हरियाणा सक्षम युवा योजना 2018 | संपूर्ण जानकारी | ऑनलाइन आवेदन|

हरियाणा सक्षम युवा योजना 2018 | हरियाणा सरकार का वादा – बैरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार| कोई नहीं बैरोजगार – सबको मिलेगा रोजगार|

image

हमारे देश में पढे-लिखे युवाओं की कमी नहीं है। युवाओं के पास डिग्री होने के वावजूद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती। ऐसे में इस कमी को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है – सक्षम युवा योजना।“ इस योजना के तहत उन युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान रखा गया है जो ग्रेजुएट हैं फिर भी नौकरी से वंचित हैं। इसके अलावा सरकार की तरफ से उन्हे आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

हरियाणा सक्षम युवा योजना (Haryana youth scheme)

इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी दवारा की गई है। इस योजना को सक्षम शिक्षित युवा सम्मानित हुआ योजना भी कह सकते हैं।

haryana

इस योजना को खास तौर पर हरियाणा के शिक्षित युवाओं के लिए चलाया गया है। इस योजना के तहत सरकार बैरोजगार युवाओं को सरकारी विभागों मे लगा कर पहले उन्हे ट्रेनिंग देगी, फिर उन युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। इस योजना का फायदा उन युवाओं को मिलेगा जो दिल्ली, चंडीगढ, हरियाणा में से किसी भी मान्यता प्राप्त विशवविदयालय से ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त कर चुके हों। इस योजना के तहत बैरोजगारों युवाओं को 9000/- से 15000/- तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इस योजना के लिए हरियाणा सरकार ने बैरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए 324 करोड रुपये का बजट तैयार किया है।



हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए योग्यता (Eligibility for the Haryana Youth Scheme

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेद्क 12 पास होने के साथ-साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

graduate

  • आवेदक की आयु सीमा 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • जो आवेदक इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है उसके परिवार की मासिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक इस योजना का लाभ 3 वर्ष तक ले सकता है।
  • आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
  • इस योजना के लिए आवेदक का नाम एंम्लाइमेंट एक्सचेंज में दर्ज होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कोई दूसरा रोजगार नहीं होना चाहिए।

हरियाणा सक्षम युवा योजना के उद्देश्य (Purpose of Haryana Youth Scheme)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है – हरियाणा के बैरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाना है। इसके अलावा सरकार युवाओं की दशा सुधारने के लिए उन्हे आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी। सरकार के दवारा उढाए गए इस कदम से वहां के युवाओं में काफी उत्साह है।

young generation

वह दिन दूर नहीं जब हर भारतीय के पास नौकरी होगी।

हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत रिक्तियों का विवरण (Details of vacancies under Haryana Youth Scheme)

  • नौकरी करने का स्थान        हरियाणा
  • अधिकारिक वेब साइट         https://hreyahs.gov.in/preregistration.php
  • भुगतान का प्रकार              ऑनलाइन

विभाग                                    रिक्तयों की संख्या

  • जिला प्रशासन के लिए                     55
  • नगर निगम के लिए                        250
  • फुड और सप्लाई विभाग के लिए       12
  • पुलिस विभाग के लिए                     140
  • अन्य विभाग के लिए                       200
  • वेतन 9000/- से 15000/- (अधिक जानकारी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन दवारा हासिल कर सकते हैं।)

हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें (Apply online for the Haryana Youth Scheme)

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक अधिकारिक वेब साइट (https://hreyahs.gov.in/preregistration.php) पर जाएं।
  • साइट ओपन होने के बाद आवेदक Qualification Type को सलेक्ट करें।
  • अब आप फार्म को ध्यान से पढें, उसके बाद इसे भरना शुरु करें।
  • अब आप फोटो/ ह्स्ताक्षर/ द्स्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
  • फार्म को भरने के बाद आप पुन: इसकी जांच कर लें। उसके बाद ही आगे स्टेप मे जाएं।
  • अब आप मोबाइल नम्बर और ईमेल एंटर करें।
  • उसके बाद रजिस्टर बटन पे किल्क करें। आधार नम्वर और पासवर्ड डालें।
  • अब आप log in पे किल्क करें।
  • अब आप अपने काम के अनुसार नौकरी देख सकते हैं।

नीचे दिए गए लिंक पे किल्क कर आप इस योजना से संवध मे सारी जानकारी ले सकते हैं।

पता/ फोन नम्वरस/ वेब साइट से संवधित जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं-

पता

  • बाईज़ 1-10, ब्लॉक-बी,
  • सेक्टर -4,
  • पंचकुला- 134112
  • हरयाणा

ऑफिस फोन नम्वरस –

  • 0172-2570062
  • 0172-2560048
  • 01744238095

इमेल info.hpsc@gmail.com

आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।