हिमाचल ई-टैक्सी योजना | खरीद पर सरकार प्रदान करेगी 50 फीसदी अनुदान

हिमाचल ई-टैक्सी योजना | खरीद पर सरकार प्रदान करेगी 50 फीसदी अनुदान | प्यारे दोस्तों हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं की आर्थिक सिथति को बेहतर बनाने के लिए हिमाचल ई-टैक्सी योजना की शुरुआत की है| इस योजन यकए जरिए प्रदेश मे बेरोजगारी दर मे कमी लाई जाएगी | कैसे मिलेगा Himachal E-Taxi Scheme का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या होगी| उसके लिए आपको य आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

HP Startup Yojana 

Himachal E-Taxi Scheme in Hindi

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू जी ने राज्य के युवाओं के लिए ई-टैक्सी योजना की औपचारिक शुरुआत की। E-Taxi Scheme के जरिए प्रदेश सरकार ई-टैक्सी खरीदने पर बेरोजगारों को कमाई की गारंटी के साथ-साथ 50 फीसदी अनुदान प्रदान करेगी। जिसके लिए पहले चरण में लाभार्थियों को 500 ई-टैक्सी परमिट दिए जाएंगे। इस योजन का लाभ लेने के लिए अगर कोई युवा 20 लाख की ई-टैक्सी खरीदता है तो उसे सरकार दवारा10 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा|

Himachal E-Taxi Scheme

ई-टैक्सी योजना का लाभ लाभार्थी युवाओं को रजिस्ट्रेशन करके मिलेगा| इस योजना से युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा और राज्य मे बेरोजगारी दर मे भी कमी आएगी|

हिमाचल ई-टैक्सी योजना के वारे मे

योजना का नामहिमाचल ई-टैक्सी योजना
किसके दवारा शुरू की गई  हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा
किसके लिएराज्य युवाओं के लिए 
मदद पहुंचाई जाएगी

अनुदान राशि 

ई-टैक्सी की खरीद करने पर अनुदान प्रदान करना 

50 फीसदी

आवेदन मोड  ऑनलाइन / ऑफ़लाइन 
आधिकारिक वेबसाइट जल्द शुरू की जाएगी 

HP Mukhyamantri E-Taxi Scheme का उद्देश्य 

राज्य के युवाओं को ई-टैक्सी खरीदने पर सरकार दवारा 50 फीसदी अनुदान प्रदान करना है, ताकि प्रदेश मे बेरोजगारी दर मे कमी लाई जा सके|

HP ई-टैक्सी योजना के जरिए युवा 40 हजार रुपये तक कमा सकेंगे।

आपको वता दें कि हिमाचल ई-टैक्सी योजना के तहत टैक्सी को सरकारी महकमों में लगाकर युवा नागरिक हर महीने 40000 रुपये तक की कमाई आराम से कर सकेंगे। ऐसे मे E-Taxi खरीदने के लिए लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से ऋण लेने में श्रम विभाग दवारा मदद उपलवध करवाई जाएगी और ऋण लेने वाले युवाओं को पात्रता-शर्तों के आधार पर राहत प्रदान की जाएगी। 

Himachal Pradesh Govt Scheme

ई-टैक्सी की चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन की मिलेगी सुविधा 

Himachal E-Taxi Scheme के लिए ई-टैक्सी की चार्जिंग के लिए 12 जिलों में 17 पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही परिवहन और बिजली बोर्ड भी अपने स्तर पर चार्जिंग स्टेशन लगाएंगे| इस सुविधा से लाभार्थियों को अब पेट्रोल या डीजल भरवाने के झंझट से मुकित मिलेगी|

दूसरे चरण में निजी जमीन पर सोलर पॉवर प्रोजेक्ट लगाने पर भी मिलेगा अनुदान

हिमाचल ई-टैक्सी योजना के दूसरे चरण में निजी जमीन पर सोलर पॉवर प्रोजेक्ट लगाने पर अनुदान दिया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण में मछली पालन पर 90 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। ई-टैक्सी योजना को पूरे राज्य मे शूरु करने के लिए प्रदेश को 2026 तक हरित राज्य बनाने के लिए पहले चरण में 300 ई-बसें और दूसरे चरण में 1500 ई-बसें खरीदी जाएंगी। जिके लिए निजी बस ऑपरेटरों के लिए 24 ई-बस रूट परमिट भी जारी किए गए हैं। एक करोड़ की बस पर 50 लाख अनुदान लाभार्थियों को सरकार दवारा दिया जाएगा|

Himachal E-Taxi Scheme – Important Dates

आवेदन करने की आरंभ तिथि नवम्वर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 मार्च 2026

 

ई-टैक्सी योजना के लाभ | Benefits

  • राज्य के युवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुरू की ई-टैक्सी योजना|
  • इस योजना के जरिए प्रदेश मे ई-टैक्सी की खरीद करने पर 50% तक का अनुदान दिया जाएगा|
  • 20 लाख की ई-टैक्सी खरीदने पर युवाओं को 10 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा|
  • ई-टैक्सी की चार्जिंग के लिए 12 जिलों में 17 पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
  • हिमाचल ई-टैक्सी योजना से फिलहाल प्रदेश मे बेरोजगारी दर मे कमी आएगी|
  • अगर आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करना है तो आपको निर्धारित समय से पहले आवेदन करना होगा|
  • E-Taxi Scheme से पात्र युवाओं की आमदनी मे सुधार आएगा|
  • युवाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • Himachal E-Taxi Scheme का लाभ लाभार्थी ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकेंगे|’
  • आम तौर पर देखा गया है कि युवा नागरिक रोजगार पाने के लिए भटक जाते हैं, लेकिन आज खास तौर पर हिमाचल ई-टैक्सी योजना युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखेगी|

हिमाचल मुख्यमंत्री ई-टैक्सी योजना के लिए पात्रता | Eligibility

  • आवेदक को हिमाचल प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • बेरोजगार या रोजगार की तलाश करने वाले नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

Himachal E-Taxi Yojana के लिए Important Documents

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज 
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो 
  • मोबाइल नम्वर 

हिमाचल ई-टैक्सी योजना के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन 

जो युवा नागरिक ई-टैक्सी योजना के तहत मदद प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हे कुछ समय के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी Himachal E-Taxi Yojana के लिए आधिकारिक वेवसाइट शुरू नही की गई है| जैसे ही E-Taxi Yojana के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलाई जाएगी, उसके बाद ही युवाओं को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|

HP मुख्यमंत्री ई-टैक्सी योजना – Helpline Number

जो नागरिक Himachal E-Taxi Scheme के लिए मदद पाना चाहते हैं, तो उन्हे हेल्पलाइन नम्वर पे संपर्क करना होगा| जिन पात्र नागरिको को योजना के वारे मे फिर भी किसी परेशानी का सामना करना पड रहा है तो उनके लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर वेवसाइट पर शुरू किए जाएंगे|

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|