झारखंड सरकार दवारा राज्य मे बिजली बिल की राशि में अतिरिक्त भार को कम करने के लिए निशुल्क बिजली योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्यम से प्रत्येक परिवारों को मासिक 100 यूनिट बिजली फ्री में प्रदान की जाएगी| इस योजना का लाभ किसे मिलेगा और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – झारखंड फ्री बिजली योजना के वारे मे|
100 Unit Free Electricity Scheme in Hindi
झारखंड के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य मे बिजली की समस्या से झुझने वाले नागरिको को राहत पहुंचाने के लिए झारखंड फ्री बिजली योजना को शुरू किया गया है| 100 Unit Free Electricity Scheme के अंतर्गत राज्य के गरीब नागरिको और किसानों पर से बिजली बिल के बोझ को कम करने के लिए ऐसे प्रत्येक परिवारों को मासिक 100 यूनिट बिजली निशुल्क में दी जाएगी| मतलव गरीब नागरिको के लिए 100 यूनिट तक की बिजली माफ की जाएगी| जिसके लिए उन्हे बिजली बिल का भी भुगतान नही करना पडेगा| योजना के तहत बिजली बिल का भुगतान सरकार दवारा ही किया जाएगा|
इस योजना से किसानों को भी सिंचाई की सुविधा में राहत मिलेगी| झारखंड फ्री बिजली योजना से राज्य के 33 लाख गरीब नागरिक और किसानो को सीधा लाभ पहुंचेगा| योजना का लाभ लाभार्थी ऑनलाइन मोड के जरिये प्राप्त कर सकेंगे|
झारखंड फ्री बिजली योजना के तहत मिलेगी सब्सिडी
100 Unit Free Electricity Scheme के जरिए राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल की राशि में अतिरिक्त भार को कम किया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार दवारा 1800 करोड़ की बिजली सब्सिडी दी जाएगी। जिसके लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान करने का प्रस्ताव पेश किया गया है|
ये भी पढ़ें – HP Startup Yojana
फ्री बिजली योजना का अवलोकन
योजना का नाम | फ्री बिजली योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | झारखंड सरकार दवारा |
लाभार्थी | गरीब नागरिक और किसान |
प्रदान की जाने वाली सहायता | 100 यूनिट बिजली फ्री में प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | jbvnl.co.in |
100 Unit Free Electricity Scheme के मुख्य पहलु
राज्य में किसानों को सिंचाई सहित कृषि से जुड़े अन्य कार्यों के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है। इन कार्यों में अपेक्षाकृत ज्यादा बिजली की खपत होती है। ऐसे में कृषि लागत में भी इजाफा हो जाता है। किसानों की हमेशा से ही मांग रही है कि उनको बिजली बिल में राहत दी जाये। इसी वात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसानों को फ्री बिजली योजना के जरिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का फ़ैसला किया है|
इसके अलावा सरकार दवारा गरीब नागरिको के हितो का भी ध्यान रखते हुए उन्हे 100 Unit Free Electricity प्रदान की जाएगी। इससे गरीब बच्चों को पढ़ने की सुविधा मिलेगी। यदि कोई स्वरोजगार करना चाहता है तो बिजली आधारित मशीने चलाने में कम लागत आएगी। ग्रामीण इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति से महिला सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी| जिससे राज्य का विकास होगा|
झारखंड फ्री बिजली योजना का कुल बजट
100 Unit Free Electricity Scheme के लिए और उर्जा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत करने के लिए उर्जा क्षेत्र के लिए आगामी बजट में 4854.94 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
500 यूनिट से अधिक बिल पर सब्सिडी की जाएगी खत्म
झारखंड फ्री बिजली योजना के तहत राज्य सरकार दवारा 500 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान नही की जाएगी| योजना के तहत पहली 100 Unit Free Electricity महीने में कुल 300 यूनिट से 500 यूनिट खपत करने पर ही मिलेगी। इससे ज्यादा बिजली खपत करने पर लाभार्थी को अनुदान नहीं मिलेगा। जिसमे से बिजली खपत की अधिकतम सीमा से ज्यादा खपत करने पर पूरी यूनिट का बिल लाभार्थी को चुकाना होगा। इस पर फ्री बिजली का प्रावधान लागू नहीं होगा।
