हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form

हरियाणा सरकार ने स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के अविकसित खंडों की पहचान कर उनका विकास किया जाएगा| तो आइए जानते हैं कैसे मिलेगा Swarnajayanti Khand Utthan Yojana का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

a Swarnajayanti Khand Utthan

SWARNAJAYANTI KHAND UTTHAN YOJANA

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के जिन खंडो का विकास नही हुआ है, उनको अलग से बजट प्रदान कर उनका विकास सुनिश्चित किया जाएगा| 2023-24 के लिए 8 जिलों के 20 ब्लॉकों को सिलेक्ट किया गया है| जिसके लिए पिछड़े खंडों में कौशल विकास के कार्यक्रमों पर जोर दिया जाएगा इसके अलावा मार्केटिंग के माध्यम से आजीविका के अवसरों में भी बढ़ोतरी की जाएगी ताकि प्रदेश का संभवत विकास किया जा सके। जो लाभार्थी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हे  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके Application Form भरना होगा|

ये भी पढ़ें – हरियाणा सफाई कर्मचारी भत्ता योजना

स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के लिए सरकार दवारा खर्च की जाने वाली राशि

पहले चरण में हरियाणा सरकार दवारा इस योजना के लिए 77 करोड़ किए का खर्च किए जाएंगे, ताकि अविकसित ब्लॉक एवं अखंड का विकास सुनिश्चित किया जा सके|

About of the Swarnajayanti Khand Utthan Yojana

योजना का नामस्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताअविकसित ब्लॉक या खंड की पहचान कर उनका विकास करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

 हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अविकसित खंडों की पहचान करके बुनियादी ढांचे व विकास के अंतर को दूर करना है|

स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • चिन्हित किए गए ब्लॉकों का ही योजना के तहत विकास किया जाएगा|
  • पहले चरण में अपनाए गए मापदंडों में भूमि सिंचित क्षेत्र, शिक्षित लोग, उच्च विद्यालय शिक्षा सुविधाओं वाले गाँव, स्वास्थ्य देखभाल सुविधायुक्त गाँव, महिला साक्षरता दर और स्कूलों में लड़कियों के नामांकन शामिल होंगे|

HR स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के तहत शामिल खंडों के नाम जिनका विकास किया जाएगा

हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि प्रदेश के अविकसित 20 खंडों का विकास योजना के अंतर्गत किया जाएगा। जिसकी पूरी लिस्ट जारी की गई है, जो इस प्रकार है –

Sr No.खंडो के नाम
1बाढडा़
2सिवानी
3कैरू
4तावडू
5हथीन
6फिरोजपुर
7रायपुर रानी
8छछरौली
9गुहला
10बहल
11मोरनी
12लोहारू
13नगीना
14नूंह
15झिरका
16पिंजौर
17बरवाला
18बावल
19साढौरा
20रेवाड़ी

स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के लाभ

  • हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना को हरियाणा राज्य ने द्वारा शुरू किया है|
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के अविकसित खंडों की पहचान कर उनका विकास किया जाएगा|
  • आपको वता दें कि इस योजना  के पहले चरण में हरियाणा सरकार 77 करोड़ खर्च करेगी, ताकि अविकसित ब्लॉक एवं अखंड का विकास अच्छे से हो सके|
  • Swarnajayanti Khand Utthan Yojanaके अंतर्गत वर्ष 2023 के लिए प्रदेश के 8 जिलों के 20 ब्लॉकों को सिलेक्ट किया गया है।
  • इस योजना से अब प्रदेश का कोई भी खंड ऐसा नहीं रहेगा जहाँ पे पूरी तरह से विकास न हुआ हो| यानी कि एक समान सभी खंडों का विकास किया जा सके।
  • ये योजना अविकसित खंडों का विस्तार करेगी|
  • इस योजना को पूरे प्रदेश मे चलाया जाएगा|
  • इस योजना से प्रदेश में अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। योजना के लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा|

मुख्यमंत्री स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना की विशेषताएं

अन्य योजनाओं के साथ कौशल विकास कार्यक्रमों और अन्य विभागों के साथ कौशल विकास डिजाइन एवं विपणन सहयोग के साथ आजीविका के अवसरों में सुधार किया जाएगा। इससे सामान्य मौजूदा योजनाओं में विशेष घटकों के माध्यम से चिन्हित ब्लॉकों के लिए पर्याप्त धन प्रवाह को सुनिश्चित करने मे मदद मिलेगी|

Swarnajayanti Khand Utthan Yojana के लिए कैसे करे आवेदन

जो नागरिक स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, जिसके लिए खंडों का विकास करने के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी| यह योजना व्यक्तिगत लाभ ना पहुंचा कर पूरे खंड या फिर ब्लॉक को लाभ पहुंचाने वाली है। इसीलिए हरियाणा राज्य सरकार इस योजना के तहत किसी व्यक्तिगत आवेदन को स्वीकार नहीं कर सकती। आपको केवल अपने खंड या फिर ब्लॉक का विकास देखते हुए आनंद लेना है।

HR Swarnajayanti Khand Utthan Yojana – Helpline Number

इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह का हेल्पलाइन नंबर शुरू नहीं किया गया है| आने वाले समय में चिन्हित किए गए खंडो में हो रहे विकास कार्यों के तहत शिकायत दर्ज करने हेत हेल्पलाइन नंबर सरकार द्वारा जारी किया जाएंगे | इन नमवर पर फोन करके आवेदक को योजना के सवंध मे सारी जानकारी मिल जाएगी|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवार सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|