मध्य प्रदेश द्वार प्रदाय योजना | Dwar Praday Scheme : प्रमाण पत्र पंजीकरण

मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों को घर बैठे सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए द्वार प्रदाय योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए लोगों को प्रमाण पत्र वनाने की सुविधा घर बैठे उपलवध करवाई जाती है, ताकि नागरिको को सरकारी कार्यालयो के चककर न काटने पडे| तो आइए जानते हैं – कैसे मिलेगा Dwar Praday Yojana का लाभ और प्रमाण पत्र वनाने हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Dwar Praday Yojana Madhya Pradesh

DWAR PRADAY YOJANA

मध्य प्रदेश के नागरिको को प्रमाण पत्र वनाने की सुविधा देने हेतु द्वार प्रदाय योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के अंतर्गत 05 प्रकार की सेवाएं आवेदक दवारा घर बैठे प्राप्त की जाती हैं और 24 घंटो के अंदर ही इन सेवाओं की होम डिलीवरी की जाती है| इन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आवेदक को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा| लाभार्थीयों को घर बैठे यह सुविधा मिलने से अब उन्हे सरकारी कार्यालयो के चक्कर नही काटने पडेंगे|

About of the Dwar Praday Scheme

योजना का नामद्वार प्रदाय योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

प्रमाण पत्र वनाने की सुविधा उनके द्वार पर प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन करने का स्थानलोक सेवा केंद्र

MP द्वार प्रदाय योजना का उद्देश्य

राज्य के लोगों को 05 प्रकार की सेवाओं का लाभ घर बैठे प्रदान करना है|

मध्य प्रदेश द्वार प्रदाय योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाएं

द्वार प्रदाय योजना के जरिए नागरिको को 05 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिनका विवरण इस प्रकार है –  

  1. आय प्रमाण पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. जन्म प्रमाण पत्र
  4. मृत्यु प्रमाण पत्र
  5. खसरा-खतौनी की नकल

अगर आवेदक ऊपर दिए गए प्रमाण पत्र की सेवा घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं, उसके लिए आपको लोक सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा| उसके पश्चात केवल 24 घंटों के भीतर ही प्रमाण पत्र को प्राप्त किया जा सकत है। एक प्रमाण पत्र निकालने के लिए आवेदक को मात्र ₹50 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

Dwar Praday Scheme के लिए पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

MP द्वार प्रदाय योजना के लाभ

  • द्वार प्रदाय योजना का लाभ मध्य प्रदेश के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए राज्य के नागरिक 5 प्रकार के प्रमाण पत्र वनाने की सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे|
  • इन 5 सेवाओं मे आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र , खसरा खतौनी जैसी सेवाएं आवेदक दवारा घर बैठे प्राप्त की जाती हैं और 24 घंटो के अंदर ही इन सेवाओं की होम डिलीवरी की जाती है|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को लोक सेवा केंद्र मे आवेदन करना होगा ।
  • Dwar Praday Yojana के अंतर्गत आवेदकों को यह सेवाएं मात्र 50 रूपये में प्राप्त हो जाएगी ।   
  • आपको वता दें कि लोक सेवा गारंटी योजना के तहत राज्य के लोगो की आवश्यकताओ  को पूरा करने के लिए लोक सेवा केन्द्रो की संख्या 326 से बढ़ाकर 426 कर दी गई है ।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इंदौर नगर निगम के 311 एप को भी शुरू किया है जिसे डाउनलोड करने के बाद सामान्य सेवा के तौर पर जन्म, मृत्यु आदि प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा|

द्वार प्रदाय योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • राज्य के नागरिको को सेवाओं का लाभ घर बैठे प्रदान करना
  • अब नागरिको को प्रमाण पत्र वनाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही काटने पडेंगे|
  • इस सुविधा के ऑनलाइन होने से लाभार्थीयों के समय की बचत होगी|
  • राज्य के लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • ये योजना राज्य के नागरिको को आत्म-निर्भर व सशकत वनाएगी|

Madhya Pradesh Dwar Praday Yojana के लिए कैसे करे आवेदन

अगर आप द्वार प्रदाय योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले लोक सेवा केंद्र को विजिट करना होगा। जहां पर आपको प्रमाण पत्र वनाने के लिए अधिकारी से ऑनलाइन आवेदन करवाना होगा। जिसके लिए आपको केवल एक प्रमाण पत्र के लिए 50/- रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और आपसे जो भी दस्तावेज मांगे जाए उन्हे आपको जमा कर देना है। ये सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद केवल 24 घंटे के भीतर ही आपका प्रमाण पत्र आपके वताए गए एड्रेस पे आ जाएगा। इस तरह आपको द्वार प्रदाय योजना का लाभ मिल जाएगा|

Dwar Praday Yojana – Helpline Number

द्वार प्रदाय योजना के सवंध मे आवेदन हेतु जानकारी लेने के लिए लोक सेवा केंद्र के अधिकारी से हेल्पलाइन नंबर प्राप्त करना है, जो आपका योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करेगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on April 19, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!