LIC जीवन अमर प्लान | पूरी जानकारी | आवेदन

LIC जीवन अमर प्लान | LIC Jeevan Amar Plan

 

LIC के चेयरमैन दवारा लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं देने के लिए एक नए प्लान को लॉन्च किया गया है। जिसका नाम है “LIC “जीवन अमर प्लान”। ये एक बिना मुनाफे वाला प्रोटेक्शन प्लान है। यह प्लान बिक्री के लिए ऑफलाइन उपलब्ध होगा। जिसे एजेंट के जरिए ही खरीदा जा सकेगा। इस प्लान में पॉलिसी होल्डर्स को 2 विकल्प दिए जाएगें। जिसमें एक फिक्स राशि का आश्वासन और एक बढ़ता हुए सम अश्योर्ड का विकल्प है।

2

महत्वपूर्ण लिंक | Important Link

उद्देश्य | An Objective

इस प्लान का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को इस प्लान से जोडना है, ताकि भारत का प्रत्येक नागरिक LIC “जीवन अमर प्लान” का फायदा उठाए और ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी पहुँच को बहुत सस्ती प्रीमियम दर पर मृत्यु के मामले में पर्याप्त वित्तीय कवरेज प्रदान किया जाए।

आयु सीमा | Age Range

  • इस प्लान को 18 साल से 65 साल की उम्र वाले व्यक्ति ले सकते हैं।
  • इस प्लान की अधिकतम परिपक्वता (Maximum maturity) 80 साल रखी गई है।
  • जीवन अमर प्लान में 10 साल से लेकर 40 साल तक का इंश्योरेंस खरीदने का विकल्प दिया गया है।

1

पात्रता | Eligibility

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस प्लान से जुडने के लिए आवेदक की न्युनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस प्लान के लिए आवेदन ऑफलाइन होगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नम्वर

प्रीमियम भुगतान के 3 विकल्प होगें । Three options for premium payment

  • जीवन अमर प्लान में प्रीमियम भुगतान के तीन विकल्प दिए गए हैं। सिंगल प्रीमियम, रेग्युलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम।
  • लिमिटेड प्रीमियम के तहत दो विकल्प प्रीमियम पेइंग टर्म (PPT), पॉलिसी टर्म 5 साल के कम और दूसरा पॉलिसी टर्म 10 साल के कम होगा। प्रीमियम अदा करने की अधिकतम उम्र 70 साल रखी गई है।
  • रेग्युलर प्रीमियम विकल्प के तहत कोई सरेंडर वैल्यू नहीं मिलेगी लेकिन यह सिंग प्रीमियम में उपलब्ध होगा।
  • जवकि लिमिटेड प्रीमियम विकल्प में कुछ नियम-शर्तें रखी गई हैं। पुरुष और म​हिला के लिए प्रीमियम की रकम अलग होगी। इसी तरह धूम्रपान करने वाले और धूम्रपान नहीं करने वालों के प्रीमियम में भी अंतर रखा गया है। पुरुष का प्रीमियम महिला से अधिक होगा। इसी तरह धूम्रपान करने वाले को धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति से ज्यादा प्रीमियम देना होगा।
  • अगर कोई 30 साल का धूम्रपान नहीं करने वाला व्यक्ति 20 साल के लिए 1 करोड़ रुपए का टर्म अश्योरेंस खरीद रहा है तो उसका प्रीमियम 10800 रुपए होगा। इसी ब्रैकेट में महिला को सिर्फ 9440 रुपए प्रीमियम ही देना होगा।

प्रीमियम किस्त | Premium installment

  • रेग्युलर और लिमिटेड प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 3000 रुपये रखी गई है।
  • जबकि, सिंगल प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 30,000 रुपये होगी।

विशेषताएं | Features

जीवन अमर पॉलिसी के लिए आपको कम से कम 25 लाख रुपए के सम अश्योर्ड वाला प्लान खरीदना होगा। अगर कोई 1 बार में प्रीमियम भरकर इस प्लान को लेना चाहता है तो ही उसे ये प्लान मिलेगा। इसके अलावा क्लैम के समय पेमेंट के लिए भी 2 विकल्प मिलेंगे। इसके तहत पॉलिसी होल्डर के नॉमिनी को लंप संप पेमेंट या किश्तों में रकम लेने का विकल्प मिलेगा। इस पॉलिसी के साथ एक्सीडेंट बेनिफिट रायडर भी उपलब्ध है। एलआईसी का ये प्लान प्रोटेक्शन प्लान है। जो कि बहुत ही सस्ता है। ये एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसमें पॉलिसी होल्डर के नहीं रहने पर उसके परिवार को सम अश्योर्ड की रकम मिलती है। प्लान के तहत सेक्शन 80 सी के तहत इनकम टैक्स की छूट भी मिलेगी।

LIC जीवन अमर प्लान के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for LIC Jeevan Amar Plan

  • इस प्लान के लिए आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन रखा गया है।
  • LIC जीवन अमर प्लान फार्म को आवेदक LIC ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब आपको इस फार्म में दी गई सारी जानकारी भरनी है।
  • फार्म भरने के बाद आपको इसे ऑफिस के मुखिया को सबमिट करवाना होगा।
  • इस तरह आपका LIC जीवन अमर प्लान के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।