Digital University Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी सूची

Digital University Yojana : उच्च शिक्षा तक पहुंच को आसान वनाने के लिए डिजिटल विवि योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए एडमिशन, परिक्षाएं व पढाई ऑनलाइन होगी| इस सुविधा से छात्रों को डिजिटल रूप से सभी सुविधाएं मिलेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – डिजिटल विवि योजना के वारे मे|

Digital University Yojana 2024

Digital University Yojana 2024

छात्रों को डिजिटल रूप से सशकत वनाने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत छात्रों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी| जिसमे से उनके दाखिले की प्रक्रिया, एडमिशन सत्र मे होने वाली परिक्षाएं और पढाई की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन करवाई जाएगी| डिजिटल विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए दाखिले व सीटों की संख्या सीमित नहीं होगी। इसका लाभ सभी छात्रों को मिल सकेगा। देश के हर हिस्से के छात्र अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकेंगे।

डिजिटल विवि योजना के मुख्य बिन्दु

  • नए वर्ष के दौरान देशभर के छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन सुविधा उपलव्ध करवाई जा रही है। जिसे डिजिटल यूनिवर्सिटी दवारा शुरू किया जा रहा है|
  • डिजिटल विश्वविद्यालय देश के अन्य सभी उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों से कनेक्टेड रहेगा। 
  • देश के सभी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थान, इस डिजिटल यूनिवर्सिटी के सहयोगी के रूप में काम करेंगे।
    डिजिटल यूनिवर्सिटी में दाखिले से लेकर अन्य सभी प्रक्रियाओं के लिए ऑनलाइन माध्यमों को मान्यता दी जाएगी।
  • छात्रों को ऑनलाइन रूप से डिजिटल वनाया जाएगा, जिसके आधार पर ऑनलाइन शिक्षा को वढावा मिलेगा|

डिजिटल विवि योजना का अवलोकन

योजना का नामडिजिटल विवि योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायताडिजिटल रूप इसे सुविधाएं प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hkcl.in/du/du.php

Digital University Yojana

Digital University Yojana का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छात्रों को शिक्षा से सवंधित सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना है, ताकि उन्हे केरियर से सबंधित जानकारी आसानी से मिल सके |

डिजिटल विवि योजना के आँकड़े

विश्वविद्यालय05
संबद्ध कॉलेज और संस्थान378
छात्र560525
सेवाएं06

डिजिटल विश्वविद्यालय पोर्टल पर मिलने वाली सेवाएँ

  1. सामग्री प्रबंधन प्रणाली
  2. पाठ्यक्रम योजना
  3. शैक्षणिक
  4. प्रवेश
  5. शिक्षण
  6. छात्र प्रोफ़ाइल
  7. वित्त
  8. एग्जामिनेशन

Digital University Yojana के जरिए मिलने वाली सुविधाएं

  • डिजिटल यूनिवर्सिटी में छात्रों का एडमिशन ऑनलाइन होगा। 
  • डिजिटल यूनिवर्सिटी के छात्र परीक्षाएं भी ऑनलाइन माध्यमों से ही देंगे। 
  • पढ़ाई का माध्यम भी ऑनलाइन रखा गया है। 
  • छात्र शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल ‘स्वयं’ के माध्यम से भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।
  • डिजिटल विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए दाखिले व सीटों की संख्या सीमित नहीं होगी। इसका लाभ सभी छात्रों को प्रदान किया जाएगा। 
  • देश के हर राज्य का छात्र अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों का चुनाव कर डिजिटल यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकता है|
  • डिजिटल यूनिवर्सिटी में छात्रों को मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट जैसे ऑप्शंस मिलेंगे।
  • इससे 12 वीं कक्षा पास कर चुके छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे मदद मिलेगी|

योजना के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) की भी रहेगी मुख्य भूमिका

  1. एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट प्रत्येक छात्र को डिजिटल रूप में एक अद्वितीय व्यक्तिगत शैक्षणिक बैंक खाता खोलने की सुविधा प्रदान करेगा। जिसमे से प्रत्येक खाताधारक छात्र को एक विशिष्ट आईडी प्रदान की जाएगी। 
  2. ABC के प्रमुख कार्य – उच्च शिक्षण संस्थानों का पंजीकरण, छात्रों के शैक्षणिक खातों को खोलना, सत्यापन, क्रेडिट सत्यापन, क्रेडिट संचय और क्रेडिट हस्तांतरण हैं|
  3. एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों का शैक्षणिक डिजिटल डाटा का रिकॉर्ड रखेगा। जिसके लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके वाद छात्रों का एकेडमिक बैंक में अकाउंट खोला जाएगा।
  4. खाता खोलने के बाद छात्रों को एक विशेष आईडी प्रदान की जाएगी। 
  5. शिक्षण संस्थान छात्रों के एकेडमिक अकाउंट में उनके पाठ्यक्रमों के आधार पर क्रेडिट अंक प्रदान करेंगे। इस तरह से कॉलेजों या फिर अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों का डेटा स्टोर हो जाएगा|
  6. अगर ऐसी स्थिति में कोई छात्र किसी कारणवश बीच में पढ़ाई छोड़ देता है तो उसके क्रेडिट (टाइम पीरियड) के हिसाब से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री उसे दी जाएगी। फस्र्ट ईयर पास करने पर सर्टिफिकेट, सेकेंड ईयर पास करने पर डिप्लोमा और कोर्स पूर करने पर लाभार्थी को डिग्री मिलेगी|

डिजिटल विश्वविद्यालय योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • छात्र-छात्राएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

Digital University Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  5. बैंक खाता
  6. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  7. मोबाइल नम्वर

डिजिटल विवि योजना की मुख्य विशेषताएं

  • देश के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना
  • शिक्षा स्तर मे वढोतरी लाना
  • छात्रों को डिजिटल वनाना
  • पात्र लाभार्थी छात्रों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Digital University Yojana Registration

Digital University Yojana online

  • अब आपको 05 विश्वविद्यालय दिखाई देंगे|

Digital University Yojana

  • इन 05 विश्वविद्यालयों मे से आपको किसी 01 विश्वविद्यालय का चयन करना है, जहाँ पे आप एडमिशन लेना चाहते हैं|
  • उसके बाद आपको Admission Form भरना होगा|

Digital University Scheme

  • इस फॉर्म मे आपको अपना नाम, आयु, राज्य का नाम, बैंक खाता विवरण जैसी जानकारी दर्ज करनी है, फिर आपको Fees का भुगतान करना होगा|
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा सफलतापूर्वक घर बैठे ही एडमिशन कर दी जाएगी|   

Digital University Yojana Helpline Number 

डिजिटल विवि योजना के लिए हेल्पलाइन से सबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर प्राप्त की जा सकती है |

Education Loan Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|