साइक्लोथॉन अभियान | Cyclothon Registration | साइक्लोथॉन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कैसे करें

साइक्लोथॉन अभियान | Cyclothon Registration | साइक्लोथॉन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कैसे करें | राज्य के युवाओं को नशे की लत से वचाने के लिए साइक्लोथॉन अभियान को लागु किया गया है| जिसके जरिए लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक बनाया जाएगा, ताकि लोग नशा करन छोड़ सकें और जीवन को सही तरह से जी सके| कैसे मिलेगा Cyclothon Abhiyan का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना

HARYANA CYCLOTHON ABHIYAN

हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी दवारा साइक्लोथॉन अभियान की शुरुआत की गई है| इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जिले से साइकिल रैली निकाली जाएगी और जन-जन को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया जाएगा। इस साइकिल रैली के साथ-साथ राज्य मे दूसरे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसके माध्यम से लोक कलाकारों के लिए एक मंच तैयार किया जाएगा और वह भी लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे| Cyclothon Abhiyan राज्य मे 25 सितंवर तक चलेगा| जो भी इच्छुक नागरिक इस कार्यक्रम मे भाग लेना चाहते हैं तो उन्हे आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर Haryana Cyclothon के लिए ऑनलाइन Registration करना होगा और साइक्लोथॉन सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड करना होगा|

About of the Cyclothon Abhiyan

अभियान का नामहरियाणा साइक्लोथॉन  
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताराज्य मे नशा मुक्ति जागृति अभियान चलाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटuday.haryana.gov.in

साइक्लोथॉन अभियान – Important Dates

राज्य में साइक्लोथॉन अभियान साइकिल रैली दवारा 1 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलाया जाएगा | इस रैली के जरिए हरियाणा को नशा मुक्त वनाया जाएगा|

हरियाणा साइक्लोथॉन अभियान का उद्देश्य

लोगों को नशे से होने वाली बीमारियों के वारे मे अवगत करना है और जन-जन तक ये संदेश देना है कि लोग नशे से दूर रहें|

Cyclothon Abhiyan – Route Details

साइक्लोथॉन अभियान

Haryana Cyclothon Route PDF Click  Here 

HR साइक्लोथॉन अभियान के लिए पात्रता

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का स्थायी नावसी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के नागरिक इस अभियान मे भाग लेने के लिए पात्र होंगे|

साइक्लोथॉन अभियान के लाभ

  • हरियाणा राज्य को नशा मुक्त वनाने के लिए साइक्लोथॉन अभियान की शुरुआत की गई है|
  • इस अभियान के जरिए प्रदेश के लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के वारे मे सचेत किया जाएगा|
  • जिसके लिए राज्य के प्रत्येक जिले से साइकिल रैली निकाली जाएगी और जन-जन को नशा मुक्ति के लिए जागरूक बनाया जाएगा।
  • इस तरह अलग-अलग लोक कलाकार भी इस अभियान मे अपनी भूमिका निभाएंगे और लोगों को नशा मुक्ति के वारे मे जागरूक करने का संदेश देंगे|
  • आपको वता दें किए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने 1 सितंबर को सुबह 7:00 बजे करनाल से 15000 युवाओं को साइकिल रैली के लिए रवाना किया है|
  • ये अभियान 01 सितंवर से 25 सितंवर तक चलेगा| जिसमे हर नागरिक वढ़ चढ़ कर भाग लेगा|
  • Cyclothon Abhiyan के अंत तक युवाओं की संख्या 3 लाख तक पहुँचने की संभावना जताई जा रही है।
  • इससे पहले इस तरह की रैली मध्य प्रदेश मे चलाई गई थी| जिसमें 37000 लोगों ने साइकिल रैली के जरिए लोगों को नशे को छोड़ने का संदेश दिया था|  अगर हरियाणा राज्य मे 3 लाख के करीव नागरिक इस रैली मे पहुंचते हैं, तो मध्य प्रदेश का ये रिकार्ड जल्द ही टूट जाएगा|
  • इस अभियान की टैग लाइन भी रखी गई है और वो है “नशा मुक्त हरियाणा” |

हरियाणा साइक्लोथॉन अभियान की मुख्य विशेषताएं

  • राज्य मे नशा मुकित अभियान चलाना
  • साइकिल रैली निकालना और जन-जन को नशा मुक्ति के लिए जागरूक बनाना
  • युवाओं मे वढ रही नशे की लत को छोड़ने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे लाना|

How to Online Registration for the Cyclothon Abhiyan

Cyclothon Abhiyan

  • उसके बाद आपको Anti Drug Haryana CYCLOTHON” के विकल्प में से “Registration” के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|

Cyclothon Abhiyan Registration

  • अब आपको इस फार्म मे आवश्यक जानकारी भरनी होगी|
  • फिर आपको Save के बटन पे किलक कर देना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप Haryana Cyclothon के लिए सफलतापूर्वक Online Registration कर सकोगे|

Haryana Cyclothon Certificate Download

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Anti Drug Haryana CYCLOTHON” के विकल्प में से “Get Certificate” के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Cyclothon Abhiyan Certificate

  • इस पेज मे आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना है, उसके बाद आपके मोबाइल पे OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको दिए गए बॉक्स मे दर्ज कर लेना है |  
  • फिर आपको Verify के बटन पे किलक कर देना है|
  • उसकेबाद आपको Get Certificate के बटन पर क्लिक कर देना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से Haryana Cyclothon Certificate को Download कर सकोगे|

Cyclothon Abhiyan – Helpline Number

  • +91 17227 43447

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करें|