मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2020 | Madhya Pradesh Yuva Swabhiman Yojana
1 फरवरी 2020 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी दवारा युवा स्वाभिमान योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत नए संस्करण के अनुसार आवेदकों को 365 दिन का रोजगार और 5000/- रुपये प्रतिमाह वजीफा मिलेगा, लाभार्थी को दिया गया कुल वजीफा रु. 60000/- प्रति वर्ष है, जबकि पहले इस योजना के तहत आवेदकों को प्रति माह 4000/- रुपये और 100 दिन रोजगार मिलता था। लेकिन सरकार दवारा अब राशी को वढा दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा वेरोजगार इस योजना का लाभ उठाएं। सरकार ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर आमंत्रित कर दिए हैं, ताकि इच्छुक आवेदक इस योजना के लिए आवेदन कर सकें।
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2019
उद्देश्य | An Objective
इस योजना का मुख्य उद्देश्य वेरोजगार योवाओं को रोजगार देकर आत्म-निर्भर वनाकर रोजगार अनुपात को वढावा देना है, जिससे हर घर में वेरोजगार व्यकित को रोजगार मिलेगा।
पात्रता | Eligibility
- राज्य का मूल निवासी
- पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख तक होनी चाहिए
- लाभार्थी का अपना व्यवसाय नहीं होना चाहिए
- शहरी क्षेत्र का निवासी
- आयु सीमा 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए|
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important documents
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रजिस्टड मोबाइल नम्बर
- ई-मेल आइडी
महत्वपूर्ण कारक | Important key Factor
- शहरी गरीबों के लिए कौशल प्रशिक्षण
- 365 दिन का रोजगार का आश्वासन
- रोजगार का वेतन 100 दिनों के लिए 13000/- रुपये
- लाभार्थीयों की संख्या 6.5 लाख
- पंजीकरण फरवरी 2020 से शुरू
- योजना के लिए पूर्ण दिशानिर्देश उपलब्ध।
लाभ | Benefits
- इस योजना से वेरोजगारी जैसी समस्या खत्म होगी।
- इस योजना के तहत बेरोजगारों को 365 दिन का रोजगार मिलेगा और आवेदक को उनकी रुचि के अनुसार अस्थायी नौकरी दी जाएगी। ताकि भविष्य में उन्हें स्थायी रोजगार मिल सके।
- 100 दिनों का रोजगार प्राप्त होने पर आवेदक को 13000/- रुपये मिलेगें।
- इस योजना के लिए आवेदन निशुल्क होगा।
- 5000/- रुपये प्रतिमाह वजीफा भी मिलेगा।
- ये योजना खास तौर पर मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए चलाई गई है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- इस योजना से गरीव वर्ग को काफी फायदा पहुंचेगा।
- जो युवा अपनी पढाई पूरी कर चुके हैं लेकिन उन्हे रोजगार नहीं मिल रहा वो युवा भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- मध्य प्रदेश के 52 जिलों में इस योजना को लागु किया गया है।
- प्रदेश के लगभग सभी वेरोजगार लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।
- रोजगार मिलने से युवा अपने काम में सक्षम होगें।
- रोजगार प्राप्त होने पर युवा अपने परिवार का पालन पौषण अच्छे से कर सकेगें।
- रोजगार देने की गारंटी प्रदेश की सरकार दवारा मिलेगी।
- रोजगार मिलने से अब प्रदेश का हर युवा टेंशन मुक्त होगा।
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2020 के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for Madhya Pradesh Yuva Swabhiman Yojana 2020
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए — अधिकारिक वेव साइट पे जाएं।
- अब आप “आवेदन करें’’ बटन पे किल्क करें।
- अब नया पेज ऑपन होगा, आपको यहां पे “पंजीकरण करें” वाले बटन पे किल्क करें।
- अब आपको यहां पे आवेदन फार्म भरना है, जैसा कि नीचे इमेज में वताया गया है।
- सारी जानकारी भरने के बाद आप “आगे वढें” बटन पे किल्क करें।
- अब आपको अपनी शैक्षिक जानकारी भरनी है।
- इस तरह सारी प्रोसेस होने के बाद अब आप आगे बढें बटन पे किल्क करें।
- यहां पे किल्क करते ही आप अगले पेज में आ गए हैं। आप यहां पे स्व घोषणा वाले पेज में आ गए हैं। यहां आपको टिक करने हैं जैसा कि नीचे इमेज में वताया गया है।
- अब ये प्रोसेस होने के बाद आप आगे बढें बटन पे किल्क करें।
- अब आप जैसे ही आगे बढें बटन पे किल्क करोगे तो आप अगले पेज में आ गए हैं। यहां आपको ओटीपी बटन पे किल्क करें। यहां पे किल्क करते ही आपके मोबाइल पे OTP आया होगा। आपको वो OTP Enter करना है।
- OTP Enter करने के बाद आपको OK बटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आपकी स्क्रीन पे मैसेज आएगा
कि आपका इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के लिए स्थिति की जांच | Investigation of status for Madhya Pradesh Yuva Swabhiman Yojana
- आवेदन की स्थिति जांच करने के लिए आप — यहां किल्क करें।
- यहां आपको मोबाइल नम्वर/ आवेदन क्रमांक/ जन्म तिथि भरने के बाद आप “खोजने के लिए यहां किल्क करें”।
- यहां किल्क करते ही आपको आवेदन स्थिति की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Downloads
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो आप कोमेंट और लाइक जरुर करें।