iStart राजस्थान योजना | iStart Rajasthan : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

|| iStart राजस्थान | iStart Rajasthan Scheme | Online Registration | Benefits & Objective || राजस्थान सरकार दवारा राज्य मे रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाने और युवा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए iStart राजस्थान योजना को लागु किया गया है| जिसके जरिए राज्य के पात्र नागरिको को व्यवसाय को चलाने और युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए सक्षम वनाया जाता है| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – iStart राजस्थान योजना के वारे मे|

 iStart Rajasthan

iStart Rajasthan Scheme

iStart Rajasthan Scheme को राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत युवाओं को स्वयं का बिजनेस शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार दवारा अनुदान के रूप मे आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| जिसमे से स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीण युवाओं के लिए भी स्टार्टअप से लेकर इंडस्ट्री खड़ी करने तक सरकार दवारा मदद पहुचाई जाती है। इसके अलावा महिला उद्यमियों को 10% का आरक्षण भी मिलता है| आपको वता दें कि- योजना में 10,000  स्टार्टअप शुरू करने के साथ 1 लाख नए रोजगार देने का टारगेट रखा गया है|

iStart योजना का अवलोकन

योजना का नामiStart राजस्थान योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
विभाग

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान

लाभार्थीराज्य के नागरिक
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता

विजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना

स्टार्टअप राशि01 लाख से 05 लाख रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटistart.rajasthan.gov.in

iStart राजस्थान का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे रोजगार अपलव्ध करवाने और व्यवसाय शुरू करने वाले नागरिको को सरकार दवारा सहायता प्रदान करना है|

 iStart

iStart Rajasthan योजना के मुख्य बिन्दु

  • विद्यार्थी का स्टार्टअप आइडिया अप्रूव होने पर 5% Grace Marks और 20% उपस्थिति में छूट हर Semester में दी जाएगी।
  • जो छात्र स्टार्टअप प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, उन्हे अपनी फाइनल वर्ष की डिग्री को प्रोजेक्ट क्रेडिट के तौर पर बदलने की सुविधा मिलेगी।
  • ऐसे छात्र जो उद्यमिता कर स्वयं का उद्योग लगाना चाहते हैं, उन्हें ग्रेजुएशन के दौरान 1 साल के गैप का ब्रेक लेने कीअनुमति होगी।
  • कॉलेज स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उद्यमिता सेल बनाई जाएगी। कॉलेज को इसके लिए 10 लाख रुपए की मदद प्रदान होगी|

योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता

  • आइडिया का अप्रूवल मिलने के बाद, 01 साल तक 15,000 रुपए हर महीने निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए 20,000/- रुपए हर महीने दिए जाएंगे|
  • बीज वित्त पोषण उत्पाद को बनाने के लिए 5 लाख की मदद दी जाएगी।
  • दूसरे राज्य से स्टार्टअप करने वाले युवाओ को राजस्थान में बिजनेस करने पर 5 लाख का होम कमिंग सपोर्ट पैकेज दिया जाएगा|
  • प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च करने पर 10 लाख से 25 लाख तक का लोन दिया जायेगा।
  • स्कूली छात्रों को 10 हजार से 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  • महिला उद्यमी के लिए 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा|
  • स्टार्टअप प्रोडक्ट के पेटेंट में मदद की जाएगी।
  • इसके अलावा सिलेक्टस्टार्टअप को टैक्स में छूट मिलेगी|

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बिजनेस स्टार्टअप को मिलेंगे अवार्ड

स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पर्यावरण, आजीविका क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बिजनेस स्टार्टअप को इनोवेशन एक्सीलेंसी अवार्ड दिया जाएगा। जिसमे से इस योजना में पहला स्थान पाने वाले को 2 करोड़ रुपए, दूसरा स्थान पाने वाले को 1 करोड़ और तीसरा स्थान पानवे वाले को 50 लाख का अवार्ड मिलेगा|

