हरियाणा कन्या फ्री शिक्षा योजना | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

हरियाणा कन्या फ्री शिक्षा योजना | Haryana Girls Free Education Scheme

 

हरियाणा सरकार दवारा गरीब परिवार की बेटियों को फ्री शिक्षा उपलव्ध करवाने के लिए कन्या फ्री शिक्षा योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में गरीब परिवारों की वेटियों को कक्षा KG से पोस्ट ग्रेजुएशन तक निशुल्क शिक्षा देने के लिए सरकार दवारा सारा खर्चा उठाया जाएगा। इस योजना में उन परिवारों को शामिल किया जाएगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 01 लाख 80,000/- रुपये या इससे कम है। इसके अलावा इस योजना का लाभ उन किसान परिवारों की बेटियों को भी मिलेगा, जिनके पास 5 एकड़ तक कृषि योग्य भूमि है। राज्य में सभी गरीब वेटियों को चयनित कर इस योजना से जोडा जाएगा, जिससे गरीव वेटियां शिक्षित होगी।

उद्देश्य | An Objective 

हरियाणा कन्या फ्री शिक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार दवारा गरीव बेटियों को फ्री में शिक्षा उपलव्ध करवाने के लिए आर्थिक मदद करना है।

पात्रता | Eligibility

  • बेटियां (गरीव परिवार)
  • किसान परिवारों की बेटियां
  • परिवार की वार्षिक आय 01 लाख 80,000/- रुपये या इससे कम होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भूमि रिकॉर्ड दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टड मोबाइल नम्वर

लाभ | Benefits

  • कन्या फ्री शिक्षा योजना का लाभ हरियाणा राज्य की गरीब बेटियों को प्राप्त होगा।
  • सरकार दवारा इन बेटियों को शिक्षित करने के लिए निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ उन परिवारों को पहुंचेगा जिनकी वार्षिक आय 80,000/- रुपये या इससे कम है।
  • किसान परिवारों की बेटियां को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • KG से पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढने वाली बेटियों की सारी फीस माफ होगी।
  • बेटियों की पढाई का खर्चा सरकार दवारा उठाया जाएगा।
  • इस योजना से वे गरीब परिवार प्रोत्साहित होगें जो अपनी बेटियों को स्कूल नहीं भेजते हैं।
  • इस योजना से अनपढता जैसी बिमारी खत्म होगी।
  • इस योजना से राज्य में सभी गरीव बेटियां शिक्षित होगी।
  • इस योजना से गरीब बेटियों का भविष्य संवरेगा।        

हरियाणा कन्या फ्री शिक्षा योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Haryana Kanya Free Education Scheme

  • हरियाणा कन्या फ्री शिक्षा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं।
  • अब आपको कन्या फ्री शिक्षा योजना के लिंक की खोज करनी है।
  • अब आपको दिए गए लिंक पर किल्क करना है।
  • अब आपको आवेदन फार्म फिल करना है।
  • आपको इस फार्म में सारी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको सबमिट बटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा फार्म भर दिया जाएगा।
  • इस तरह आपको कन्या फ्री शिक्षा योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।

सुविधा सेंटर में भी कर सकते हैं हरियाणा कन्या फ्री शिक्षा योजना के लिए आवेदन | You can also apply for the Haryana Girls Free Education Scheme at the Facilitation Center

  • हरियाणा कन्या फ्री शिक्षा योजना का लाभ आवेदक को अपने नजदीकी सुविधा सेंटर से भी प्राप्त हो जाएगा।
  • यहां सुविधा सेंटर का कर्मचारी आपसे इस योजना का फार्म भरवाएगा।
  • फार्म भरने के बाद इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।
  • अब आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।
  • इस तरह आपको कन्या फ्री शिक्षा योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।