हरियाणा हर हित स्टोर योजना | Har Hith Store ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | उत्पाद सूची

हरियाणा हर हित स्टोर योजना | Har Hith Store ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | उत्पाद सूची | उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने और वेरोजगारी दर मे कमी लाने के लिए हरियाणा सरकार दवारा हर हित स्टोर योजना को लागु किया गया है| जिसके जरिये राज्य मे रोजगार के अवसर वढेगे| कैसे मिलेगा योजना का लाभ, योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र हैं, और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़्ना होगा| तो आइए जानते हैं – हरियाणा हर हित स्टोर योजनाके वारे मे|

हरियाणा हर हित स्टोर योजना

Table of Contents

Haryana Har Hith Store Yojana

उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए हरियाणा सरकार दवारा हर हित स्टोर योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत सरकार दवारा एग्रो रिटेल स्टोर खोलने के लिए कौशल प्रशिक्षण, आईटी समर्थन, लॉजिस्टिक सेवा, उत्पादों की खरीद, स्टोर fit-out जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन स्टोर में लगभग 2000 खाद्य पदार्थ, व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू देखभाल उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे। पूरे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1500 और शहरी क्षेत्रों में लगभग 500 स्टोर खोले जाएंगे। जिससे उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और राज्य मे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। योजना का लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकते हैं| प्रतियोगी परीक्षा परीक्षार्थी रियायत परिवहन योजना

About of the Har Hith Store Yojana

योजना का नामहर हित स्टोर योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतारोजगार के अवसर मे वढोतरी लाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटharhith.com/hi

Har Hith Store Yojana – महत्वपूर्ण तथ्य

उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान किए जाएंगे। इन रिटेल स्टोर को खोलने के लिए नागरिकों को फ्रेंचाइजी लेनी होगी। फ्रेंचाइजी के माध्यम से हरियाणा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में रिटेल आउटलेट की स्थापना की जाएगी। 3000 या इससे अधिक आबादी वाले गांव में 200 वर्ष का रिटेल आउटलेट खोलने का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा नगर पालिका समितियां या परिषद के ऐसे वार्ड जिनकी जनसंख्या 10000 है, वहां पर भी एक आउटलेट खोलने का प्रावधान रखा गया है। इस संख्या को विभाग द्वारा भी बढ़ाया जा सकता है।

हरियाणा हर हित स्टोर योजना के तहत नियुंतम स्टॉक ऑर्डर मूल्य विवरण

  • ग्रामीण फ्रेंचाइजी: 10000/- रूपये
  • छोटी शहरी फ्रेंचाइजी: 10000/- रूपये
  • बड़ी शहरी फ्रेंचाइजी: 25000/- रूपये

हरियाणा हर हित स्टोर योजना के तहत फ्रेंचाइजी पार्टनर को मिलने वाली सुविधाएं

योजना के अंतर्गत फ्रेंचाइजी पार्टनर को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेगी| जिससे उसका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा| फ्रेंचाइजी पार्टनर को जो सुविधाएं मिलेगी, उनका विवरण इस प्रकार है –

  1. फ्रेंचाइजी पार्टनर का मार्जिन –

योजना के तहत फ्रेंचाइजी पार्टनर को 10% मार्जिन की गारंटी प्रदान की जाएगी। अगर फ्रेंचाइजी पार्टनर दवारा प्रतिमाह 150000/- रूपये की बिक्री की गई है तो उसे 15000/- रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। जिसमे बिक्री मिश्रण में राष्ट्रीय ब्रांडों की हिस्सेदारी 40% होगी । फ्रेंचाइजी बिक्री और मार्जिन बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर द्वारा विचार योजना एवं छूट भी दी जाएगी|

  1. ऋण सहायता:

