गुजरात व्हाली दीकरी योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | पात्रता व विशेषताऐं

|| व्हाली दीकरी योजना | Vahali Dikri Yojana Form PDF Download | मुख्यमंत्री व्हाली दीकरी योजना | Gujarat Vahli Dikri Yojana Online Apply || गुजरात के मुख्यमंत्री दवारा राज्य मे कन्याओ की सिथति मे सुधार कर उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए गुजरात व्हाली दीकरी योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए कन्याओ को शादी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार दवारा वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाई जाती है। कैसे मिलता है योजना का लाभ, योजना का लाभ लेने के लिए कौन पात्र हैं, और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाताहै, ये सारी जानकारी लेनेके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा, तो आइए जानते हैं – गुजरात व्हाली दीकरी योजना 2022 के वारे मे।

yojana logo

Gujarat Vahli Dikri Yojana

गुजरात सरकार दवारा राज्य मे लडकियो को सशक्त वनाने और उन्हे आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए गुजरात व्हाली दीकरी योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत राज्य सरकार दवारा 18 वर्ष की आयु में एक परिवार की पहली और दूसरी बेटियों को उनकी शादी या उच्च शिक्षा के लिए 1 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। लाभार्थीयो को ये सहायता राशि 03 चरणो मे मिलेगी। योजना के तहत मिलने वाली धनराशि लाभार्थीयो के बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी। आर्थिक सहायता मिलने से लाभार्थीयो का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, जो उन्हे आगे वढने मे प्रेरित करेगा। योजना की शुरुआत लिंग अनुपात में सुधार करने के लिए की गई है, जो वर्तमान में प्रति 1000 लड़कों पर 883 लड़कियों की है। इस योजना से कन्या भ्रूण हत्या को रोकने मे मदद मिलेगी, जिससे राज्य मे लडकियो की सिथति वेहतर वनेगी। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरके प्राप्त होगा।

योजना का अवलोकन

योजना का नामगुजरात व्हाली दीकरी योजना
किसके दवारा शुरू की गईगुजरात सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य की बालिकाएं
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायताआर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता110,000/- रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटdigitalgujarat.gov.in

मुख्यमंत्री व्हाली दीकरी योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे लडकियो को सशक्त वनाने के लिए राज्य सरकार दवारा वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाना है।

योजना के तहत प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि 

योजना के तहत लाभार्थीयो को दी जाने वाली राशि का विवरण इस प्रकार है –

  • कक्षा 1 में प्रथम नामांकन के लिए 4,000 रुपये
  • कक्षा 9 वीं में द्वितीय नामांकन के लिए 6,000 रुपये
  • 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 1,00,000 रुपये

1

व्हाली दीकरी योजना के लिए खर्च की जाने वाली राशि 

राज्य सरकार ने ‘व्हाली दीकरी’ योजना के लिए 2022-23 के बजट में 80 करोड़ रुपए की रकम आवंटित रखी है। जिसके आधार पर ही लाभार्थीयों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|

गुजरात व्हाली दीकरी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना चहिए|
  • योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की पहली 02 बालिकाएं पात्र हैं।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • यह योजना सभी श्रेणियों की लड़कियों के लिए खुली है।
  • उम्मीदवार के पास एक वैध बैंक खाता होना चाहिए, जो उनके आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है।

योजना के लिए चयन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदन फॉर्म आमंत्रित करना
  • फिर आवेदन फॉर्म संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा सत्यापित करना
  • उसके बाद लाभार्थी सूची करना
  • अंत में सहायता राशि लाभार्थी के खाते में स्थानांतरित करना

445

व्हाली दीकरी योजना के लाभ 

  • गुजरात व्हाली दीकरी योजना का लाभ राज्य की लडकियो को प्राप्त होगा।
  • योजना के जरिए 18 वर्ष की आयु में एक परिवार की पहली और दूसरी बेटियों को उनकी शादी या उच्च शिक्षा के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • लाभार्थियों को सरकार दवारा 110000 / – रुपये दिए जाएगें।
  • लाभार्थियों को मिलने वाली वित्तीय सहायता सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से उनके बैंक खाते में मिलेगी।
  • योजना के तहत लाभार्थीयो को ये सहायता राशि 03 चरणो मे दी जाएगी।
  • इस योजना से राज्य मे लडकियो की सिथति मजबूत होगी।
  • इस योजना से कन्या भ्रूण हत्या को रोकने मे मदद मिलेगी।
  • लड़कियों के जन्म के अनुपात में सुधार करने मे मिलेगी मदद ।
  • यह योजना पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त पोषित है
  • आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गुजरात व्हाली दीकरी योजना की मुख्य विशेषताएं 

  • कन्याओ को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • लाभार्थीयो को राज्य सरकार दवारा वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाना
  • योजना के तहत प्रोत्साहन परिवार की पहली और दूसरी बेटियों के लिए दिया जाएगा।
  • लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और शादी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र (2 लाख तक वार्षिक)
  • माता-पिता की पहचान प्रमाण
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

गुजरात व्हाली दीकरी योजना के लिए कैसे करें आवेदन

  • गुजरात व्हाली दीकरी योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|

ऑनलाइन आवेदन 

  • सबसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना है। 
  • अब आपको योजना के लिंक की खोजकर दिए गए लिंक पे किल्क करना है।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा।
  • आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरने के साथ आव्श्यक दस्तावेज भी अटैच करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
  • सबमिट बटन पे किल्क करते ही आपका योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

ऑफलाइन आवेदन

  • सवसे पहले लाभार्थी को दिए गए लिंक पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने योजना फार्म PDF मे खुलके आएगा।

990

  • आपको इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले लेना है।
  • उसके बाद आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरने के बाद आव्श्यक दस्तावेज अटैच करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म संवधित कार्यालय मे जमा करवा देना है।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।