मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म
|| छत्तीसगढ़ हाट बाजार क्लीनिक योजना | Haat Bazaar Clinic Yojana | CG Haat Bazaar Yojana Online Registration | Application Form | Mobile App Download || छत्तीसगढ़ सरकार दवारा राज्य के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हाट बाजार क्लीनिक योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्यम से सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए उन्हे उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है| जिसमे नागरिको को अपने क्षेत्र मे रहकर ही विभिन्न विमारियों की जाँच निशुल्क करवाई जाती है, ताकि उन्हे छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करवाने के लिए भटकना न पडे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – हाट बाजार क्लीनिक योजना के वारे मे|
Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य के नागरिको को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए हाट बाजार क्लीनिक योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत राज्य के नागरिको को अपने क्षेत्र मे रहकर ही स्वास्थ्य सुविधाएँ निशुल्क प्रदान की जाती हैं| जिसके लिए राज्य के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में पैरामेडिकल की टीम सहित दवाइयां एवं डॉक्टरों की टीम भेजती है। इनकी सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की छोटी-छोटी जांच आसानी से करवाई जाती है, ताकि उनकी बीमारी का पता चल सके और उनका इलाज समय रहते किया जा सके| इस योजना से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों व सुदूर वनांचलों में अंतिम छोर के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुचाई जाती है| अब हाट बाजारों में ही इलाज की सुविधा मिल जाने से यह योजना ग्रामीण अंचल के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिससे राज्य के हजारों ग्रामीण इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं|
किन बीमारियों के लिए मिलती है निशुल्क जांच की सुविधा
- मलेरिया
- HIV
- टीबी
- HB
- कुष्ठ रोग
- उच्च रक्तचाप
- मधुमेह
- गर्भवती महिलाओं की जांच,
- शिशु टीकाकरण,
- नेत्ररोग रोग
- कैंसर रोग
- डायरिया
- इसके अलावा सामान्य बीमारियों का इलाज मौके पर ही किया जाता है|
योजना के मुख्य पहलु
- मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखंडों में लगने वाले मुख्य हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जहां चिकित्सक अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहते हैं और मरीजों का इलाज करते हैं।
- क्लीनिक में सामान्य मरीजों की जांच कर दवाइयां दी जाती हैं, वहीं गंभीर मरीजों की पहचान कर उन्हें रेफर भी किया जाता है।
- योजना के तहत आवश्यकता अनुरूप तथा गांवों से स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी के आधार पर हाट बाजारों का चिन्हांकन किया गया है। जिसमे प्रत्येक हफ्ते डेडिकेटेड टीम के माध्यम से इन हाट बाजारों में आने वाले ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उन्हें आवश्यक उपचार की सुविधा दी जाती है|
- प्रत्येक हाट-बाजार में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स अथवा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फॉर्मासिस्ट तथा पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता होते हैं। हाट-बाजारों के लिये डेडिकेटेड वाहन उपलब्ध कराये गये हैं जिनमें सभी प्रकार की आवश्यक औषधियां उपलब्ध रहती हैं। हाट-बाजार पहुंचने पर मोबाइल एप के माध्यम से लोकेशन मैपिंग की जाती है ताकि विभाग के अधिकारी को टीम के भ्रमण की सही जानकारी मिल सके।
- अब तक 24 हाट-बाजारों में 720 मोबाइल क्लीनिक लगाकर लगभग 87 हजार 928 ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई है, जिनमे से 42 हजार 385 महिलाएं और 45 हजार 543 पुरुष शामिल हैं।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना लेटेस्ट अपडेट
