement Scheme का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|  

दिल्ली पानी बिल माफी योजना

DELHI PANI BILL MAFI YOJANA

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने पानी के गलत बिलों मे सुधार लाने के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम यानि पानी बिल माफी योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत जिनके बिल में कोई गलती है या गलत मीटर रीडिंग हुई है ऐसे सभी नागरिको के बिलों मे सुधार किया जाएगा। इस सुविधा से दिल्ली के करीब 11.7 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। जिनमे से 20 हजार लीटर मुफ्त पानी का उपयोग करने वाले उपभोक्ता शामिल किए जाएंगे और बिल ठीक होने के बाद करीब 7 लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे। आपको वता दें पानी बिल माफी योजना 1 अगस्त 2023 से शुरू की जाएगी। जिसे 3 महीने के लिए लागू किया जाएगा। 

About of the Pani Bill Mafi Yojana

योजना का नामपानी बिल माफी योजना
किसके दवारा शुरू की गईदिल्ली सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतापानी के गलत बिलों को सही करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरु की जाएगी

दिल्ली वन टाइम सेटलमेंट योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य उन लोगों के बिलों को ठीक करना है, जिनके जिनके बिल में कोई गलती है या गलत मीटर रीडिंग हुई है|

पानी बिल माफी योजना के मुख्य बिन्दु

  • इस योजना के तहत पानी के गलत बिल को ठीक करने के साथ-साथ दिल्ली के 7 लाख लोगों का वॉटर बिल जीरो किया जाएगा|
  • अगर 3 महीनों में नए बिल के हिसाब से उपभोक्ता बिल भरता है तो वह पानी बिल माफी योजना का लाभ उठा सकेगा। वरना 3 महीने बाद पुराने वाले बिल के हिसाब से उपभोक्ताओं को बिल देना होगा।
  • दिल्ली में करीब 6 लाख पानी के उपभोक्ता हैं. ये डॉमेस्टिक मीटर हैं, जिनमें से 11.7 लाख उपभोक्ताओं के बिल में एरियर्स जुड़े हैं| लोग इन बिलों को लेकर परेशान हैं| ये एरियर्स 5737 करोड़ रुपये के हैं| जिसके लिए लोग MLA या जल बोर्ड के चक्कर काट रहे हैं| ऐसे मे उनका बिल और बढ़ता जा रहा है| इन सभी बिलों को ठीक करना मुमकिन नहीं था| इसलिए दिल्ली मे वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरुआत की गई है|

बकाया बिलों को बांटा गया है 02 केटेगरी मे

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पानी बिल माफी योजना के तहत बकाया बिलों को दो श्रेणियों में विभाजित किया है।

  1. प्रथम श्रेणी
  • इस श्रेणी मे वेउपभोक्ता शामिल होंगे जिन्हें दो या अधिक “ओके” रीडिंग प्राप्त हुई हैं, और जहां मीटर रीडर और उपभोक्ता दोनों रीडिंग पर सहमत हैं।
  • बिलिंग उद्देश्यों के लिए उन रीडिंग के औसत पर विचार किया जाएगा।
  • दो से अधिक रीडिंग के मामले में, मध्य रीडिंग को तब तक चुना जाएगा जब तक कि अगला रीडिंग औसत से दोगुने से अधिक न हो, जो संभावित त्रुटि का संकेत देता है।
  • जिन उपभोक्ताओं ने कई महीनों से अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, उनके लिए एक नया मासिक बिल बनाने के लिए औसत रीडिंग की व्यवस्था की जाएगी।
  1. दूसरी श्रेणी
  • दूसरी श्रेणी में वे उपभोक्ता शामिल होंगे जिनके पास कोई “ओके” रीडिंग उपलब्ध नहीं है।
  • ऐसे मामलों में, बिलिंग उद्देश्यों के लिए समान प्रकार के घरों वाले उनके पड़ोसियों की औसत रीडिंग को ध्यान में रखा जाएगा।
  • यह दृष्टिकोण लगभग7 लाख उपभोक्ताओं पर लागू होगा।
  • इस योजना के लागू होने से लगभग 7 लाख उपभोक्ताओं के बिल शून्य हो जाएंगे, क्योंकि वे मुफ्त पानी के लिए 20 किलोलीटर की सीमा के भीतर आते हैं।
  • इसके अलावा लगभग5 लाख उपभोक्ता 20-30 किलोलीटर की श्रेणी में आते हैं, जबकि शेष उपभोक्ता 30 किलोलीटर से अधिक पानी की खपत करते हैं।

दिल्ली पानी बिल माफी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थीके घर में पानी का मीटर होना चाहिए।
  • नागरिकका मीटर चालू होना चाहिए|

पानी बिल माफी योजना के तहत नए बिलों का निर्धारण

इस योजना के तहत नए बिलों का निर्धारण पानी मीटर की रीडिंग के औसत के आधार पर किया जाएगा। औसत निकालने का भी फार्मूला सरकार दवारा निर्धारित किया गया है।

Delhi Pani Bill Mafi Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • बकाया पानी का बिल
  • मोबाइल नमवर

One Time Settlement Scheme के लाभ

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी बिल माफी योजना को शुरू करने की घोषणा की है।
  • यह योजना 1 अगस्त 2023 से दिल्ली में लागू की जाएगी, जिसे 3 महीने के लिए चलाया जाएगा|
  • 01अगस्त से दिल्ली सरकार आपको नया बिल जारी करेगी और आपको तीन महीने के अंदर उस नए बिल का भुगतान करना होगा| अगर इन तीन महीनों में भी आप पुराने बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको पुराने बकाया बिलों का ही भुगतान करना होगा|
  • दिल्ली के 7 लाख गलत पानी के बिल वाले उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • पानी बिल माफी योजना को दो कैटेगरी में बांटा गया है|
  • इस नई योजना से 7 लाख में से सात लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे। क्योंकि ये सभी 20 हज़ार लीटर फ्री पानी के दायरे में होंगे।
  • इस योजना से लोगों को पानी के बिल से सवंधित मदद मिलेगी।

पानी बिल माफी योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • दिल्ली के नागरिको को पानी के बढ़े हुए बिलो से मिलेगी राहत
  • दिल्ली में लोगो के पानी के बिल होंगे माफ
  • लोगों के नए पानी बिलों का निस्तारण पानी मीटर की रीडिंग के औसत आधार पर किया जाएगा
  • बिल ठीक होने के बाद करीब 7 लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे।

How to Online Registration for the Delhi Pani Bill Mafi Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

One Time Settlement Scheme – Application Form Download

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे आपको “Pani Bill Mafi Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

Pani Bill Mafi Yojana – Helpline Number

पानी बिल माफी योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|