मध्य प्रदेश जोखिम भत्ता योजना | Jokhim Bhatta : रजिस्ट्रेशन | Application Form

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य मे आउट सोर्स पर कार्य कर रहे लाइनमैन को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश जोखिम भत्ता योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए सभी लाइनमैन को आर्थिक सहायता हर महीने प्रदान की जाएगी| लाभार्थीयों को मिलने वाली ये सहायता दुर्घटना या एक्सीडेंट को कवर करने के लिए प्रदान की जाएगी| कैसे मिलेगा Jokhim Bhatta Yojana का लाभ और इसके लिए Registration कैसे की जाएगी और Application Form कैसे डाउनलोड किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Jokhim Bhatta

JOKHIM BHATTA YOJANA

मध्य प्रदेश जोखिम भत्ता योजना को शुरू करने की घोषणा ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने की है| इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी लाइनमैन को 1000/- रुपए प्रति महीना जोखिम भत्ता प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन और Application Form की जानकारी हम आपको नीचे स्टेप वाई स्टेप वताएंगे| मध्य प्रदेश जोखिम भत्ता योजना के जरिए आउट सोर्स पर काम कर रहे लाइनमैन की अगर किसी भी तरह की इंजरी हो जाती है तो वह इस भत्ते का उपयोग करके अपना इलाज करवा सकेंगे| आपको वता दें कि लाभार्थीयों को मिलने वाली जोखिम भतते की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| Jokhim Bhatta Yojana को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा, ताकि आउट सोर्स पर काम कर रहे लाइनमैन किसी दुर्घटना का शिकार न हों|

ये भी पढे – हरियाणा सफाई कर्मचारी भत्ता योजना

About of the Jokhim Bhatta Yojana

योजना का नामजोखिम भत्ता योजना
किसके दवारा शुरू की गईऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर दवारा  
लाभार्थीआउट सोर्स पर काम कर रहे लाइनमैन
प्रदान की जाने वाली सहायताजोखिम भत्ता प्रदान करना
जोखिम भत्ता राशि1000/- रुपए प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Jokhim Bhatta Yojana

जोखिम भत्ता योजना के मुख्य बिन्दु

अक्सर देखा गया है, कि जब लाइनमैन बिजली ठीक करने जाते हैं, तो कई वार उनके साथ हादसे हो जाते हैं, जैसे करंट लगाना आदि| ऐसे मे तो कुछ की मौत हो जाती है और कुछ बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं| जो बच जाते हैं, उन्हे अपनी जेब से अपना इलाज करवाना पडता है| क्योंकि उनका वेतन इतना ज्यादा नही होता कि वे अपना और अपने परिवार का ध्यान अच्छे से रख सके| इस समस्या से निजात पाने के लिए ही जोखिम भत्ता योजना की शुरुआत की गई है, ताकि आउट सोर्स पर काम कर रहे लाइनमैन को आर्थिक सहायता मिल सके और वे मौके पर अपना इलाज करवा सके|

मध्य प्रदेश जोखिम भत्ता योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश जोखिम भत्ता योजना का उद्देश्य आउट सोर्स पर काम कर रहे लाइनमैन को किसी दुर्घटना के समय शारीरिक हानी पहुँचती है, तो उसकी भरपाई के लिए सरकार दवारा हर महीने जोखिम भत्ता राशि प्रदान करना है| इस राशि के उपयोग से लाभार्थी अपना इलाज समय पर करवा सकेंगे|

Jokhim Bhatta Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • विद्युत वितरण कंपनी में आउटसोर्स पर कार्य करने वाले लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

MP जोखिम भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

मध्य प्रदेश जोखिम भत्ता योजना के लाभ

  • मध्य प्रदेश जोखिम भत्ता योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के आउट सोर्स पर काम कर रहे लाइनमैन के लिए की गई है|
  • इस योजना के जरिए राज्य के आउटसोर्स पर काम कर रहे लाइनमैन को सरकार दवारा हर महीने 1000/- रुपए जोखिम भत्ता दिया जाएगा|
  • जोखिम भतते की राशि आवेदक के बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • इस राशि का उपयोग लाभार्थी शारीरिक हानि की भरपाई के लिए कर सकेंगे|
  • इस योजना का लाभ पाकर लाभार्थी खतरे की परवाह किए विना अपने काम पर ध्यान देंगे|
  • Jokhim Bhatta Yojana पूरे राज्य मे चलाई जाएगी, ताकि पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सके|
  • Jokhim Bhatta योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन और Application Form डाउनलोड करना होगा|

जोखिम भत्ता योजना की  मुख्य विशेषताएं

  • आउटसोर्सपर कार्य कर रहे लाइनमैन को जोखिम भत्ता उपलब्ध करवाना।
  • लाइनमैन को हुए शारीरिक नुकसान की भरपाई करना
  • पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • जोखिम भत्ता का लाभ लेने वाले लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

How to Registration for the Jokhim Bhatta Yojana

जो लाभार्थी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट को शुरू नही किया गया है| जब वेबसाइट शुरू हो जाएगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पे किलक करके ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन कर सकेंगे|

MP Jokhim Bhatta Yojana – Helpline Number

लाभार्थीयों की सुविधा के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| इन नम्वर पर फोन करके आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जान सकेंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|