झारखंड फ्री बिजली योजना के लिए नए सीरे से लागु होंगी बिजली दरें
100 Unit Free Electricity Scheme के लिए बिजली की दर निर्धारित करने हेतु आपूर्ति पर आने वाले खर्च को आधार बनाया गया है। यह खर्च 6.5 से 07 रुपये प्रति यूनिट है। पिछली सरकार दवारा न्यूनतम खर्च पर 4.20 रुपये प्रति यूनिट अधिकतम और ज्यादा खर्च पर न्यूनतम 01 रुपये सब्सिडी मिलती थी। लेकिन अब इस नई योजना के तहत 100 यूनिट फ्री बिजली की व्यवस्था पर दर का निर्धारण नए सिरे से लागु किया जाएगा|
घरों में लगाए जाएंगे प्री-पेड स्मार्ट मीटर
100 Unit Free Electricity Scheme के लिए 9800 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा| जिसके तहत राज्य में बिजली नेटवर्क के विस्तार, आधुनिकीकरण, उचित एनर्जी अकाउंटिंग और प्री पेड स्मार्ट मीटर की भी स्थापना की जायेगी| प्री पेड स्मार्ट मीटर के जरिये बिजली चोरी रोकने, राजस्व की सुरक्षा एवं राजस्व वसूली में सुधार लाया जाएगा| जिससे उपभोक्ता सरलता से बिजली का उपयोग एवं उपयोग की गई बिजली का भुगतान कर सकेंगे|
झारखंड फ्री बिजली योजना का उद्देश्य
100 Unit Free Electricity Scheme का मुख्य उद्देश्य सरकार दवारा गरीब नागरिको और किसानो को मासिक 100 यूनिट बिजली फ्री में प्रदान करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिको को फ्री बिजली योजना का लाभ आसानी से मिल सके|
फ्री बिजली योजना के लिए पात्रता
- झारखंड राज्य के स्थायी निवासी
- गरीब नागरिक और किसान
झारखंड फ्री बिजली योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फोटो
100 Unit Free Electricity Scheme के लाभ
- झारखंड फ्री बिजली योजना का लाभ झारखंड राज्य के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
- 100 Unit Free Electricity Scheme के जरिये राज्य के गरीब नागरिको और किसानो को सरकार दवारा 100 यूनिट बिजली फ्री में प्रदान की जाएगी|
- इस योजना से राज्य के 33 लाख लाभार्थीयों को सीधा लाभ प्रदान किया जाएगा|
- लाभार्थीयों के 100 यूनिट तक की बिजली माफ की जाएगी|
- 100 यूनिट तक बिजली का बिल आने पर लाभार्थी को किसी प्रकार के बिल का भुगतान नही करना होगा|
- 100 यूनिट बिजली का उपयोग करने पर लाभार्थी को मिलेगा इस योजना का लाभ |
- बिजली बिल की राशि में अतिरिक्त भार को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी|
- 100 Unit Free Electricity Scheme से बिजली बिल में उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जाएगी|
- झारखंड फ्री बिजली योजना से बिजली को बचाने के लिए काफी मदद मिलेगी|
- इसके अलावा घरों में बिजली चोरी रोकने, राजस्व की सुरक्षा एवं राजस्व वसूली में सुधार लाने के लिए प्री-पेड स्मार्ट मीटर भी लगाए जाएंगे|
- इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकेंगे|
झारखंड फ्री बिजली योजना की मुख्य विशेषताएँ
- गरीब नागरिको और किसानों पर से बिजली बिल के बोझ को कम करना
- पात्र लाभार्थीयों को 100 यूनिट तक की बिजली फ्री में प्रदान करना|
- बिजली चोरी रोकने, राजस्व की सुरक्षा एवं राजस्व वसूली में सुधार लाना
- पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
100 Unit Free Electricity Scheme के लिए कैसे करे आवेदन
- जो आवेदक झारखंड फ्री बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हे सवसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको योजना के लिंक की खोज करनी है|
- उसके बाद आपको दिए गए विकल्प पे किलक करना है|
- अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|
- जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है और जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
झारखंड फ्री बिजली योजना – Helpline Number
राज्य के जो नागरिक 100 Unit Free Electricity Scheme का लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हे आधिकारिक वेवसाइट पे जाकर Helpline Number आसानी से प्राप्त कर सकते हैं| उसके बाद आवेदक दिए गए नम्वर पर फोन करके झारखंड फ्री बिजली योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|