[IAY List] इंदिरा गांधी आवास योजना सूची: ऑनलाइन | एप्लीकेशन स्टेटस | राज्य वार योजना लिस्ट

|| इंदिरा गांधी आवास योजना सूची ऑनलाइन चेक | Indira Gandhi Awas Yojana list | राज्यवार लिस्ट ऑनलाइन | Indira Awas Yojana Portal | Application Status | Download Online IAY Housing List || देश के जिन नागरिको के पास रहने के लिए घर नही है, उनके लिए सरकार दवारा इंदिरा गांधी आवास योजना को शुरू किया गया है| ऐसे लाभार्थीयों को आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाती है| जिसकी मदद से पात्र लाभार्थी अपने सपनो का घर वना सकेंगे| योजना के तहत जिन लोगो ने आवेदन किया हुआ था| उनके लिए सरकार दवारा इंदिरा गांधी आवास योजना सूची को आधिकारिक वेबसाइट पे जारी कर दिया गया है| जिन लोगो का नाम इस लिस्ट मे आएगा, उन्हे योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – इंदिरा गांधी आवास योजना सूची के वारे मे|

Indira Gandhi Awas Yojana list

Table of Contents

Indira Gandhi Awas Yojana list

देश के वे लाभार्थी जो इंदिरा गांधी आवास योजना सूची में अपना नाम देखना चाहते है, अव वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट को ऑनलाइन देख सकेंगे| पात्र लाभार्थीयों को ऑनलाइन सुविधा मिलने से अव वे अपना नाम आसानी से लिस्ट मे देख सकते हैं| इस लिस्ट में वही लोग अपना नाम देख सकेंगे, जिन्होने इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत आवेदन किया हुआ था | जिन लोगो का नाम इस लाभार्थी सूची में आएगा उन लोगो को ही केंद्र सरकार द्वारा रहने के लिए पक्के घर उपलब्ध करवाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|

Indira Gandhi Awas Yojana / लाभार्थी सूची

इंदिरा गांधी आवास योजना की शुरुआत देश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections, BPL धारको के लोगो के लिए की गयी है| योजना के अंतर्गत BPL धारको को घर प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है| जिसके लिए सरकार द्वारा प्लेन ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपये और पहाड़ी क्षेत्रो में घर बनाने के लिए 30 लाख रूपये  प्रदान किये जायेगे | इस योजना का लाभ लाभार्थी तभी प्राप्त कर सकते हैं, जिन्होने घर वनाने के लिए आवेदन किया हुआ है| आवेदन करने वाले जिन लाभार्थीयों का नाम इंदिरा गांधी आवास योजना की लाभार्थी सूची मे आएगा, उन लोगो को ही सरकार दवारा घर वनाने की सुविधा प्रदान की जाएगी|

Indira Gandhi Awas Yojana list का अवलोकन

योजना का नामइंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट
विभागजिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण DRDA
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक

प्रदान की जाने वाली सहायता

योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थीयों को अपना नाम लिस्ट मे देखने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना|

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in

इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट का उद्देश्य

देश के पात्र नागरिको को इंदिरा गांधी आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार दवारा लिस्ट को ऑनलाइन जारी किया गया है| जिसके तहत पात्र लाभार्थी अपना नाम लिस्ट मे ऑनलाइन देख सकते हैं| लिस्ट मे नाम आने पर ही योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थीयों को सरकार दवारा मकान वनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|

इंदिरा गांधी आवास योजना के लाभार्थी

  • विकलांग नागरिक
  • पूर्व सेवा कर्मी
  • महिलाएं
  • अनुसूचित जाति श्रेणियां
  • अनुसूचित जनजाति श्रेणियां
  • मुफ्त बंधुआ मजदूर
  • विधवा महिलाएं
  • कार्रवाई में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन
  • समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक

इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी ग्रामीण परिवारो को भी योजना से जोड़ा गया है|
  • योजना का लाभ उन लोगो को दिया जायेगा जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है |
  • जो व्यक्ति अपना घर खरीद रहे हैं या निर्माण कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन व्यक्तियों को नौकरी पर रखा गया है, उनके लिए आय प्रमाण जिसमें 6 महीने का वित्तीय खाता विवरण, आईटीआर इत्यादि शामिल होना चाहिए।

Indira Gandhi Awas Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • BPL परिवार का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची

  • छत्तीसगढ़
  • राजस्थान
  • हरियाणा
  • गुजरात
  • ओडिशा
  • महाराष्ट्र
  • केरला
  • कर्नाटका
  • तमिल नाडु
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • झारखंड
  • मध्य प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • उत्तर प्रदेश

IAY Cumulative Report

MoRD Target2,28,22,376
Registered1,93,31,672
Sanctioned1,81,32,168
Completed1,23,16,808
Fund Transferred1,74,493.13 Crore

IAY List मुख्य पहलु

  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत 01 करोड़ परिवारों को न्यूनतम 25 स्क्वायर फीट का घर प्रदान किया जाएगा जिसमें बिजली तथा रसोईघर जैसी सुविधा भी प्रदान होगी|
  • 2015 तक योजना के लाभार्थियों का चयन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की सूची से किया गया था। लेकिन अब योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन SECC List 2011 के माध्यम से किया जाएगा|
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी|
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत निर्माण का कार्य कुशल श्रमिकों से करवाया जाएगा|
  • योजना के अंतर्गत तकनीकी सहायता एजेंसी राष्ट्रीय स्तर पर परियोजनाओं की निगरानी करेगी|
  • इस योजना के लिए प्लेन एरिया के लिए इकाई लागत को बढ़ाकर ₹120000 और पहाड़ी इलाकों के लिए इस लागत को बढ़ाकर ₹130000 कर दिया गया है।
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा शेयर की जाएगी। जिसमे से प्लेन एरिया के लिए केंद्र सरकार दवारा 60% आर्थिक सहायता और 40% राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। पहाड़ी क्षेत्र में केंद्र सरकार 90% आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करेगी और राज्य सरकार 10% आर्थिक सहायता की राशि लाभार्थियों को प्रदान करेगी।
  • केंद्र शासित प्रदेशों में आर्थिक सहायता की पूरी राशि केंद्र सरकार दवारा ही की जाएगी|
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थीयों दवारा आधिकारिक वेबसाइट पे आवेदन किया होना चाहिए|
  • आवेदन करने वाले लाभार्थीयों को ही सरकार दवारा ये सहायता राशि प्रदान की जाएगी|

IAY के प्रमुख लाभ 

  • मैदानी क्षेत्र में इकाई सहायता को 70,000/- रूपए से बढ़ाकर 120,000 और प्रवर्तीय राज्यों, दुर्गम क्षेत्रों एवं आईपी जिलों में ₹75,000 से बढ़ाकर ₹130000 किया गया है|
  • स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण (SBM-G) व मनरेगा के साथ तालमेल के जरिए या अन्य समर्पित स्रोत से शौचालयों के लिए लोगों को ₹12000 की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी|
  • योजना के तहत राष्ट्रीय तकनीकी सहायता एजेंसी (SECC) की भी स्थापना की गई है जो लोगों को वित्तीय सहायता के अलावा मकान निर्माण में तकनीकी सहायता मुहैया कराती है ।
  • योजना के तहत लाभार्थी के बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जाता है| इस भुगतान की रकम पाने के लिए खाते के साथ आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य होना चाहिए|
  • केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षो में IAY के तहत 35 राज्यों के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों, BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3 किश्तों में सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की गई है |
  • भारत सरकार 2022 तक “House For All” प्रदान करने के लिए लक्ष्य को पूरा करेगी|
  • देश के जिन गरीब लोगो के पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है इस योजना के अंतर्गत उन BPL परिवारों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी|

