हिमाचल जीवन धारा योजना | Himachal Jeevan Dhara Yojana
हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जीवन धारा योजना को शुरु करने की योजना वनाई गई है। इस योजना को स्वास्थ्य बिभाग दवारा मार्च 2020 से पहले शुरु किया जाएगा। इस योजना के तहत मरीजों को घर-घर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इस योजना से घर-द्वार पर 50 टेस्ट करने के साथ 116 तरह की दवाइयां फ्री में दी जाएंगी। इस योजना को सफल वनाने के लिए राज्य में 12 डाइग्नोस्टिक वैन को उपलव्ध करवाया जाएगा। हर जिले के लिए 01 डाइग्नोस्टिक वैन की सुविधा दी गई है। ये वैन गांव-गांव जाएगी, इसमें तैनात डाक्टर और कर्मचारी मरीजों का उपचार करेगें।
हिमाचल के जिस भी इलाके में ये वैन जाएगी, वहां पे लोगों को स्वास्थ्य बिभाग और आशा वर्कर के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इस योजना से मरीज के मौके पर ही खून संवधित टेस्ट निशुल्क किए जाएगें। अगर मरीज की हालत नाजुक है, तो उस सिथति में उस मरीज को बैन में बिठाकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जाएगा, और उसके इलाज संवधित व्यवस्था को शुरु किया जाएगा, और मरीजों को निशुल्क दवाई दी जाएगी। इस योजना का सवसे वडा फायदा उन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पहुंचेगा, जिन्हें अस्पताल तक जाने के लिए काफी लम्वा सफर तय करना पडता था। इस योजना से एक तो समय की वचत होगी, दूसरा डाक्टर मरीज का इलाज करने घर पर आएगें। इस योजना के लिए डाक्टर की टीम तैयार की जाएगी। 01 वैन में 01 डाक्टर उपलव्ध रहेगा। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में बढ़ने वाली रोगियों की भीड़ भी कम होगी और मरीजों का सही समय पर इलाज भी हो जाएगा।
उद्देश्य | An Objective
हिमाचल जीवन धारा योजना का मुख्य उद्देश्य घर-घर जाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलव्ध करवाना है।
पात्रता | Eligibility
- हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी
- मरीज
- अस्पताल के लिए लंवा सफर तय करने वाले पात्र
लाभ | Benefits
- जीवन धारा योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के लोगों को प्राप्त होगा।
- इस योजना के तहत मरीजों के निशुल्क टेस्ट किए जाएगें और निशुल्क दवाइयां भी दी जाएगीं।
- इस योजना के लिए राज्य में 12 डाइग्नोस्टिक वैन की सुविधा दी गई है।
- डाइग्नोस्टिक वैन में हर समय एक डाक्टर उपलव्ध होगा, जो मरीजों का उपचार करेगा।
- लोगों को मौके पर इलाज सुविधा प्राप्त होगी।
- इस सुविधा के लिए अब मरीजों को अस्पताल नहीं जाना पडेगा।
- मरीजों को इलाज की सुविधा उसके घर पर ही दी जाएगी।
- इस योजना से समय की वचत होगी।
- अस्पतालों में बढ़ने वाली रोगियों की भीड़ भी कम होगी।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।