- अप्रैल 2021 से अब तक 14711 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। जिले के 15 हाट बाजारों में नारायणपुर विकासखंड के 8 एवं ओरछा विकासखंड के 7 हाट बाजारों में यह योजना संचालित है। नारायणपुर विकासखंड के हाट बाजारों में 242 मेडिकल टीम द्वारा 9 हजार 587 मरीजों का उपचार किया गया है। वहीं ओरछा विकासखंड के 7 हाट बाजारो में 186 मेडिकल टीम द्वारा 5 हजार 124 मरीजो का उपचार हुआ है
- इस वर्ष अब तक बिल्हा विकासखंड के 6 हाट बाजारों में 169 टीमों के माध्यम से 24 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया गया है।
- कोटा के 6 हाट-बाजारों में 169 टीमों ने 17 हजार 786 मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।
- मस्तूरी के 6 हाट बाजारों में 198 टीमों ने 23 हजार 41 मरीजों का उपचार किया गया |
- तखतपुर के 6 हाट बाजारों में 184 टीमों ने 23 हजार 90 मरीजों को लाभान्वित किया है|
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का अवलोकन
योजना का नाम | मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | छत्तीसगढ़ सरकार दवारा |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | छत्तीसगढ़ के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना |
लक्ष्य | राज्य के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य का ध्यान रखना |
आधिकारिक वेबसाइट | govthealth.cg.gov.in/cmhaatbazaar |
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पैरामेडिकल टीम तथा डॉक्टरों की टीम दवारा उपलब्ध करवाना है|
हाट बाजार क्लीनिक योजना के लिए पात्रता
- छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी
- ऐसे क्षेत्र जहाँ पे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलव्ध नही हैं|
छत्तीसगढ़ हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं
- मुफ्त इलाज,
- मुफ्त पैथोलॉजी की जांच,
- मुफ्त सर्जरी
- मुफ्त एक्सरे,
- मुफ्त दवायें
छत्तीसगढ़ हाट बाजार क्लीनिक योजना के लाभ
- छत्तीसगढ़ हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ राज्य के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको को प्रदान किया जाता है|
- योजना के तहत मोबाइल टीम, चिकित्सकों और आवश्यक उपकरणों सहित पहुंचकर लोगों का इलाज करती है|
- राज्य के लोगों को उनके रहवास के समीप जांच और ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है|
- ये सुविधा पात्र लोगो को शिवरो के जरिये प्रदान की जाएगी|
- योजना के तहत शिविरों में आने वाले लोगों को मौसमी बीमारियों, उल्टी, दस्त, बुखार तथा मलेरिया आदि रोगों का इलाज किया जाएगा|
- गंभीर मरीजों की पहचान कर उन्हें रेफर भी किया जाता है।
- स्वास्थ्य की जांच मुफ्त मे की जाती है और बीमारियों के इलाज के लिये फ्री मे दवाईयां भी दी जाती हैं।
- इस सुविधा से लोगो को देशी इलाज की बजाये गुणवत्ता युक्त आधुनिक चिकित्सा सुविधायें प्रदान होंगी|
- ये योजना उन लोगो के लिए वरदान सावित होगी, जो दूरदराज इलाके मे रहते हैं, और आर्थिक तंगी के चलते इलाज करवा पाने मे असमर्थ हैं|
- इस योजना से अब किसी व्यकित की मृत्यु बिमारी के चलते नही होगी|
- इस योजना का लाभ लाभार्थी के घर तक पहुचाया जाएगा|
- अब लाभार्थीयों को अपना इलाज करवाने और दवाइयों को लेने के लिए शहर नही जाना पडेगा|
हाट बाजार क्लीनिक योजना की मुख्य विशेषताएँ
- जहाँ पे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नही हैं, उन क्षेत्रो मे पहुचकर डाक्टरो की टीम दवारा लाभार्थी का इलाज करना|
- राज्य के हर व्यकित तक योजना का लाभ पहुचाना
- राज्य मे बिमारी के चलते होने वाली मृत्यु दर मे कमी लाना
- लोगो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के लिए कैसे करे आवेदन
- जो आवेदक इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हे कहीं भी जाने की जरुरत नही है|
- लाभार्थी को योजना का लाभ शिवरो के जरिये प्रदान किया जाएगा|
- यहाँ आने वाले पात्र लाभार्थी को निशुल्क दवाई व जांच की सुविधा मिलेगी|
- लाभार्थी के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने के लिए डॉकटर की टीम मौजूद रहेगी|
Important Download
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|
Last Updated on September 10, 2022 by Abinash