Lek Ladki Yojana 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म

Lek Ladki Yojana : महाराष्ट्र सरकार दवारा राज्य की लडकियों के उत्थान के लिए लेक लाडकी योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए बालिकाओं के जन्म लेने से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी, ताकि उनके जीवन स्तर मे सुधार लाया जा सके| कैसे मिलेगा इसका का लाभ और इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा|

Lek Ladki Yojana

Lek Ladki Yojana 2024

लेक लाडकी योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार दवारा राज्य की बालिकाओं के भविष्य को उज़्जवल वनाने के लिए की गई है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीब वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण हेतु सरकार दवारा 75,000/- रुपए की नगद राशि प्रदान की जाएगी| आपको वता दें कि Lek Ladki Scheme का लाभ पीले और नारंगी राशन कार्ड धारक परिवारों की बालिकाओ को प्रदान किया जाएगा| इस योजना से वालिकाओं को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, जिससे उनके लिए आगे की पढाई करना आसान हो जाएगा| इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

Overview of Lek Ladki Scheme

योजना का नामलेक लाडकी योजना
किसके दवारा शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार दवारा
लाभार्थीगरीब परिवार की बालिकाएं
प्रदान की जाने वाली सहायताबालिका के जन्म से लेकर उनकी पढाई के लिए आर्थिक मदद पहुचाना
सहायता राशि75,000/- रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Lek Ladki

महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना का उद्देश्य

Lek Ladki Scheme का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीव परिवारों की कन्याओं को उनके जन्म से लेकर उनकी पढाई के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद प्रदान करना है|

योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता

  1. येलो और ऑरेंज राशन कार्ड धारक परिवार में बालिका के जन्म पर 5000 रुपये,
  2. पहली कक्षा में प्रवेश पर – 4000 रूपये
  3. छठी कक्षा में प्रवेश पर – 6000 रूपये  
  4. 11 वी कक्षा में प्रवेश पर – 11000 रूपये
  5. 18वर्ष की आयु पूरा होने पर एवं आगे की शिक्षा को अग्रसर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा 75000/- रुपए दिए जाने का प्रावधान है|

महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना – बजट 2023-24

महाराष्ट्र सरकार के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट 2023-2024 पेश किया है| इस बजट मे महाराष्ट्र सरकार दवारा राज्य की गरीब लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करने कि बात कही गई है| जिसके लिए लडकियों को के लिए लेक लाडकी योजना चलाई जाएगी, जो उनके भविष्य को सवारने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करेगी| ताकि पात्र बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र आगे वढने हेतु मदद पहुचाई जा सके और आर्थिक तंगी के चलते गरीब बालिकाएं शिक्षा से बँचित न रहे|

Lek Ladki Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी कन्या होनी चाहिए|
  • आवेदक का परिवार आर्थिक रुप से कमजोर होना चाहिए|
  • पीले या नारंगी रंग के राशन कार्ड धारक परिवारो की कन्याएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी|

लेक लाडकी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाता
  5. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  6. मोबाइल नम्वर

महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना के लाभ

  • लेक लाडकी योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य की कन्याओं को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन परिवारों की कन्याओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|
  • Lek Ladki Scheme के माध्यम से बालिका के जन्म लेने पर 5000 रुपये, पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर – 4000 रूपये, छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर6000 रूपये, 11 वी कक्षा में प्रवेश लेने पर11000 रूपये और आगे की पढाई के लिए 75000/- रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी|
  • लाभार्थीयो को दी जाने वाली सहायता राशि नगद प्रदान की जाएगी|
  • जिन परिवारों के पास पीलेया नारंगी रंग के राशन कार्ड होंगे उन परिवारों की कन्याओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा|
  • इस योजना से पात्र बालिकाओं को अपनी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आर्थिक तंगी का सामना नही करना पडेगा|
  • बालिकाओं को लेक लाडकी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • इस योजना से अब बालिकाओं को अपनी पढाई पूरी करने मे मदद मिलेगी|

Maharashtra Lek Ladki Yojana की विशेषताएं

  1. राज्य की गरीब कन्याओं को पढाई के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद पहुचाना
  2. अनपढ़ बालिकाओं को स्कूल भेजने का कार्य करना
  3. कन्या शिक्षा को वढावा देना
  4. पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Lek Ladki Yojana Registration

जो आवेदक लेक लाडकी योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के लिए आवेदन हेतु अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| जैसे ही हमे योजना हेतु कोई जानकारी मिलती है, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|

Lek Ladki Scheme – Helpline Number

लेक लाडकी योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|