Digital Agriculture Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन | Application Form

Digital Agriculture Yojana : देश के किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने डिजिटल एग्रीकल्चर योजना को लागु करने का ऐलान किया है| इस योजना के जरिए किसानों के खेतों की सारी डिटेल्स को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा| कैसे मिलेगा Digital Agriculture Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Digital Agriculture Yojana 2024

DIGITAL AGRICULTURE YOJANA 2024

डिजिटल एग्रीकल्चर योजना केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी ने किसानों को डिजिटल रूप से सशकत वनाने के लिए डिजिटल एग्रीकल्चर योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के अंतर्गत देश के सभी खेतों में जियो टैगिंग लगाई जाएगी ताकि सैटेलाइट के जरिए खेतों की पैदावार का आंकड़ा डिजिटल रूप से प्राप्त किया जा सके| जिन किसानों की फसले ओलावृष्टि से खराव हो गई हैं, उन सभी किसानों को उनकी फसलों की नुकसान का सही आंकड़ा सामने आ सकेगा। सेटेलाइट के द्वारा सर्वेक्षण होने से जो किसान गलत तरीके से प्राकृतिक आपदा का लाभ उठाकर सरकार से मुआवजा प्राप्त करते थे उन पर भी रोक लगेगी। Digital Agriculture Yojana से अब देश के पात्र किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा|

About of Digital Agriculture Yojana

योजना का नामडिजिटल एग्रीकल्चर योजना
किसके दवारा शुरू की गई

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी दवारा

लाभार्थीदेश के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायताखेती की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटagricoop.nic.in

Digital Agriculture Yojana

डिजिटल एग्रीकल्चर योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य खेती का रिकॉर्ड डिजिटल रूप से उपलवध करवाकर पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है|

Digital Agriculture Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के किसान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

डिजिटल एग्रीकल्चर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जमीनी दस्तावेज
  5. बैंक खाता
  6. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  7. मोबाइल नम्वर

डिजिटल एग्रीकल्चर योजना के लाभ

  • डिजिटल कृषि योजना का लाभ देश के किसानो को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के माध्यम से सभी किसानों के खेतों में जियो टैगिंग लगाई जाएगी।
  • जियो टैगिंग के जरिए सेटेलाइट द्वारा पूरे राज्य में फसल का उत्पादन कितना हुआ है इसकी सारी जानकारी आसानी से पता लग सकेगी।
  • ओलावृष्टि के दौरान सेटेलाइट के दवारा खेत का सर्वेक्षण होने से सभी किसानों को उनकी फसलों के नुकसान का सही आंकड़ा सामने आएगा|
  • सेटेलाइट के द्वारा सर्वेक्षण होने से जो किसान पात्र होंगे, उन्हे ही योजना का लाभ मिलेगा और जो गलत तरीके से प्राकृतिक आपदा का लाभ उठाकर सरकार से मुआवजा प्राप्त कर रहे थे उन पर रोक लगेगी।
  • Digital Agriculture Yojana से खेतों का रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से किसानों को बैंको से लोन लेने के लिए नो ड्यूज के चक्कर के लिए भी नही भटकना पडेगा|
  • किसानों का सैटेलाइट से सर्वे होने से किसी किसान के साथ भेदभाव जैसी स्थिति नहीं होगी।
  • इस योजना का लाभ देश के सभी राज्यों के किसानों को मिलेगा|

डिजिटल एग्रीकल्चर योजना की मुख्य विशेषताएं

  1. किसानों के खेतों की जानकारी ऑनलाइन उपलवध करवाना
  2. किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  3. योजना को पूरे राज्य मे चलाना
  4. पात्र किसानो को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

Digital Agriculture Yojana Online Registration

  • इस योजना के लिए अपने राज्य के अनुसार सरकार किसानों के खेतों मे जियो टैगिंग लगाएगी|
  • जिन किसानों के खेतों मे जियो टैगिंग लगेगी, वहाँ के खेतों की सारी जानकारी डिजिटल रूप से मिलेगी|
  • सैटेलाइट के जरिए खेतों की पैदावार का आंकड़ा डिजिटल रूप से सरकार दवारा प्राप्त किया जा सकेगा|
  • SMS के जरिए सरकार योजना की जानकरी किसानों को भी उपलवध करवाएगी|
  • जो पात्र किसान होंगे उन्हे ही सरकार दवारा चलाई जा रही योजना का लाभ मिलेगा| इसके लिए उनका आधार कार्ड बैंक से लिंक होना चाहिए|

Digital Agriculture Scheme – Helpline Number

हेल्पलाइन नमवर आवेदक दवारा आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्राप्त किया जा सकता है|

UDID Card Registration

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|