सभी शॉर्टलिस्ट किए गए लाभार्थीयों को सूचीबद्ध बैंकों की सूची प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से ऋण की प्राप्ति की जाएगी। उसके लिए लोन का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थीयों को बैंकों द्वारा निर्धारित किए गए मानदंडों को पूरा करना होगा। जो आवेदक बैंक द्वारा प्रदान किए गए मानदंडों को पूरा नहीं करेंगे उन्हें फ्रेंचाइजी नहीं दी जाएगी।

  1. लॉजिस्टिक सुविधा:

योजना के माध्यम से फ्रेंचाइजी पार्टनर को लॉजिस्टिक सुविधा भी मिलेगी। जिसके जरिये ग्राहकों को समय पर डोर स्टेप डिलीवरी की जाएगी। यह डिलीवरी 48 से 72 घंटे के बीच की जाएगी।

  1. आईटी सपोर्ट:

आईटी की आधारभूत संरचना स्थापित करने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए उन्हे 100000/- रुपए 5 वर्षों के लिए प्रति आउटलेट संगत सॉफ्टवेयर के साथ डिस्प्ले, हैंड हेल्ड पीओएस मशीन प्रदान करने के लिए प्रति आउटलेट निवेश किया जाएगा। POS मशीन प्राप्त करने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर द्वारा 500/- रुपये प्रतिमाह या फिर एकमुश्त 30000/- रूपये का भुगतान किया जाएगा। जिसके पश्चात मशीन का स्वामित्व फ्रेंचाइजी पार्टनर को दे दिया जाएगा।

  1. ब्रांडिंग, विज्ञापन तथा डिजिटल मार्केटिंग सपोर्ट:

HAICL द्वारा विज्ञापनों के लिए लीफलेट, डांगलर्स, पोस्टर जैसी प्रचार सामग्री प्रदान की जाएगी और ब्रांड तथा उत्पादों के प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से भी विज्ञापन दिए जाएंगे।

  1. इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा:

योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थीयों को इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा भी मिलेगी। जिसके लिए 200 वर्ग फुट के आउटलेट पर 12 वॉल रैंक, 1 गंडोला, 1 ग्लो साइन बोर्ड और 1 कैश काउंटर प्रदान किए जाएगें जिसकी लागत 75000/- रूपये से लेकर 100000/- रूपये तक की होगी। इसके अलावा रेकी और परिवहन शुल्क की कीमत अतिरिक्त होगी।

हर हित स्टोर में प्रदान किए जाने वाले उत्पादन

  • खाद धन, तेल और मसाले
  • पेय पदार्थ
  • दैनिक उपयोग के घरेलू उत्पाद
  • व्यक्तिगत उपयोग के उत्पाद
  • स्नैक्स और प्रोसेस्ड फूड उत्पाद
  • बेकरी, केक और डेयरी उत्पाद

पूर्ण निर्मित दुकान में कुल निवेश

निवेश विवरणग्रामीण क्षेत्रलघु शहरी क्षेत्रबडे शहरी क्षेत्र
वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि10000/-25000/-50000/-
व्यापार सहायता शुल्क30000/-30000/-30000/-
स्टॉक भरना200000/-500000/- से लेकर 900000/-1800000 से 2000000/- रुपए
स्टोर तस्वीर75000 से लेकर 100000/-300000/- से लेकर 400000/-600000/- से 800000/- रुपए
कुल निवेश3.15-3.40 लाख8.55-13.55 लाख24.80-28.80 लाख

फैब्रिकेटेड दुकान में अनुमानित कुल निवेश

निवेश विवरणकुल राशि
वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि10000/- रुपए
व्यापार सहायता शुल्क30000/- रुपए
स्टॉक भरना200000/- रुपए
स्टोर तस्वीर75000/- से 100000/- रुपए
फैब्रिकेटेड दुकान+ स्टोर फिशर4 से 5 लाख रुपए
कुल निवेश6.40-7.40 लाख

Har Hith Store Yojana का मुख्य उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य उत्पादन क्षमता में वृद्धि और रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है|