iStart राजस्थान योजना के अंतर्गत कवर किए जाने वाले क्षेत्र 

  1. Agriculture
  2. Education
  3. Healthcare
  4. IT
  5. Finance
  6. Food
  7. Travel and Tutism Startup.
  8. Additional Advertising
  9. Marketing
  10. Aeronautics
  11. Animation
  12. Automobile
  13. Sports
  14. Telecommunication
  15. Transport
  16. Chemical
  17. Construction
  18. matrimonial
  19. Pets and Animals

iStart राजस्थान योजना से सवंधित आकंडे

स्टार्टअप्स की संख्या1988
ग्रामीण स्टार्टअप754
कुल आगंतुक1549261
कुल नौकरियां22067
कुल निवेश237 Cr
कुल चुनौतियां34
कुल विद्यालय1816
कुल छात्र29529
कुल शिक्षक624
कुल इवेंट230
आभासी सत्र20
कुल सलाहकार10

iStart राजस्थान योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्कूल स्टूडेंट से लेकर कॉलेज स्टूडेंट 
  • कॉलेज, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंगकॉलेज, टेक्नोलॉजी से जुड़े युवा एवं रिसर्चर 
  • ग्रामीण क्षेत्र के युवा जिनके पास किसी इनोवेशन का आइडिया हो या जिन्होंने कोई इनोवेशन कर लिया हो और उसमें टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और फंडिंग की जरूरत हो | ऐसे लाभार्थी भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|  

Raj iStart योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

iStart राजस्थान योजना के लाभ

  • सरकार विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों के साथ सहयोग करके आई-स्टार्ट के तहत पंजीकृत स्टार्टअप्स को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेगी। 
  • सरकार इंटर्नशिप के दौरान 1 लाख रुपये प्रति स्टार्टअप के अधीन प्रति स्टार्टअप सदस्य को 20,000 रुपये तक का वजीफा भी प्रदान करेगी।
  • iStart राजस्थान एक वन-स्टॉप शॉप है जो उपयोगकर्ताओं को एक सुविधाजनक स्थान पर सभी विभिन्न संसाधनों तक पहुँचने की क्षमता प्रदान करती है। 
  • कम्पनियों को पूंजी की उपलब्धता, इन्क्यूबेशन सपोर्ट, बिजनेस कोऑपरेशन, मेंटरिंग सहित विभिन्न प्रोत्साहन उपलब्ध कराये जाते हैं|
  • राज्य के भीतर व्यापार नवाचार और निवेश को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे। 
  • राज्य में व्यवसायों के लिए खुले पदों को भरने के लिए लोगों को ढूंढना आसान हो जाएगा। 

iStart Rajasthan की मुख्य विशेषताएं

  • राज्यमें कॉर्पोरेट निवेश को प्रोत्साहित करना,
  • नवाचार को बढ़ावा देना 
  • रोजगार के नए अवसर पैदा करना 

iStart राजस्थान योजना के लिए कैसे करे आवेदन

 iStart online

  • अब आपको Startup के विकल्प मे जाकर Entity Registration के लिंक पे किलक कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको Login का ऑपशन दिखाई देगा|

 iStart login

  • जिसमे आपको User Name/ Password/ capcha code दर्ज करके Login कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी|
  • उसके बाद आपको Submit के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

School Startup के लिए कैसे करे आवेदन

 iStart registration

  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको सारी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी है
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|

एप्लिकेशन स्टेटस की जांच कैसे करे

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबवसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Startup के विकल्प मे जाकर Check Status के लिंक पे किलक कर देना है| 

 iStart status

  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको Registration Number/ Name/ SSO ID मे से किसी एक विकल्प का चुनाव करना है|
  • उसके बाद आपको search status के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस बटन पे किलक करते ही सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|   

iStart – Helpline Number

  • 0141-2922286 / 2922373 / 2929831

Raj iStart – Important Downloads

Startup & Rural StartupClick Here 
Financial IncentivesClick Here 
Incubation RegistrationClick Here 
Rajiv Gandhi Innovation AwardClick Here 
Rajasthan Startup PolicyPDF
Student Innovator RegistrationClick Here  
School Startup LoginClick Here 
iStart NestClick Here 
Investors PartnersClick Here  
EventsClick Here 
Startup ListClick Here 
Mentor ListClick Here 
Startup LMSClick Here 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|