बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की 5 योजनाएँ हैं सवसे वेहतर | जल्द करें आवेदन

प्यारे दोस्तों केंद्र सरकार ने हमेशा से ही युवाओं के लिए वेहतर और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है| जिसके जरिए उनकी सिथति को वेहतर वनाया गया है और उन्हे रोजगार हेतु भी मदद मिली है|

तो ऐसे मे आज हम आपको “बिजनेस शुरू करने की 5 योजनाएँ” के वारे मे वता रहे हैं| जिसके जरिए बेरोजगार नागरिक या रोजगार की तलाश करने वाले युवा नागरिक खुद का व्यवसाय या विजनेस शुरू कर सकेंगे| इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को किस तरह से मिलेगा, तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा|

सरकार की प्रमुख 5 योजनाएँ | Major 5 Schemes of the Government in Hindi

जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं या वे नागरिक जो बेरोजगार हैं उनके लिए केंद्र सरकार ने समय-समय पर रोजगार हेती योजनाएँ शुरू की हैं, ताकि उन्हे आसानी से रोजगार मिल सके और जो लोग खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हे सरकार दवारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है| जिसके जरिए वे खुद का व्यवसाय या विजनेस शुरू कर सकते हैं| लाभार्थियों को मिलने वाली रोजगार हेतु या व्यवसाय शुरू करने के लिए जो राशि दी जाती है, वे उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए भेजी जाती है| इस राशी के उपयोग करने से लाभार्थी आर्थिक रूप से मजबूत वनेगें और देश मे फैली बेरोजारी की समस्या भी दूर होगी|

वे कौन सी योजनाएँ हैं जिनके लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है 

केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को आत्म-निर्भर वनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है| जिनके जरिए उन्हे आर्थिक लाभ मिला है और रोजगार के लिए भी मदद मिली है| तो आज हम आपको केंद्र सरकार की प्रमुख 05 योजनाओं के वारे मे वता रहे हैं|

1. स्टैंड अप इंडिया स्कीम | Stand-Up India Scheme

ये योजना उद्यमियों के लिए व्यवसाय को वढ़ावा देने के लिए प्रमुख है| जिसके तहत महिला और SC/ST उद्यमियों को ₹10 लाख से लेकर ₹1 करोड़ तक के लोन बिना किसी कॉलेटरल के दिया जाता है| लाभार्थियों को ये लोन 7 साल के रीपेमेंट शेड्यूल के हिसाब मिलता है और इसका मोरेटोरियम पीरियड 18 महीने का होता है| इस योजना मे कोरावार शुरू करने वाले नागरिको को पहले 3 वर्ष तक इनकम टैक्स में छूट दी जाती है| इसके बाद इस पर बेस रेट के आधार पर 3 फीसदी की ब्याज दर लगाई जाती है| इस योजना के लिए आवेदक आधिकारिक वेवसाइट पे https://www.standupmitra.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं| सफलतापूर्वक आवेदन हो जाने के बाद लाभार्थी के बैंक खाते मे लोन राशि स्थानातरित की जाती है, ताकि वे अपने व्यवसाय को वढ़ावा दे सके या शुरू कर सके|

2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना | Pradhan Mantri Mudra Yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना देश के युवाओं को लोन प्रदान करती है| इस स्कीम को भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने शुरू किया है| इस योजना के जरिए गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक की लोन के रूप मे सहायता दी जाती है| लाभार्थियों को ये लोन कमर्शियल बैंकों, RBI, लघु वित्त बैंकों, MFI और NBFC द्वारा दिए जाते हैं| उसके बाद लोन की राशि आवेदक के बैंक खाते मे जमा कर दी जाती है| लोन की राशि आवेदक को तभी प्रदान की जाती है जब उसके दवारा आधिकारिक वेवसाइट पे www.udyamimitra.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया गया होगा| Pradhan Mantri Mudra Yojana को तीन श्रेणियों में बांटा गया है – 

  • शिशुओं के लिए 50,000/- रुपये तक का लोन
  • किशोरों के लिए 50,001 रुपये से 5,00,000 रुपये तक का ऋण 
  • और तरुणए के लिए 5,00,001 से रु. 10,00,000/- रुपये का ऋण दिया जाता है|

अगर फीस की वात करें तो शिशु और किशोरों के लिए प्रोसेसिंग फीस शून्य होगी, तो तरूण के लिए 0.50% प्रोसेसिंग फीस रखी गई है| 

3. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम स्कीम | National Small Industries Corporation

ये योजना भी बिजनेस शुरू करने के लिए काफी मत्वपूर्ण है| आपको वता दें किए इसके लिए NSIC मार्केटिंग, टेक्नॉलोजी, फाइनेंस व अन्य सहायता के जरिए सेवाएं प्रदान की जाती हैं| जिससे माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज सेक्टर को बढ़ावा देने मे मदद मिलती है| National Small Industries Corporation के तहत लाभार्थियों को दो तरह के लोन दिए जाते हैं –

  • मार्केटिंग सहायता योजना के तहत : इस योजना के जरिए मिलने वाली राशि का उपयोग अपनी पेशकशों के बाजार मूल्य को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है| जिससे लाभार्थी को व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ-साथ मार्केटिंग और बाजार तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलती है|
  • क्रेडिट सहायता योजना के तहत – इस योजना के जरिए कच्चे माल की खरीद, वित्त, मार्केटिंग आदि के लिएलाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है|

इस योजना के लिए आवेदक दवारा आधिकारिक वेवसाइट पे https://www.nsic.co.in/ जाकर आवेदन किया जा सकता है| उसके बाद ही लाभार्थी को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाता है|

4. क्रेडिट गारंटी फंड योजना | Credit Guarantee Scheme

इस योजना के जरिए भी लाभार्थियों को बिजनेस शुरू करने मे मदद मिलती है| जिसके लिए सरकार स्टार्टअप कंपनियों को अधिकतम 5 करोड़ रुपए का लोन बिना किसी गारंटी के प्रदान करती है| इस योजना के लिए, मंजूरी राशि पर 2% प्रति वर्ष की दर से घटाकर 0.37% गारंटी शुल्क का भुगतान करके लाभार्थी को प्रदान की जाती है| इस योजना के लिए लाभार्थी https://www.cgtmse.in/ आधिकारिक वेवसाइट पे जाकर आवेदन कर सकते हैं|

5. MSME लोन स्कीम | MSME Loan Scheme

जिन लोगों को लोन के जरिए बिजनेस शुरू करना है, उनके लिए ये योजना भी काफी कारगर है| इस योजना के जरिए लाभार्थियों को उनकी जरूरत के हिसाव से ऋण राशि दी जाती है| आपको वता दें कि अधिकतम 1 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है| आमतौर पर, लोन की प्रक्रिया कर लिए लगभग 8-12 दिन लग सकते हैं, लेकिन इस योजना के तहत आवेदक को मात्र 59 मिनट मे ही लोन मिल जाता है| इस योजना के लिए आवेदक https://msme.gov.in/ आधिकारिक वेवसाइट पे जाकर आवेदन कर सकते हैं|

ये थी सरकार की 5 प्रमुख योजनाएँ | जिनके जरिए आवेदक को विजनेस या व्यापार को वढ़ावा देने के लिए ऋण की व्यवस्था की जाती है, ताकि लाभार्थियों को अपने रिस्तेदारों या सगे-सवंधियों पर निर्भर न रहना पडे|

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|