इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022 | Manak Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पात्रता व उद्देश्य

 

|| मानक योजना | Inspire Award Manak Yojana  | स्कूली छात्र मानक योजना | Online Registration || देश के सभी राज्यों के स्कूलों में कक्षा 6 से 10 वीं तक पढने वाले छात्रों को जिला स्तर पर 10 हजार व राज्य स्तर पर 1 हजार विचारों का चयन करने पर प्रोत्साहन राशी देने और विदेशी यात्रा करने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना को लागु किया गया है। इस योजना से अनुभवी छात्रों का चयन कर उन्हें आगे वढने में प्रेरणा मिलेगी। सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के वारे में ।                           

Inspire Award Manak Yojana

 

विद्यार्थियों में सृजनशीलता एवं रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना को शुरु किया गया है, जो विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोत्साहन के लिए एक अभिनव योजना है। जिसके तहत पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को आईआईटी व एनटीए जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाता है। यह कार्यक्रम स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को राष्ट्र स्तरीय मंच प्रदान करता है। योजना का लाभ 06 से 10 में पढने वाले विद्दार्थी उठा सकते हैं, उसके लिए आवेदन प्रक्रिया को भी शुरु कर दिया गया है। योजना से जोड़ने के लिए चयनित सभी छात्रों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए डीबीटी के जरिए जमा कराए जाएंगे और उनकी सूची जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के ई-एमआईएएस पोर्टल पर लॉग इन करके उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें स्कूल 30 सितंबर तक इस वेबसाइट के माध्यम से छात्रों के 5 सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों / नवाचारों को नामांकित कर छात्रों को आगे वढने में प्रेरित करेगा।   

11 

चुनिंदा बच्चों को विदेशों में यात्रा करने का मौका मिलेगा 

इस योजना में जिला स्तर पर 10 हजार व राज्य स्तर पर 1 हजार विचारों का चयन होगा जिसमें देशभर में एक लाख विद्यार्थी चयनित होंगे। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मॉडल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रवर्तन उत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे राष्ट्रपति के हाथों से पुरस्कृत भी किया जाएगा। जो युवा वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे, उन्हें विदेश यात्रा भी करवाई जाएगी।

 

योजना का अवलोकन

योजना का नामइंस्पायर अवार्ड मानक योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के 6 से 10 वीं कक्षा में पढने वाले विद्दार्थी
प्रदान की जाने वाली सहायताछात्रो के भविष्य को सवारने के लिए सहायता प्रदान करना 
आवेदन प्रक्रिया

 

आधिकारिक वेबसाइट

ऑनलाइन

 

Click Here

 

लाभार्थीयों को प्रोत्साहन राशी भी मिलेगी 

योजना के जरिए लाभार्थीयों को प्रोत्साहन राशी देने का भी प्रावधान है। चयनित छात्रों को योजना के तहत 10,000 रुपये की धन राशी नकद दी जाएगी। पहले लाभार्थीयों को ये राशी 5,000 मिलती थी, जिसे अब वढा दिया गया है, प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का मकसद छात्र-छात्राओं में इस योजना के प्रति दिलचस्पी को बढ़ाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी योजना से जुड सके।      

विद्यालयों में एक अध्यापक को इंस्पायर प्रभारी होगा नियुक्त 

योजना के जरिए सभी जिला व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक अध्यापक को इंस्पायर प्रभारी नियुक्त किया जाए और प्रत्येक विद्यालय में 2 या 3 श्रेष्ठ विद्यार्थियों का नामांकन भी अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि छात्रों को योजना के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके।    

मानक योजना के लिए कैसे करे चयन

प्रतिभाओं का जिला स्तरीय के बाद राज्य स्तर पर चयन किया जाएगा। जिन छात्रों के विज्ञान मॉडल राज्य स्तर पर श्रेष्ठ रहेंगे, उन्हें राष्ट्र स्तरीय मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

22

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का उद्देश्य

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सृजनशीलता एवं रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने और उनके मौलिक एवं नव परिवर्तनों से संबंधित विचारों के प्रस्ताव के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है।  

योजना के लिए पात्रता 

  • देश के स्थायी निवासी
  • कक्षा 6 से 10 वीं में पढने वाले विद्दार्थी
  • 15 से 10 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राएं
  • योजना से संवधित सभी राज्य  
  • आवेदक का खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में  होना चाहिए|

मानक योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर     

इंस्पायर अवार्ड योजना के लाभ 

  • इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का देश के स्कूली वच्चों को मिलेगा।
  • कक्षा 6 से 10 वीं में पढने वाले छात्र योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना में छात्रों का जिला स्तर पर 10 हजार और राज्य स्तर पर 1 हजार विचारों का चयन किया जाता है।
  • योजना के जरिए देशभर में 01 लाख विद्यार्थीयों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
  • योजना अनुभवी और योग्य छात्रों को आगे वढने में प्रेरित करती है।
  • इससे लाभार्थीयों का आर्थिक पक्ष मजवूत होगा।   
  • योजना के जरिए चुनिंदा वच्चों को विदेशों में यात्रा करने का भी मौका मिलता है।
  • इस योजना से छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्व के बारे में सूचित किया जाता है|
  • राज्य सरकार के सहयोग से केंद्र सरकार दवारा प्रत्येक छात्र के खाते में 10 से 15 हजार रुपये DBT के माध्यम से भेजी जाएगी|
  • पात्र छात्रो को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय भवन के अध्यक्ष चुने गए छात्रों को पुरस्कृत करते हैं।
  • जिसमे से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं|
  • इस योजना का लाभ लाभार्थी ऑनलाइन मोड के जरिये प्राप्त कर सकते हैं|

   

Inspire Award Manak Yojana की मुख्य विशेषताएँ 

  • होनहार छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना 
  • बच्चों के गहरी सोच को बढ़ावा देना है और उनके द्वारा किए गए आविष्कारों को सम्मानित करना
  • चयन होने पर सभी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना|
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

मानक योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

  • अब आपको Authorised login में जाकर School Authority वाले ऑप्शन पर किल्क करना है। 

  • अब आपको login here वाले वटन पे किल्क कर देना है। 

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।

  • अब आपको दी गई जानकारी भरने के बाद login वटन पे किल्क कर देना है।
  • अगर आप पहली वार इस पेज में आ रहे हैं तो आपको New Registration वाले वटन पे किल्क कर देना है। 

  • यहां किल्क करते ही Next Page में चले जाएगें।

  • यहां आपको 11 Digit School U-DISE Code भरना है और Submit वटन पे किल्क कर देना है।           
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा रजिस्ट्रेशन हो जाएगी।                

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।