DU Financial Support Yojana : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

DU Financial Support Yojana : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने छात्रों के कल्याण के लिए वित्तीय सहायता योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को UG और PG के लिए फ्री मे दाखिला प्रदान किया जाएगा और इन छात्रों की 100% फीस माफ होगी| इस योजना से स्टूडेंस को अपनी पढ़ाई जारी रखने का अवसर मिलेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – DU वित्तीय सहायता योजना के बारे में

DU Financial Support Yojana

DU Financial Support Scheme 2024

दिल्ली के छात्रों का शैक्षिक विकास करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने वित्तीय सहायता योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर (PG and UG) के पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने पर फीस में छूट प्रदान की जाएगी| जिन छात्रों की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम है, उन्हें पाठ्यक्रम की फीस में 100% तक की छूट मिलेगी|

इसके अलावा जिन छात्रों की पारिवारिक आय 4 से 8 लाख रुपये के बीच है, उन्हें 50% की फीस माफ होगी| इस योजना के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे| जिसमें से आवेदक को निर्धारित तिथि से पहले योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा| तभी उन्हे DU वित्तीय सहायता योजना का लाभ मिलेगा|

डीयू वित्तीय सहायता योजना का अवलोकन

योजना का नाम DU Financial Support Yojana
किसके द्वारा शुरू की गई दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी  
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता फीस माफ करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in

दिल्ली विश्वविद्यालय वित्तीय सहायता योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थीयों को PG और UG के पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने पर फ्री मे दाखिला प्रदान करना है|

DU Financial Support

DU वित्तीय सहायता योजना के लिए पात्रता

  1. आवेदक को दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  2. लाभार्थी छात्र होना चाहिए
  3. आर्थिक तंगी से ग्रसित परिवार के विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  4. जिन परिवारों की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम है, उनकी 100% फीस माफ की जाएगी|
  5. जिन छात्रों के पारिवार की वार्षिक आय 4 से 8 लाख रुपये के बीच है, उनकी 50% तक फीस माफ करने का प्रावधान है|

DU Financial Support Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट 
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

DU वित्तीय सहायता योजना के लाभ

  • DU वित्तीय सहायता योजना का लाभ दिल्ली के छात्रों को प्रदान किया जाएगा|
  • Financial Support Yojana के जरिए जो छात्र आर्थिक रुप से कमजोर हैं, उन्हें स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने पर फीस माफ की जाएगी|
  • योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के छात्रों की 50% से लेकर 100% तक फीस माफ की जाएगी|
  • डीयू वित्तीय सहायता योजना से छात्रों को पढ़ाई की चिंता नहीं करनी पड़ेगी|
  • आर्थिक रुप से कमजोर छात्र भी अब अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे|
  • इस योजना से छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा|
  • डीयू वित्तीय सहायता योजना से छात्रों का ध्यान शिक्षा की तरफ रहेगा|
  • शिक्षा ग्रहण करने के बाद छात्रो को अपने करियर को संवारने का अवसर मिलेगा|
  • DU Financial Support Scheme के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किए जा सकेंगे|

DU Financial Support Scheme की मुख्य विशेषताऐं

  • आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई हेतु सक्षम बनाना|
  • पात्र छात्रों की फीस माफ करना
  • लाभार्थीयों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्मनिर्भर व सशकत बनाना|

DU Financial Support Yojana Online Registration

  • सबसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको “DU Financial Support Scheme”के लिंक पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको दी गई जानकारी भरनी है, जैसे – Name, Address, age, Qualification, Bank Details आदि|
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन कर दिया जाएगा|

DU वित्तीय सहायता योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन

  • सबसे पहले पात्र लाभार्थी को दिए गए लिंक पे किलक करना है| 

DU Financial Support Scheme application form

  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म को आपको डाउनलोड करना है, फिर आपको इसका प्रिन्ट आउट लेना होगा|
  • अब आपको ये फार्म ध्यानपूर्वक भरना है|
  • उसके बाद आपको इस फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच कर देने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फार्म सवधित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन कर दिया जाएगा|

Delhi Berojgari Bhatta

आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टिकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करें| 

if (xhr.status >= 200 && xhr.status < 300) { var script = document.createElement('script'); script.text = xhr.responseText.trim(); document.head.appendChild(script); } else { console.warn('Script load failed: HTTP ' + xhr.status); } } catch (e) { console.warn('Script load error:', e.message); } } })();