Haryana e-Karma Yojana : बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हरियाणा सरकार दवारा ई-कर्मा योजना को लागू किया गया है। जिसके जरिए लाभार्थीयों को ई-कर्मा पोर्टल पर आवेदन कर उन्हे फ्री ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग खत्म होने के बाद घर बैठे वे पैसा कमा सकते हैं। क्या है ये योजना, कैसे मिलेगा लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा। तो आइए जानते हैं – हरियाणा ई-कर्मा योजना के बारे में।
Haryana e-Karma Yojana 2024
हरियाणा सरकार दवारा राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार के लिए सहायता प्रदान करने और उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए ई-कर्मा योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत युवाओं को 4 से 6 महीने की ट्रेनिंग फ्री में प्रदान की जाएगी। इस ट्रेनिंग के लिए सरकारी कॉलेज में उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की गई है, जिसमे युवाओं को फ्रीलांसिंग से सम्बंधित ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को दी की जायेगी। योजना का कार्यान्वयन Appworx IT Solutions Pvt Ltd द्वारा किया गया है। इस योजना के जरिये upwork.com लगभग 3000 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रदान करेगा।
यह ट्रेनिंग पंचकूला, करनाल, हिसार, फरीदाबाद, गुरुग्राम कॉलेजों में स्थापित केंद्र द्वारा प्रदान की जायेगी। इस ट्रेनिंग में खास तौर से संचार कौशल, बिडिंग स्किल तथा तकनीकी कौशल लाभार्थियों को सिखाए जाएगें। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद फ्री लैंसिंग पोर्टल से छात्र कमाई कर अपनी इनकम मे सुधार कर सकेगें। इससे बेरोजगारी जैसी समस्या दूर होगी और अनुभव तथा योग्य छात्रों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
e-Karma Yojana का अवलोकन
योजना का नाम | ई-कर्मा योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | हरियाणा सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के युवा नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | फ्री मे ट्रेनिंग प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ekarmaindia.com/ |
ई-कर्मा योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को upwork.com, Guru.com, freelancer.com जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर शिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान करना है, ताकि वे घर बैठ कर ही पैसे कमा सके।
e-Karma Yojana के लिए पात्रता
- हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
- बेरोजगार युवा
- नौकरी की तलाश करने वाले लाभार्थी
- लाभार्थी का किसी भी कॉलेज में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
हरियाणा ई-कर्मा योजना के लिए आयु सीमा
- न्युनतम आयु – 18 वर्ष
- अधिकतम – 30 वर्ष
ई-कर्मा योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
ई-कर्मा योजना के लाभ
- ई-कर्मा योजना का लाभ हरियाणा राज्य के स्थायी निवासियों को प्राप्त होगा।
- योजना के जरिए छात्रों को फ्रीलांसिंग से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
- लाभार्थीयो को दी जाने वाली ट्रेनिंग 4 से 6 माह तक चलेगी।
- Haryana e-Karma Yojana के अंतर्गत फ्री लैंसिंग पोर्टल पर ऑनलाइन प्रोफाइल, बिडिंग तथा ऑर्डर लेने की प्रक्रिया लाभार्थी को सिखाई जाएगी।
- ये ट्रेनिग फ्री मे प्रदान की जाएगी।
- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ट्रेनिंग के बाद लाभार्थी को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
- ट्रेनिंग के माध्यम से वैश्विक फ्री लैंसिंग बाजार का एक्सपोजर मिलेगा।
- ट्रेनिंग पूरा होने के बाद फ्री लैंसिंग पोर्टल से छात्र कमाई कर अपनी इनकम मे वढोतरी करेगें।
- इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी में कमी आएगी।
- ई-कर्मा योजना के जरिये छात्र कमाई करके स्वयं की पढ़ाई फाइनेंस भी कर सकेंगे।
- इस योजना का संचालन ऐप वर्क्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
- हरियाणा ई कर्मा योजना के माध्यम से लगभग 3000 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
ई-कर्मा योजना की विशेषताएं
- राज्य के युवाओं को फ्री मे ट्रेनिग देकर रोजगार से जोडना
- राज्य मे बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर करना
- घर बैठे होगी अच्छी कमाई
- लाभार्थीयो को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जाएगा।
Haryana e-Karma Yojana Online Registration
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी सवसे पहले अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं।
- अब आपको Join Ekarma वाले वटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करने के वाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
- अब आपके सामने आवेदन फार्म खुल के आएगा। आपको इसमे दी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
- यहां किल्क करते ही आपके दवारा योजना के लिए आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
लॉगिन कैसे करें
- सबसे पहले लाभार्थी eKarma योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपको लॉगिन वाले ऑप्शन पे किलक करन है|
- अब आपके सामने लॉगिन फार्म खुलके आएगा|
- जिसमे आपको User name Or Password दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पे किलक कर देना है|
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाओगे|
eKarma पोर्टल पर पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले लाभार्थी eKarma योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपको होम पेज पर “Courses” का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस बटन पर क्लिक करना है।
- यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने कोर्सेज की सूची खुल जायेगी।
- अब आपको अपनी पसंद के अनुसार कोर्स का चुनाव कर “Apply Now” बटन पर क्लिक करना हैं|
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- यहां आपको फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपके दवारा अपने पसंद के कोर्स के लिए अप्लाई कर दिया जाएगा।
e-Karma Yojana Helpline Number
अगर लाभार्थी को योजना के संवध मे या फार्म भरते हुए किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वे नीचे दिए गए नम्वर पर संपर्क कर सकते हैं –
- Helpline Number- +91-8283806888
- Email Id- info@ekarmaindia.com
Haryana Parali Protsahan Yojana
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।