फास्टर इमिग्रेशन क्लीयरेंस योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form | भारत सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए फास्टर इमिग्रेशन क्लीयरेंस योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए हवाई अड्डों पर चेक पॉइंट्स पर भीड़ को कम किया जा सकेगा, ताकि यात्री विना किसी परेशानी के हवाई यात्रा कर सकें| कैसे मिलेगा Faster Immigration Clearance Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|
FASTER IMMIGRATION CLEARANCE YOJANA
हवाई अड्डों मे होने वाली भीड को कम करने के लिए भारत सरकार ने फास्टर इमिग्रेशन क्लीयरेंस योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत इंडियन पासपोर्ट धारक को इंटरनेशन एयरपोर्ट पर चेक पॉइंट्स पर भीड़ का हिस्सा नहीं बनना पड़ेगा। इस सुविधा से लोगों का समय बचेगा और चेक पॉइंट्स पर हो रही भीड़ को कम करने मे मदद मिलेगी|
About of the Faster Immigration Clearance Yojana
योजना का नाम | फास्टर इमिग्रेशन क्लीयरेंस योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | भारत सरकार दवारा |
लाभार्थी | भारतीय पासपोर्ट धारक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | हवाई अड्डों पर चेक पॉइंट्स पर होने वाली भीड़ को कम करना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.aai.aero |
फास्टर इमिग्रेशन क्लीयरेंस की सुविधा 2032 तक सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिलेगी
इस योजना को वर्ष 2023 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दिल्ली और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू गया है और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस योजना के जरिए इलेक्ट्रॉनिक तैयारी भी की गई है। आपको वता दें कि – वर्ष 2027 तक 15 से अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम के जरिए फास्टर इमीग्रेशन क्लीयरेंस योजना को शुरू किया जाएगा और वर्ष 2032 तक पूरे भारत के सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी|
फास्टर इमिग्रेशन क्लीयरेंस योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय पासपोर्ट धारको को हवाई अड्डों पर चेक पॉइंट्स पर आसानी से जाने की अनुमति प्रदान करना है, ताकि चेक पॉइंट्स पर होने वाली भीड़ को कम किया जा सके|
Faster Immigration Clearance Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक को देश का निवासी होना चाहिए|
- भारतीय पासपोर्ट धारक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
फास्टर इमिग्रेशन क्लीयरेंस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- काग़जी प्रतिलिपी/इलेक्ट्रोनिक प्रतिलिपी (टिकट-एयरलाइन नीति के आधार पर )
- बोर्डिंग पास
- मोबाइल फोन – सभी आवश्यक यात्रा एप्प के साथ।
फास्टर इमिग्रेशन क्लीयरेंस योजना के लाभ
- फास्टर इमिग्रेशन क्लीयरेंस योजना का लाभ भारतीय पासपोर्ट धारको को प्रदान किया जाएगा|
- फास्टर इमीग्रेशन क्लीयरेंस योजना के जरिए लोगों को चेक प्वाइंट्स पर लंबे समय तक लाइनो में खड़े रहने की जरूरत नहीं पडेगी|
- इस योजना को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3 इलेक्ट्रिक ट्रायल के रूप में शुरू किए गया है|
- जिसमें से 02 गेट अराइवल के लिए हैं और 01 गेट डिपार्चर के लिए है।
- प्रीवेरिफाइड ट्रैवलर को हवाई अड्डों पर चेक पॉइंट्स पर होने वाली भीड़ से नही गुजरना पडेगा|
- इस तरह की योजना अमेरिका में पहले से ही चल रही है जिसका नाम ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम है।
- 2032 तक हमारे देश मे भी इस योजना का विस्तार किया जाएगा|
How To Registration for the Faster Immigration Clearance Yojana
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को कहीं भी जाने की जरूरत नही होगी|
- इलेक्ट्रॉनिक गेट के जरिए लाभार्थीयों को सुविधा प्रदान की जाएगी|
- प्रीवेरीफाइड ट्रैवलर ही हवाई अड्डों पर चेक पॉइंट्स पर आगे जा सकेंगे|
- इसके लिए उन्हे अपना आईडी प्रूफ वताना होगा|
- जिस आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेज होंगे उन्हे आगे जाने की अनुमति दी जाएगी| मतलब उन्हे चेकपॉइंट्स पर ज्यादा देर तक भीड़ का सामना नही करना पडेगा|
Faster Immigration Clearance Yojana – Helpline Number
लाभार्थी योजना के सवंध मे अधिक जानकारी वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|