बिहार की राजधानी पटना में आयोजित भारतीय रेलवे और डाक विभाग दवारा डोर-टू-डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना को लागु किया जा रहा है| इस योजना के जरिए कारोबारियों को ट्रेन से अपना पार्सल (सामान) देश के किसी भी कोने में भेजने और प्राप्त करने के लिये रेलवे स्टेशन का चक्कर नहीं लगाने पडेंगे| अब प्रोडक्ट की डोर-टू-डोर डिलीवरी की जाएगी| जिससे लाभार्थीयों के समय की वचत होगी और उनका समान उनके घर तक विना किसी देरी के पहुंच जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – डोर-टू-डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना के वारे मे|
Door-to-Door Parcel Product Yojana
देश के नागरिको के हितों का ध्यान रखते हुए रेलवे और डाक विभाग दवारा डोर-टू-डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना को शुरू किया जा रहा है| इस योजना को पहले पटना-रूट से शुरू किया जाएगा| उसके बाद इसे पूरे देश मे चलाया जाएगा| इस योजना के अंतर्गत ट्रेन से पार्सल (सामान) को देश के किसी भी कोने में भेजने और प्राप्त करने के लिये डोर-टू-डोर डिलीवरी की जाएगी| इस सुविधा से नागरिको को अपना पार्सल प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन पर निर्भर नही रहना पडेगा | अब पार्सल को आवेदक के घर पे पहुचाया जाएगा, जिस तरह आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और Delivery Boy उसे आपके घर तक पहुचाता है| ठीक उसी तरह डाकिया आपके वताए गए पते पर पार्सल पहुचाएगा या लेने भी जाएगा|
डोर-टू-डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना के मुख्य बिन्दु
- अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार डोर-टू-डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना जनवरी के दूसरे सप्ताह में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना-हावड़ा और पटना-पुणे रूट पर शुरू की जा रही है। जिसके तहत अब पोस्टमैन पार्सल को दिये गए पते पर पहुँचाएगा या लेने भी जाएगा।
- इस योजना के तहत पार्सल को बिना टूट-फूट के सुरक्षित पहुँचाया जाएगा।
- इसके लिये डाक विभाग ने बजाज एलयांज बीमा कंपनी के साथ समझौता किया है, जिसके तहत पार्सल के कुल लागत का 30 फीसदी और जीएसटी प्रीमियम देकर बीमा भी कराया जा सकता है|
- इसके तहत 100 फीसदी बीमा का लाभ कारोबारियों को मिलेगा। इसके अलावा कारोबारियों का पार्सल को बुकिंग स्थान पर 24 से 36 घंटे के बीच पहुँच जाएगा।
- इस योजना के तहत 35 से 100 किलो तक का पार्सल बुक किया जाएगा।
- ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट प्रणाली के तहत पार्सल को कारोबारियों के घर से उठाया जाएगा। जहाँ पर बुक करने के बाद रेलवे से उसका परिवहन होगा और फिर निर्धारित पते तक उसे पहुँचाया जाएगा।
Overview of the Door-to-Door Parcel Product Scheme
योजना का नाम | डोर-टू-डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | भारतीय रेलवे और डाक विभाग दवारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | लाभार्थी के वताए गए पते पर पार्सल पहुचाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
डोर–टू–डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिक को रेलवे स्टेशन पर अपना पार्सल लेने से निजात दिलाने हेतु पार्सल की डोम डिलीवरी करना है|
डोर-टू-डोर पार्सल उत्पाद योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- सभी वर्ग के लोग योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
डोर–टू–डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का नाम
- पता
- अमाउंट
- भुगतान प्रक्रिया
- मोबाइल नम्वर
डोर–टू–डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना के लाभ
- डोर-टू-डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना का लाभ देश के नागरिको, कारोवारियों को प्राप्त होगा|
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक के सामान की होम डिलीवरी की जाएगी|
- अब नागरिक को अपने उत्पाद या प्रॉडेक्ट को लेने के लिए रेलवे स्टेशन नही जाना पडेगा|
- आवेदक के प्रॉडेकट को पहुचाने का कार्य डाकिया दवारा किया जाएगा|
- इस योजना के जरिए लाभार्थी दवारा अपने सामान की ट्रेकिंग भी की जा सकती है|
- ये जानकारी प्राप्त की जा सकती है, कि लाभार्थी का सामान कहाँ पहुंचा है और उसे आवेदक के घर तक पहुचने मे कितना समय लगेगा|
- इस योजना को पहले पटना-रूट से शुरू किया जाएगा| फिर इसे पूरे देश मे चलाया जाएगा|
Door-to-Door Parcel Product Yojana की मुख्य विशेषताएं
- पार्सल की होम डिलीवरी करना
- विना किसी देरी के सामान को आवेदक के पते पर पहुचाना
- डिलीवरी प्रक्रिया को सरल व सुविधाजनक वनाना|
- पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|
Door-to-Door Parcel Product Yojana के लिए कैसे करे आवेदन
लाभार्थीयों की सुविधा के लिए मोबाइल एप और वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा| जिसके जरिए नागरिको को पार्सल की बुकिंग व ट्रेकिंग सुविधा मिलेगी| इसके साथ ही एक हलपलाइन नम्वर भी जारी किया जाएगा| जिसके जरिए आवेदक को अपने पार्सल के वारे मे समय-समय पर जानकारी मिलती रहेगी|
पार्सल को घर तक पहुचाने का कार्य कैसे किया जाएगा
पार्सल को घर से उठाने, बुकिंग का काम डाक विभाग दवारा किया जाएगा| फिर उस पार्सल को रेलवे दवारा निर्धारित पते के पास रेलवे स्टेशन तक पहुचाया जाएगा| उसके बाद डाक-कर्मी स्थानीय रेलवे स्टेशन से पार्सल को उठाएगा और बुक किए गए पते पर पार्सल को पहुचा देगा|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|