श्रेणी वार SECC IAY List का डेटा ऑनलाइन कैसे देखें

Indira Gandhi Awas Yojana list online

Indira Gandhi Awas Yojana list online reg

  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • इस पेज मे आपके सामने एक सूची खुलके आएगी|

IAY List

  • इस सूची में आपको कुल शामिल किए गए लाभार्थियों की संख्या एवं कुल निरस्त किए गए लाभार्थियों की संख्या मिलेगी |
  • यह सूची जातिवाद अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक और अन्य श्रेणियों के लिए तैयार की गई है|
  • अब आप इस सूची को PDF / Excel Format मे डाउनलोड कर सकते हो|

IAY List ऑनलाइन कैसे देखे

IAY List online

 

  • अब आपको Stakeholders के सेकशन मे जाकर IAY/PMAYG Beneficiary वाले लिंक पे किलक कर देना है| 
  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|

IAY List online check

  • जिसमे आपको Registration Number दर्ज करने के बाद Submit के बटन पे किलक कर देना है| 

Indira Gandhi Awas Yojana suchi

  • अब आपको दी गई सारी जानकरी भरनी है|
  • उसके बाद आपको Search के बटन पे किलक कर देना है|
  • Search के बटन पे किलक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

इंदिरा गाँधी आवास योजना में आवेदन कैसे करे | IAY Registration

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको Awaassoft वाले सेकशन मे जाकर Data Entry के लिंक पे किलक करना है|

IAY Registration

  • अब आपको पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ User-ID तथा Password के माध्यम से लॉगइन करना होगा।
  • फिर आपको यूजरनेम तथा पासवर्ड बदलना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने 04 विकल्प दिखाई देंगे |
  • Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Online Application
  • Verification of photograph taken by Awas App
  • acceptance letter download
  • Preparation of Order Sheet for FTO
  • अब आपको इसमें से सबसे पहले वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।

IAY list form

  • जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी भरनी है और सबमिट के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत सफल्तापूर्वक आवेदन कर सकोगे|

SECC Family Member Details देखने की प्रक्रिया

IAY SECC Family Member Details

  • अब आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • जिसमे आपको State / PMAYID का चयन करना है|
  • उसके बाद आपको Get Family Member Details के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस वटन पे किलक करने के बाद सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

आवेदन की स्थिति कैसे देखे

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • जिसमे आपको Application Status के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज मे आपको Application No दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको आवेदन की स्थिति देखे के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे तो Application Status से सवन्धित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|

PMAY initiative of under completeness of the list

IAY list

राज्यवार इंदिरा आवास योजना सूची

असमClick Here 
बिहारClick Here 
आंध्र प्रदेशClick Here 
अरुणाचल प्रदेशClick Here 
छतीसगढClick Here 
गुजरातClick Here 
गोवाClick Here 
हरियाणाClick Here 
झारखंडClick Here 
हिमाचल प्रदेशClick Here 
कर्नाटकClick Here 
मध्य प्रदेशClick Here 
केरलClick Here 
महाराष्ट्रClick Here 
मणिपुरClick Here 
मेघालयClick Here 
मिजोरमClick Here 
नागालेंडClick Here 
ओडिशाClick Here 
सिक्किमClick Here 
राजस्थानClick Here 
पंजाबClick Here 
तमिलनाडुClick Here 
तेलगानाClick Here 
जम्मू-कश्मीरClick Here 
पश्चिम बंगालClick Here 
उत्तर प्रदेशClick Here 
त्रिपुराClick Here 
उत्तराखंडClick Here 

Indira Gandhi Awas Yojana – Contact us

PMAYG Technical Helpline Number

  • Toll-Free Number: 1800-11-6446
  • Mail us:support-pmayg@gov.in

PFMS Technical Helpline Number

  • Toll-Free Number: 1800-11-8111
  • Mail us:helpdesk-pfms@gov.in

Indira Gandhi Awas Yojana – Important Download 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|