हरियाणा हर हित स्टोर योजना के लिए पात्रता मानदंड (ग्रामीण, छोटा शहर तथा बड़ा शहर)

  • लाभार्थी हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • योजना के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 21 से 35 वर्ष और अधिकतम आयु 50 होनी चाहिए|
  • लाभार्थी 12वीं पास होना चाहिए|
  • आवदेक पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की सरकारी परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की वित्तीय देनदारी शेष नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक गांव या वार्ड का होना चाहिए।
  • लाभार्थी की दुकान ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्र में 200 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए, छोटे शहरी क्षेत्र के लिए 200 से 800 वर्ग फुट की दुकान और बड़े शहरी क्षेत्र के लिए 800 से ज्यादा वर्क फूट की दुकान होनी चाहिए।

हर हित स्टोर योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • दुकान और वाणिज्यिक की स्थापना का लाइसेंस
  • ITR फाइलिंग
  • ट्रेड लाइसेंस
  • बिजली मीटर कनेक्शन
  • GST नंबर
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana Har Hith Store

हरियाणा हर हित स्टोर योजना के प्रमुख लाभ

  • हर हित स्टोर योजना का लाभ हरियाणा राज्य के स्थायी निवासियों को मिलेगा|
  • इस योजना से उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
  • स्टोर खोलने के लिए लाभार्थी को कोई भी रॉयल्टी और फ्रेंचाइजी फीस नहीं देनी होगी।
  • स्टोर पर की गई बिक्री पर औसतन 10% मार्जिन प्राप्त किया जाएगा ।
  • योजना से मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग समर्थन भी प्रदान किया जाएगा।
  • ग्राहकों को अधिक ऑफर एवं छूट प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थीयों को बैंकों से मुद्रा लोन दिलाने में भी सहायता की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत IT और स्टोर ब्रांडिंग में भी सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद ग्राहक द्वारा प्राप्त किए जाएगें।
  • इसके माध्यम से डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था की जाएगी।
  • प्रशिक्षण और व्यवसाय कौशल विकास भी योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा।

Haryana Har Hith Store Yojana की मुख्य विशेषताएँ

  • उद्यमिता को बढ़ावा देना
  • लाभार्थीयों को रोजगार से जोडना
  • लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • सूक्ष्म, लघु उद्योग, स्टार्टअप, FPO एवं स्वयं सहायक समूह को मजबूती प्रदान करना
  • सहकारी समिति की पहुंच बाजार तक सुनिश्चित करना
  • राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी आएगी, और ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार उपलव्ध होगें|

हरियाणा हर हित स्टोर योजना के लिए कैसे करें आवेदन

Har Hith Store

  • अब आपको Registration के विकल्प पे किलक करना होगा| 
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा|

har hit store hr

  • यहां आपको दी गई सारी जानकारी भरनी होगी|
  • अब आपको Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पे ओटीपी भेजा जाएगा| आपको इसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

Har Hith Store Yojana के लिए लॉगिन कैसे करें

har hit login

  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • यहां आपको Login करें वाले विकल्प पर क्लिक देना है| 
  • अब आपके सामने लॉगिन फार्म खुलके आएगा|

haryana har hit login

  • यहाँ आपको दी गई जानकारी दर्ज करने के बाद Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पे भेजे गए ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आप लॉगिन कर पाओगे|

Har Hith Store Yojana – उत्पाद सूची कैसे देखें

har hit

  • इसके पश्चात आपको उपभोक्ता के लाभ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको उत्पाद सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

har hit hr

  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज मे आप उत्पाद सूची देख सकते हो|

Haryana Har Hith Store Yojana – संपर्क विवरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • यहाँ आपको Contact Us के विकल्प पे किलक करना होगा| 
  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|

har hit contact

  • यहाँ आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, विषय तथा मैसेज दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Submit Form के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आप संपर्क कर पाएंगे।

हरियाणा हर हित स्टोर योजना Helpline Number

  • 9517951711

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|