|| Urja Sathi Yojana | ग्रामीण ऊर्जा साथी योजना | JBVNL Urja Sathi Scheme | Jharkhand Urja Sathi Yojana Online Registration | Application Form || झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) दवारा राज्य के युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए ऊर्जा साथी योजना को लागू करने की पहल की गई है| जिसके माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में मीटर रीडिंग का काम वहाँ के युवक-युवतियों को सौंपा जाएगा। इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर वढेंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – झारखंड ऊर्जा साथी योजना के वारे मे|
Jharkhand Urja Sathi Yojana
ऊर्जा साथी योजना को झारखंड के नागरिको को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) दवारा राज्य के 12 जिलो को कवर किया जाएगा| जिसमे से राज्य के नागरिको को रोजगार प्रदान करने के लिए उन्हे मीटर रीडिंग का काम दिया जाएगा| राज्य के हर पंचायत में कम से कम एक मीटर रीडर बहाल करने की तैयारी की जाएगी। जिसके पहले चरण मे 12 जिलों के 1157 पंचायतों के लिए ऊर्जा ग्रामीण साथी रखे जायेंगे। शहर में मीटर रीडर का नाम ऊर्जा मित्र रहेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हें ऊर्जा साथी के नाम से जाना जाएगा।
झारखंड ऊर्जा साथी योजना के मुख्य पहलु
- ऊर्जा साथी का काम अपने क्षेत्र के ट्रांसफारमर से जुड़े उपभोक्ताओं की बिलिंग करके बिल वसूलने का होगा।
- इसके एवज में उन्हे वितरण निगम प्रति उपभोक्ता 6.39 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
- वहीं 70 से 80% तक बिलिंग करने पर 01 प्रतिशत का अतिरिक्त कमीशन भी मिलेगा।
- 9% से अधिक बिलिंग करने पर दो प्रतिशत तक कमीशन का प्रावधान किया गया है।
ऊर्जा साथी योजना का अवलोकन
योजना का नाम | झारखंड ऊर्जा साथी योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | झारखंड बिजली वितरण निगम दवारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | रोजगार उपलव्ध करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jbvnl.co.in |
झारखंड ऊर्जा साथी योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ना है, ताकि वो अपनी आमदनी मे सुधार कर सके और उन्हे नौकरी की तलाश के लिए भटकना न पडे|
योजना की शुरूआत
सरायकेला-खरसावां, पलामू, देवघर, गोड्डा, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा, साहिबगंज आदि से योजना की शुरुआत की जाएगी| उसके बाद इस योजना को अन्य राज्यो मे शुरू कर दिया जाएगा|
झारखंड निशुल्क कोचिंग योजना
झारखंड ऊर्जा साथी योजना के लिए पात्रता
- आवेदक झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- लाभार्थी कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए|
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए|
Jharkhand Urja Sathi Yojana के पात्र लाभार्थी
- मोबाइल दुकान संचालक,
- इलेक्ट्रोनिक्स दुकान संचालक,
- साइबर कैफे संचालक,
- एनजीओ के माध्यम से बिलिंग का काम करने वाले लोग
- बेरोजगार नागरिक/ नौकरी की तलाश करने वाले लाभार्थी
ग्रामीण ऊर्जा साथी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दिया जाने वाला कार्य
- ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत, वितरण ट्रांसफार्मर या विद्युत आपूर्ति प्रशाखा स्तर पर बिजली बिलिंग करना एवं बिल की वसूली का काम राज्य के नागरिको को दिया जायेगा।
- एक ग्रामीण ऊर्जा साथी अधिकतम 1500 उपभोक्ताओं के बिलिंग एवं इ-वॉलेट या एमपॉस के द्वारा राजस्व संग्रहण का कार्य करेगा।
- ऊर्जा साथी को इस कार्य के लिए मोबाइल इंटरनेट, ब्लूटूथ प्रिंटर या समतुल्य उपकरण एवं पेपर रोल की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
- ऊर्जा साथी द्वारा राजस्व संग्रहण का कार्य ई-वॉलेट द्वारा किया जायेगा, जिसकी सुविधा मोबाइल पर निगम द्वारा दी जाएगी।
ऊर्जा साथी योजना के लिए आवेदन शुल्क
- आवेदन करने के लिए प्रार्थी को 118 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा|
योजना के लिए चयन प्रकिया
चयन की प्रकिया में सर्वप्रथम अनुसूचित जनजाति, इसके बाद अनुसूचित जाति एवं इसके बाद पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक आवेदन पर लॉटरी निकाली जाएगी। कार्य की अवधि 24 बिलिंग माह मे होगी और इसका विस्तार आपसी सहमति से किया जाएगा|
Important Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
झारखंड ऊर्जा साथी योजना के लाभ
- ऊर्जा साथी योजना को झारखंड राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए शुरू किया गया है|
- योजना की ज़िम्मेदारी झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) दवारा उठाई जाएगी|
- इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में नागरिको को मीटर रीडिंग का काम दिया जाएगा|
- हरेक पंचायत में न्यूनतम 01 बिजली मीटर को रीडर नियुक्ति किया जाएगा|
- इसके जरिए कम से कम 4500 ग्रामीण युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा।
- ये योजना राज्य के 12 जिलो से शुरू की जाएगी|
- इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर वढेंगे|
- अब राज्य के युवक-युवतियों को रोजगार के लिए भटकना नही पडेगा|
- योजना के जरिये लोगो को रोजगार की व्यवस्था अपने क्षेत्र मे ही करवाई जाएगी|
- जो लोग इस योजना से जुड़ेंगे, वे अन्य लोगो को प्रेरित करेंगे|
- योजना का लाभ लाभार्थी ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिये कर सकते हैं|
ग्रामीण ऊर्जा साथी योजना की मुख्य विशेषताएँ
- राज्य के लोगो को रोजगार उपलव्ध करवाना
- राज्य मे वढ रही वेरोजगारी को कम करना
- नौकरी की तलाश करने वाले युवक-युवतियों को इस योजना का लाभ प्रदान करना
- पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
झारखंड ऊर्जा साथी योजना के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको ऊर्जा साथी योजना के लिंक पे किलक करना होगा|
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
- इस फॉर्म मे आपको सारी जानकारी भरनी है, और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं|
- सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
झारखंड ऊर्जा साथी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
- जो आवेदक ऑफलाइन मोड के जरिये आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे सवसे पहले दिए गए लिंक पे किलक करना है|
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुल जाएगा|
- जिसे आपको डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले लेना है|
- अब आपको इस फॉर्म मे पुछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी है, और आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
- उसके बाद आपको ये फॉर्म संबंधित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन मोड के जरिये सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
Important Download
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|