हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना | दूध का मिलेगा उचित मूल्य

हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना : प्यारे दोस्तों हरियाणा सरकार ने हमेशा से ही प्रदेश के पशुपालकों की आमदनी मे सुधार लाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है| जिसके जरिए लाभार्थियों को मिलेगा दूध का उचित मूल्य| 

तो ऐसे मे आज हम आपको हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के वारे मे वारे मे वता रहे हैं| जिसके जरिए राज्य के पशुपालकों को मिल्क यूनियन के प्रति लीटर दूध के दाम पर 10/- रूपये प्रति लीटर अधिक प्रदान किया जाएगा| इससे पशुपालकों को दूध का मिलेगा उचित मूल्य और उनकी आमदनी मे भी सुधार आएगा | Ye Sari Jankari lene ke liye aapko ye Article Ant tk Pdhna hoga.

Antyoday Dugdh Utpadan Sahkarita Protsahan Yojana in Hindi

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने प्रदेश के पशुपालकों के लिए अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के माध्यम से दुग्ध की बिक्री करने पर पशुपालकों को मिलेगा दूध का मिलेगा उचित मूल्य | तो उसके लिए राज्य सरकार लाभार्थियों को ₹10 अतिरिक्त लाभ प्रदान करेगी।

Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana

Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana से अंत्योदय परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने में भी मुख्य भूमिका निभाने मे मदद मिलेगी, क्योंकि इससे ही लाभार्थी परिवार मिनी डेरी खोलकर दूध उत्पादन और विपणन के व्यवसाय मे आर्थिक लाभ पाकर अपनी सिथति को वेहतर वना सकेंगे|

हरियाणा अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के वारे मे

योजना का नामहरियाणा अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना
किसके दवारा शुरू की गई  हरियाणा सरकार दवारा
किसके लिएराज्य के पशुपालकों के लिए 
मदद पहुंचाई जाएगी

दूध का उचित मूल्य प्रदान करके 

आवेदन मोड  ऑनलाइन / ऑफ़लाइन 
आधिकारिक वेबसाइट जल्द शुरू की जाएगी 

 

ये भी पढ़ें – हरियाणा अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना 

HR अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य 

राज्य के पशुपालकों की आमदनी मे सुधार लाने के लिए राज्य सरकार दवारा मिलेगा दूध का मिलेगा उचित मूल्य | इससे लाभार्थी आर्थिक रूप से मजबूत बनेगें और उन्हे Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा|

haryana

मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के लाभ 

  • हरियाणा सरकार ने प्रदेश के पशुपाकों के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना को शुरू करने की घोषणा की है|
  • Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana के जरिए पशुपालकों को दूध का मिलेगा उचित मूल्य|
  • अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना से पात्र लाभार्थियों को 10/- रूपये प्रति लीटर अधिक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस सुविधा से पहुपालकों को मिल्क यूनियन में दूध बेचने पर लाभ मिलेगा। 
  • जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है और वे अंत्योदय परिवार मे शामिल हैं, केवल उन्हे ही अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इसके साथ ही जो लाभार्थी परिवार ऋण लेकर मिनी डेयरी खोलेंगे उन्हे आगामी 1 वर्ष तक दूध का उचित मूल्य प्रदान करने हेतु दूध उत्पादन और विपणन के व्यवसाय मे लाभ मिलेगा|
  • Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana से पशुपालकों की आमदनी मे सुधार आएगा|
  • इस योजना का लाभ पाकर  पशुलाक आत्म-निर्भर बनेगें|
  • जो लाभार्थी रोजगार के लिए मदद पाना चाहते हैं, उन्हे भी हरियाणा अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|

HR Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana के लिए पात्रता 

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • पशुपालक ही अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
  • अंत्योदय परिवारों के लाभार्थी जो पशुपालन व्यवसाय से जुड़ें हैं , वे लाभार्थी ही योजना का अलाभ ले सकेंगे|

मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के लिए दस्तावेज

  • अंत्योदय कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • परिवार पहचान पत्र 
  • मिल यूनियन का पंजीकरण नंबर
  • वार्षिक आय प्रमाण
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन 

जो पशुपालक दूध का मिलेगा उचित मूल्य हेतु मदद प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हे कुछ समय के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी हरियाणा अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के लिए आधिकारिक वेवसाइट शुरू नही की गई है| जैसे ही अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलाई जाएगी, उसके बाद ही पशुपालकों को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा|

अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना – Helpline Number

जो नागरिक Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana के लिए मदद पाना चाहते हैं, तो उन्हे हेल्पलाइन नम्वर पे संपर्क करना होगा| पात्र नागरिको के लिए योजना के लिए हेल्पलाइन नम्वर वेवसाइट के शुरू होने के बाद ही चलाए जाएंगे|

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|