Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म

Kanya Abhibhavak Pension Yojana : मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य के अभिभावको को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कन्या अभिभावक पेंशन योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए राज्य सरकार दवारा उन सभी अभिभावको को पेंशन प्रदान की जाएगी, जिनकी एक पुत्री है और उसकी शादी हो गई है| सरकार दवारा मिलने वाली आर्थिक सहायता से अभिभावको की दैनिक जरुरतों को पूरा किया जा सकेगा| जिससे वे आत्म-निर्भर वनेगे| कैसे मिलेगा Kanya Abhibhavak Pension Scheme का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Kanya Abhibhavak Pension Yojana

Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवाराज सिंह चौहान जी दवारा राज्य के अभिभावको के कल्याण के लिए कन्या अभिभावक पेंशन योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के जिन माता-पिता की एक पुत्री है, उसकी शादी हो गई है और इन अभिभावको के पास आय का दूसरा कोई साधन नही है| तो ऐसे अभिभावको के लिए राज्य सरकार दवारा हर महीने 600/- रुपए की पेंशन प्रदान की जाएगी| लाभार्थीयों को दी जाने वाली पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| इसके अलावा कन्या अभिभावक पेंशन योजना का लाभ उन लोगों को भी प्रदान किया जाएगा जिनके कोई पुत्र नहीं है या उनका पुत्र जीवित नहीं है। इस योजना का लाभ आवेदक दवारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या एप्लीकेशन फॉर्म भरके प्राप्त किया जा सकेगा|

Overview of Kanya Abhibhavak Pension Scheme

योजना का नामकन्या अभिभावक पेंशन योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
विभागसामाजिक न्याय विभाग मध्य प्रदेश
लाभार्थीराज्य के अभिभावक
प्रदान की जाने वाली सहायतापेंशन प्रदान करना
पेंशन राशि600/- रुपए (प्रतिमाह)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.mpedistrict.gov.in 

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना का उद्देश्य

राज्य के उन अभिभावको को सरकार दवारा पेंशन प्रदान करना है, जिनकी एक पुत्री है और जिसकी शादी हो गई है|

Kanya Abhibhavak Pension Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • अगर अभिभावक आयकर दाता है तो उन्हे इस योजना का लाभ नही मिलेगा|
  • अभिभावक गरीबी रेखा से नीचे BPL परिवार से संबंधित होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ अभिभावको को एक पुत्री होने पर मिलेगा, जिसकी शादी हो गई है|
  • जिनके कोई पुत्र नहीं है या उनका पुत्र जीवित नहीं है, ऐसे अभिभावक भी योजना का लाभ ले सकेंगे|

कन्या अभिभावक पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. दोनो दंपतियों का आधार कार्ड
  2. आयु प्रमाण पत्र
  3. स्थायी प्रमाण पत्र
  4. BPL राशन कार्ड
  5. अगर महिला है तो उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  6. बैंक खाता
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नंबर

मध्य प्रदेश कन्या अभिभावक पेंशन योजना के लाभ

  • कन्या अभिभावक पेंशन योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के कन्याओं के माता-पिता को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए जिन माता-पिता की एक पुत्री है, उसका विवाह हो गया है, तो उन अभिभावको को सरकार 600/- रुपए की पेंशन प्रदान करेगी|
  • अभिभावको को मिलने पेंशन की राशि उनके रजिस्टड अकाउंट मे स्थानातरित की जाएगी|
  • पेंशन पाकर अभिभावको की आर्थिक परेशानियों को दूर करने मे मदद मिलेगी|
  • Kanya Abhibhavak PensionYojana का लाभ उन अभिभावको को भी प्रदान किया जाएगा, जिनके कोई पुत्र नहीं है या उनका पुत्र जीवित नहीं है|
  • इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि कन्याअभिभावक पेंशन योजना का लाभ पात्र लाभार्थीयों को मिल सके|
  • इस योजना का लाभ आवेदको को उनकी पात्रता के आधार पर प्रदान किया जाएगा|
  • ये योजना पात्र लाभार्थीयों के जीवन स्तर को वेहतर वनाएगी|
  • अब अभिभावको को अपनी दैनिक जरुरतों को पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर नही रहना पडेगा|

MP Kanya Abhibhavak Pension Scheme की मुख्य विशेषताएं

  • अभिभावको को सरकार दवारा पेंशन प्रदान करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना
  • अभिभावको को बुढ़ापे के समय मे किसी पर भी आश्रित नही रहना पडेगा|
  • इस योजना से पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|

Kanya Abhibhavak Pension Yojana Online Registration

Kanya Abhibhavak Pension

  • उसके बाद आपको एमपीई डिस्टिक पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Kanya Abhibhavak Pension

  • अब आपको विभाग वार के सेकशन मे जाकर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के बटन पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद आपको मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के लिंक पे किलक कर देना है|
  • अब आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|

Kanya Abhibhavak Pension Yojana

  • उसके बाद आपको ये फॉर्म ध्यान-पूर्वक भरना होगा|
  • फिर आपको मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना होगा|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

MP Kanya Abhibhavak Pension Scheme Offline Registration

  • सवसे पहले आवेदक को नजदीकी सुविधा सेंटर जाना होगा|
  • अब आपको वहाँ के कर्मचारी से “Kanya Abhibhavak Pension Scheme” का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म मे सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी|
  • फिर आपको जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
  • उसके बाद आपको ये फॉर्म जमा करवा देना है और साथ ही आवेदन शुल्क का भी भुगतान कर देना है|
  • अब आपको कर्मचारी दवारा एक रसीद दी जाएगी| जिसे आपको संभाल के रख लेना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन कर दिया जाएगा|

Madhya Pradesh Jangalveer Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|