UP मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | पात्रता व उद्देश्य

|| Uttar Pradesh Medhavi Chatra Puraskar Yojana | UP मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना | Medhavi Chatra Puraskar Scheme Online Registration | Application Form ||

 

उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे शिक्षा का विस्तार करने और बच्चों को पढाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मेधावी छात्र पुरस्कार योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से प्रदेश के श्रमिक वच्चों का शैक्षिक विकास करने के लिए उन्हे प्राथमिकता दी जाती है| जिसमे से मेधावी छात्र-छात्राओं को कक्षा 05 वीं से लेकर स्नातक तक सरकार दवारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है| जिसकी सहायता से इन बच्चों को अपनी पढाई जारी रखने मे मदद मिलेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – UP मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के वारे मे|

Medhavi Chatra Puraskar Yojana

Medhavi Chatra Puraskar Yojana

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना को उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के श्रमिक बच्चों के कल्याण के लिए शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत श्रमिक परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार दवारा आर्थिक मदद पहुचाई जाती है| लाभार्थीयो को ये मदद कक्षा 05 वीं से लेकर ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएशन और अन्य आईटीआई ,इंजनियरिंग LLB जैसे कोर्स के लिए प्रदान की जाएगी| सरकार दवारा जो आर्थिक मदद लाभार्थी श्रमिकों के बच्चों को पहुचाई जाएगी, वे सीधे उनके बैंक अकाउंट मे DBT के जरिये स्थानातरित की जाएगी| मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकेंगे|

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के मुख्य पहलु

UP मेधावी छात्र पुरस्कार योजना से बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि श्रमिकों के बच्चों को मजदूरी करने के लिए प्रलोभन न दिया जा सके| ये उम्र उनकी पढाई करने की होगी, जिसका सरकार दवारा सहयोग भी प्रदान होगा| इस योजना से बाल मजदूरी को रोकने मे मदद मिलेगी और बच्चों को स्कूल भेजने का कार्य किया जाएगा| जिससे सवको समान शिक्षा मिलेगी और आर्थिक तंगी के कारण मेधावी वच्चों को अपनी पढाई अधूरी नही छोड़नी पडेगी| सरकार दवारा मिलने वाली आर्थिक मदद से बच्चे अपने सपनो को साकार कर सकेगे| जिससे वे अपने स्कूल व राज्य का नाम रोशन करेंगे|

योजना का अवलोकन

योजना का नामUP मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
विभागउत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण बोर्ड
लाभार्थीश्रमिकों के मेधावी बच्चे
प्रदान की जाने वाली सहायता

पढाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना|

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://upbocw.in/

उत्तर प्रदेश मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता

कक्षा

प्राप्त अंक

सहायता राशि (लडको के लिए)

सहायता राशि (लडकियों के लिए)

5 वीं से 07 तक

70% अंक4000/- रूपए45,00/- रूपए

8 वीं कक्षा के लिए

70% अंक5000/- रूपए

5500/- रूपए

09 वीं और 10 वीं कक्षा के लिए

60% अंक5000/- रूपए

5500/- रूपए

11 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए

60% अंक

8000/- रूपए

10000/- रूपए

ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएशन और अन्य ITI ,इंजनियरिंग LLB जैसे कोर्स करने वाले वच्चों के लिए

60% अंक

10,000-22,000/- रूपए

10,000-22,000/- रूपए

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे श्रमिकों के मेधावी बच्चों को कक्षा 05 वीं से लेकर स्नातक तक पढाई के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है|

UP मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी छात्र-छात्रा होनी चाहिए और उसका परिवार श्रमिक वर्ग से सवन्धित होना चाहिए|
  • आवेदक के माता-पिता उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण विभाग में पंजीकृत होने चाहिए|
  • योजना का लाभ मेधावी छात्रो को प्रदान किया जाएगा| जिसमे से पात्र लाभार्थीयों को ये लाभ कक्षा 05 वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढाई के लिए प्रदान होगा|
  • अंको के आधार पर ही लाभार्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

