मेरी माटी मेरा देश अभियान 2024 : Certificate Download

मेरी माटी मेरा देश अभियान 2024 : Certificate Download | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के वीरों व वीरांगनाओं के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान को शुरू किया गया है| इस अभियान के जरिए देश के शहीद वीर – वीरांगनाओं को सम्मान दिया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को वीर शहीदों की गाथा के वारे मे जानकारी मिल सके कि किस तरह इन वीरों ने अपनी जान की परवाह किए विना देश के लिए अपना सव कुछ न्योछावर कर दिया था| तो आइए जानते हैं – क्या है Meri Mati Mera Desh Campaign और Meri Mati Mera Desh Certificate डाउनलोड कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

मेरी माटी मेरा देश अभियान

MERI MATI MERA DESH CAMPAIGN in Hindi

देश के वीर – वीरांगनाओं को सममान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की है| इस अभियान को देश के प्रधानमंत्री मोदी जी दवारा शुरू किया गया है| इस अभियान के अंतर्गत हमारे वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए Meri Mati Mera Desh कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा| इस कार्यक्रम मे भारत के कोने-कोने से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव को जन जन तक पहुंचाने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान बहुत लाभकारी साबित होगा। 

पूरे देश में 30 अगस्त तक इस अभियान को चलाया जाएगा। जिसमें पूरे भारत भर में अलग-अलग जगहों पर शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि पिछले वर्ष 15 अगस्त के दिन हर घर तिरंगा जैसे अभियान को सफल बनाया गया था अब ऐसा ही अभियान इस वर्ष मे भी शुरू किया जा रहा है। ताकि हमे आजादी दिलाने वाले उन सभी वीर शहीदों का बलिदान याद रहे|

About of Meri Mati Mera Desh Campaign

अभियान का नाममेरी माटी मेरा देश अभियान
किसके दवारा शुरू की गईदेश के प्रधानमंत्री जी दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

देश के शहीद वीरों व वीरांगनाओं को सम्मान देना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmerimaatimeradesh.gov.in

मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य

मेरी माटी मेरा देश अभियान को पूरे देश मे लागु करना है, ताकि लोगों को देश के शहीद वीरों व वीरांगनाओं की वीर गाथा का पता चल सके| जिन्होंने अपने देश को वचाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे|

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण दिनांक

अभियान की शुरुआत09 अगस्त 2023
अभियान की अंतिम तिथि30 अगस्त 2023

मेरी माटी मेरा देश अभियान के पांच प्रणो की शपथ

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को शुरू करते समय यह जानकारी दी है कि अगले 25 साल तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पंच प्रण की बात भी रखी थी। जिसे Meri Mati Mera Desh Campaign के तहत पूरा किया जाएगा। क्या हैं ये 05 प्रण आइए जानते हैं –

  1. हमारे मन में बसी गुलामी की मंशा को जड़ से बाहर निकालना 
  2. हमारे साथ मिलकर भारत को विकसित देश बनाना 
  3. देश की रक्षा करने वाले शहीद का सम्मान करना 
  4. भारत देश को वर्ष 2047 में विकसित देश बनाने का सपना साकार करना और देश के नागरिको को अपने कर्तव्य को निभाकर देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करना|
  5. हम सभी एकजुटता के लिए कर्तव्यनिष्ठा के पक्षधर हैं।

Meri Mati Mera Desh Campaign के लिए 7500 कलशों में मिट्टी को दिल्ली लाया जाएगा

पूरे देशभर में अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसके अंतर्गत भारत के सभी क्षेत्रों से लाखों की संख्या मे लोग जुड़ेंगे। इस अभियान के लिए कुल 7500 कलशों को तैयार किया जाएगा। जिन्हें एक साथ अमृत कलश यात्रा के तहत देश की राजधानी दिल्ली लाया जाएगा। आपको वता दें कि इस कलश के अंदर देश के अलग-अलग गांवो से लाई गई माटी होगी। जिसमें अलग-अलग पौधे का रोपण किया जाएगा। इन 7500 कलशों में एक साथ लाई गई माटी और पौधों को नेशनल वॉर मेमोरियल यानी कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप लगाया जाएगा और इस स्थल का अमृत वाटिका के नाम से निर्माण किया जाएगा।

अभियान के तहत शहीदों को श्रद्धांजलि देन के लिए शैलपलक्कम बनेगा 

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गांव, ब्लॉक, स्थानीय निकायों के स्तर पर अमृत सरोवर के पास, वाटर बॉडी, पंचायत बिल्डिंग, स्कूल के पास स्थानीय वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक समर्पित श्रद्धांजलि  स्थल शैलपलक्कम बनाया जाएगा| इसी स्थल पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता सैनानियों एवं उनके परिवारों, शहीदों का सम्मान, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे| गांवों के साथ-साथ शहरी निकायों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे और श्रद्धांजलि स्थल शैलपलक्कम के निर्माण सहित सभी आयोजन कार्यक्रम की भावना के अनुरूप किए जाएंगे|

मेरी माटी मेरा देश अभियान के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • इस अभियान से हर कोई नागरिक जुड़ सकेगा| इसमे सभी वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे|

Meri Mati Mera Desh Campaign के लाभ

  • देशके शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा| 
  • आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 103वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए मोदी जी ने कहा कि ‘शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू होगा| 
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों की याद में पूरे भारत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्‍थापित किए जाएंगे| 
  • इस अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी आयोजित की जाएगी।”
  • ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी।
  • मोदी जी ने ये भी कहा कि मेरीमाटी मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम ‘पंच प्रणों’ को पूरा करने की शपथ भी लेंगे| 
  • प्रधानमंत्री ने देशवासियों से देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को वेबसाइट ‘युवा डॉट गॉव डॉट इन’ पर अपलोड करने की अपील भी की|

मेरी माटी मेरा देश अभियान की मुख्य विशेषताएँ

  • शहीदों को सम्मान देना
  • अमर बलिदानियों की याद में इस कार्यक्रम को पूरे देश मे आयोजित करना
  • शहीद वीरों दवारा देश को वचाने के लिए जो कार्य किए गए उनसे देश के युवाओ को आगे लाने का प्रयास करना
  • लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करना|

Meri Mati Mera Desh Certificate Download

Meri Mati Mera Desh Certificate

  • अब आपको “Take Pledge” के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप इस आपशन पे क्लिक करोगे तो आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा| इस पेज मे फिर से आपको “Take Pledge” के विकल्प पर क्लिक कर देना है|

Meri Mati Mera Desh

  • अब आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा|

Meri Mati Mera Desh abhiyan

  • इस फार्म मे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य और जिले को दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको नीचे दी गई शपथ अच्छे से पढ़ लेनी है| 
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा|
  • जिसमे आपको पौधे का रोपण करते हुए या हाथ में मिट्टी का दीया हो ऐसी एक सेल्फी अपलोड करनी होगी|
  • सेल्फी अपलोड होने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस बटन पे क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Meri Maati Mera Desh Certificate दिख जाएगा। जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सफलतापूर्वक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकोगे|

Meri Mati Mera Desh Campaign – Important Download

Meri Mati Mera Desh registration

  • इस बटन पे किलक करने के बाद आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे|

Meri Mati Mera Desh download

  • अब आपको अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प पे किलक करना है|
  • जैसे ही आप चुने हुए विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने एक File खुल जाएगी|
  • अब आपको इस फ़ाइल को डाउनलोड कर लेना है|
  • इस तरह आपके दवारा Download करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

merimaatimeradesh.gov.in – Quick Links

Official WebsiteClick Here
RegistrationClick Here

 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमएट और लाइक जरूर करे|