हिमाचल प्रदेश ई वाहन योजना | Himachal Pradesh e-vehicle scheme
हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने के लिए नई योजना को शुरु करने की घोषणा की गई है। जिसका नाम है – ई वाहन योजना। इस योजना के तहत प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए राज्य में 100 नई HRTC इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगीं। प्रदूषण रोकने के लिए सरकार दवारा उठाया गया ये सही कदम है। इस योजना से अफसरशाही की फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगेगी और अफसरों के वाहनों में स्वजनों की सवारी पर रोक लगाई जाएगी। शहरी क्षेत्रों में पार्किंग व प्रदूषण की सबसे ज्यादा समस्या हो गई है। 1991 में प्रदेश में 3523 दोपहिया व 10,073 चौपहिया वाहन थे, लेकिन अब दोपहिया वाहनों की संख्या 8,78,480 व चौपहिया वाहनों की संख्या 5,10,210 हो चुकी है। दिन-प्रतिदिन प्रदूषण की समस्या को देखते हुए सरकार दवारा इस योजना को जल्द ही शुरु किया जाएगा। पर्यावरण को वचाने के लिए डॉक्टरों ने भी राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने के लिए हामी भरी है।
उद्देश्य | An Objective
हिमाचल प्रदेश ई वाहन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में वढ रहे प्रदूषण को खत्म करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन को चलाना है।
लाभ | Benefits
- हिमाचल प्रदेश ई वाहन योजना का लाभ राज्य के लोगों को प्राप्त होगा।
- इस योजना के तहत राज्य में 100 HRTC इलेक्ट्रिक बसें चलेगीं।
- इस योजना से राज्य में वढ रहे प्रदूषण में कमी आएगी।
- बिमारी का खतरा भी कम होगा।
- लोगों को साफ-सुथरा वातावरण मिलेगा।
- अधिक से अधिक लोग इलेक्ट्रिक बसों में सफर करेंगे।
- इस योजना से इलेक्ट्रिक बसों के ड्राइवरों की आमदनी में भी वढोतरी होगी।
प्रमुख विशेषताएं | Major features
- प्रदूषण की समस्या खत्म होगी
- साफ वातावरण मिलने से लोगों का स्वास्थय अच्छा होगा।
- दूसरी बसों के अलावा इलेक्ट्रिक बसों को ज्यादा अहमियत दी जाएगी।
- ड्राइवरों की आमदनी में वढोतरी होगी
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।