उत्तर प्रदेश मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक कार्ड
  • छात्र की स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा अटेस्टेड की हुई पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • एफिडेबिट
  • ITI and Engineering की डिग्री में प्रवेश लेने पर शुल्क रसीद
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर
UP मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लाभ
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना को उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के श्रमिकों के बच्चों को आर्थिक लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है|
  • योजना के माध्यम से श्रमिकों के मेधाबी बच्चों को कक्षा 05 से लेकर स्नातक तक की पढाई करने के लिए आर्थिक मदद पहुचाई जाएगी|
  • इस योजना का लाभ श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को प्रदान किया जाएगा|
  • लाभार्थी छात्रो को दी जाने वाली आर्थिक मदद कक्षा और अंको के आधार पर प्रदान की जाएगी|
  • योजना के माध्यम से छात्रो को मिलने वाली राशि को 2 किस्तों के रूप में प्रदान किया जायेगा।
  • लाभार्थीयों को योजना के जरिये जो राशि देय होगी, वे सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • जिससे प्रोत्साहित होकर छात्र अपनी पढाई बिना किसी रुकावट के पूरी कर सकेंगे|
  • इस योजना से छात्रो को अपनी पढाई आगे जारी रखने मे मदद मिलेगी|
  • अब श्रमिकों के परिवारवाले अपने बच्चों को आगे पढ़ा सकेंगे|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिये स्वीकार किए जाएंगे|
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • श्रमिक बच्चों को सरकार दवारा पढाई के लिए आर्थिक सहायता पहुचाना
  • आर्थिक तंगी से जूझने वाले वाले छात्रो को पढाई के लिए प्रोत्साहित करना
  • राज्य मे शिक्षा के स्तर मे वढ़ोतरी लाना
  • बच्चों का शैक्षिक विकास करना
  • बाल मजदूरी पर लगाम लगाना|
योजना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • ये योजना केवल श्रमिकों के बच्चों के लिए चलाई गई है|
  • योजना के लिए आवेदन जिला श्रम विभाग के कार्यालय या तहसील के तहसीलदार कार्यालय या ब्लॉक स्तर पर किया जा सकता है|
  • परीक्षा पास कर लेने के 3 महीने के बाद आवेदक को आवेदन फॉर्म प्रदान किए जाएंगे|
  • आवेदन फॉर्म को भरने की अवधि स्कूल विभाग दवारा निर्धारित की जाती है|
  • आवेदन कर रहे लाभार्थी को आवेदन फार्म ध्यानपूर्वक भरना होगा, फार्म मे गलत जानकारी भरने पर लाभार्थी को योजना से वन्चित किया जा सकता है|
  • आवेदक दवारा कक्षा में उत्तीर्ण होने के 1 वर्ष के अंतराल में आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • 1 वर्ष से अधिक समय होने के बाद छात्र को योजना से लाभान्वित नहीं किया जायेगा।
UP मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लिए कैसे करे आवेदन
  • सबसे पहले लाभार्थी को मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का आवेदन फॉर्म जिला श्रम विभाग के कार्यालय या तहसील के तहसीलदार या ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त करना होगा|

Medhavi Chatra Puraskar Yojana form

  • उसके बाद आपको इस फार्म मे पूछी गई सारी जानकारी सावधानी से भरनी है|
  • अब आपको इस फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म सवन्धित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद सम्बंधित कार्यालय में इसकी जाँच की जाएगी । उसके बाद इसे स्वीकार या अस्वीकार करने पर इसकी जानकारी आवेदक को दे दी जाएगी।
  • यदि आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया गया है तो इस योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि आवेदक के माता पिता या उनके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
  • इस तरह आप इस योजना के तहत सफलतापूर्वक आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
Important Download
Helpline Number
  • 18001805412

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|