Syama Prasad Mookerjee Durghatna Sahayata Yojana : हरियाणा राज्य में व्यकित की हादसे में मौत या अंपगता का शिकार होने पर उसका 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करवाने के लिए हरियाणा श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना को लागु किया गया है। योजना के जरिए लाभार्थी का अस्पताल में फ्री ट्रीटमेंट होगा और उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना होगा। योजना के वारे में जानकारी लेने और आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी, इसके के लिए आपको आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के वारे में।
Syama Prasad Mookerjee Durghatna Sahayata Yojana 2024
हरियाणा सरकार दवारा दुर्घटनाग्रस्त लोगों को मृत्यु या अंपगता की सिथति में आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना को शुरु किया गया है। योजना के तहत राज्य में आवेदक की आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता होने की सिथति में सरकार दवारा 01 लाख रुपये की वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी। यह योजना पूरी तरह से निशुल्क है। पात्र लाभार्थियों को योजना के जरिए किसी भी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा । योजना से लाभार्थीयों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। ये योजना उन लोगों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी जो आर्थिक रुप से काफी कमजोर हैं। लेकिन अब समय वदल गया है, सरकार निरंतर मानवता की भलाई के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है, ताकि गरीव से गरीव व्यकित भी योजनाओं का लाभ ले सके।
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के चलते अब गरीब भी अच्छे अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेगा, और उसका भुगतान केवल सरकार दवारा ही किया जाएगा। दुर्घटना होने पर अब पैसे की तंगी के कारण राज्य में किसी गरीव की मौत नहीं होगी। अपंग होने की सिथति में भी लाभार्थीयों को सरकार दवारा समाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
Syama Prasad Mookerjee Durghatna Sahayata Yojana का अवलोकन
योजना का नाम | हरियाणा श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | हरियाणा सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता होने की सिथति मे आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://saralharyana.gov.in/ |
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना का उद्देश्य
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाग्रस्त लोगों को मृत्यु या विक्लांगता की सिथति में राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के लिए पात्रता
- हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
- दुर्घटनाग्रस्त लाभार्थी
- लोगों को मृत्यु के 6 महीने या दुर्घटना की तारीख से 12 महीनों से पहले दावा करने के लिए आवेदन किया होना चाहिए।
- मृत्यु की तिथि के छह महीने बाद या विकलांगता की तिथि से 12 महीनों के बाद जमा करवाए गए किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आने वाले केस इस योजना में कवर नहीं होंगे।
Syama Prasad Mookerjee Durghatna Sahayata Yojana के लिए आयु सीमा
- न्युनतम -18 वर्ष
- अधिकतम – 70 वर्ष
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- अधिवास प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- FIR (मृत्यु होने पर)
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट (मृत्यु होने पर)
- मृत्यु प्रमाण पत्र (मृत्यु होने पर)
- मोबाइल नम्वर
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
योजना के अंतर्गत कवर की जाने वाली दुर्घटनाएं
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत रेल, सड़क, हवाई हादसे या दुर्घटनाएं, दंगा, हड़ताल, आतंकवादी जैसे दुर्घटना के कारण आई किसी भी प्रकार की विकलांगता या मृत्यु। इसके साथ ही सांप के काटने, डूबने, करंट लगने, ऊंचाई से गिरने, मकान अथवा भवन के गिरने, आग से जलने, विस्फोट, हत्या, जानवर के हमले, भगदड़ अथवा घुटन, पाला से मरने, बिजली गिरने से, भुखमरी अथवा भूख से मरने इसके साथ ही प्रसव के दौरान माता की मृत्यु जैसे मामले शामिल हैं। इन सभी प्रकार की दुर्घटना में राज्य सरकार द्वारा वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के लाभ
- डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना का लाभ हरियाणा राज्य के स्थायी निवासियों को प्राप्त होगा।
- योजना के जरिए दुर्घटना होने पर लाभार्थीयों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार दवारा दी जाएगी।
- राज्य सरकार दवारा लाभार्थीयों को समाजिक और वितित्य सुरक्षा मिलेगी।
- योजना के माध्यम से अब गरीब व्यकित का भी अच्छे हॉस्पिटल में इलाज होगा|
- यह योजना पूरी तरह से निशुल्क है।
- योजना के जरिए लाभार्थियों को किसी भी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पडेगा ।
- लाभार्थी आर्थिक रुप से मजबूत वनेगें।
- राज्य में दुर्घटना होने पर गरीब व्यकित की मौत का आंकडा कम होगा।
Syama Prasad Mookerjee Durghatna Sahayata Yojana Registration
- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी सवसे पहले अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं।
- अब आपको scheme/ services list वाले वटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में चले जाएगें।
- अब आपको search box में “Dr. Syama Prasad Mookerjee Durghatna Sahayata Yojana” टाइप कर enter कर देना है।
- उसके वाद दिए गए लिंक पर किल्क करना है।
- अब आपके सामने योजना की सारी डिटेल्स आ जाएगी।
- उसके वाद आपको PDF File Download करनी होगी।
- अब आपको आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर किल्क कर आवेदन फार्म भरना है।
- आपको इसमें दी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत में सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
- यहां किल्क करते ही आपके दवारा योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।
saralharyana.gov.in – Important Downloads
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।