|| छत्तीसगढ़ मिशन जीवन रक्षक योजना | CG Mission Jeevan Rakshak Scheme | Mission Jeevan Rakshak Application Form | Helpline Number ||
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग दवारा राज्य मे सड़क हादसो में हो रही मौतों में कमी लाने के लिए मिशन जीवन रक्षक योजना को लागू किया गया है| जिसके अंतर्गत सडक हादसो मे दुर्घटना से घायल व्यकितयों को शीघ्र अस्पताल पहुचा कर उनका इलाज किया जाएगा| ताकि समय रहते व्यकित की जान को वचाया जा सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – मिशन जीवन रक्षक योजना के वारे मे|
Mission Jeevan Rakshak Yojana
मिशन जीवन रक्षक योजना छत्तीसगढ़ पुलिस दवारा शुरू की गई एक क्ल्याणकारी योजना है| जिसके माध्यम से सड़क हादसो मे हो रही दुर्घटनाओं मे कमी लाई जाएगी| जो व्यकित सडक हादसो मे दुर्घटना का शिकार होंगे उन्हे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुचा कर उनका इलाज किया जाएगा और चिन्हांकित अधिक दुर्घटना वाले स्थलों के आस-पास बसे गांवों के युवाओं को योजना से जोड़ा जाएगा| जिसके लिए प्रत्येक गांव से 5-5 युवाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। युवाओं के फोन नंबर अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र में बोर्ड पर लगाये जाएंगे एवं उनके गांव में चस्पा करवाया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर घायलों की तत्काल मदद की जा सके।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | मिशन जीवन रक्षक योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | छत्तीसगढ़ पुलिस दवारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | सडक हादसो मे हो रही दुर्घटनाओं मे कमी लाकर लोगो की जान को वचाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.gariabandpolice.cg.gov.in |
CG मिशन जीवन रक्षक योजना के लिए चयन प्रक्रिया
- प्रत्येक गांव मे से 5-5 युवाओं का चयन किया जाएगा और उन्हें इस योजना के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
- युवाओं के फोन नंबर अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र में बोर्ड पर लगाये जाएंगे एवं उनके गांव में चस्पा करवाया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर वे घायलों को अस्पताल पहुचा सके|
- डॉक्टरों की टीम के साथ फोरेस्ट के आक्सन हॉल में मिशन जीवन रक्षा के तहत ग्रमीणों को प्रशीक्षण मिलेगा, जहां पर जिला अस्पताल से आए डॉक्टर द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के प्रति बरतने वाली सावधानी के साथ उनका उपचार किया जाएगा|
क्षेत्र में बोर्ड लगाकर नाम और नम्बर चस्पा किया जाएगा
योजना के तहत प्रशिक्षित व्यक्तियों का उनके निवास स्थान और आस-पास के क्षेत्र में बोर्ड लगाकर नाम और नम्बर चस्पा किया जाएगा ताकि उनका नम्बर आपातकालिन स्थिति में मौके पर मौजूद लोगों को मिल जाए और परीक्षित लोगों को बुलाया जा सके और वे समय रहते घायल लोगो को अस्पताल पहुचाने का काम कर सके|
मिशन जीवन रक्षक योजना का उद्देश्य
सड़क हादसो मे हो रही दुर्घटनाओं मे कमी लाना है और घायलो को अस्पतालो मे वेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करना है, ताकि लाभार्थी की जान को वचाया जा सके|
जीवन रक्षक योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का अस्थायी निवासी होना चाहिए|
- सडक हादसो मे घायल व्यकित योजना के लिए पात्र हैं|
मिशन जीवन रक्षक योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फोटो
मिशन जीवन रक्षक योजना के लाभ
- मिशन जीवन रक्षक योजना छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग दवारा शुरू की गई योजना है|
- इस योजना के जरिये सडक हादसो मे घायल व्यकित्यों की जान को वचाने का कार्य किया जाता है|
- लोगो एवं विशेष तोर पर युवाओ को इस योजना से जोडने के लिए उन्हे प्रशिक्षण दिया जाता है|
- प्रशिक्षण के दौरान पात्र युवाओ को ये वताया जाता है, कि घायल व्यकित की जान कैसे वचाई जाए |
- इन युवाओं के फोन नंबर अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र में बोर्ड पर लगाये जाएंगे एवं उनके गांव में चस्पा करवाया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर वे घायलों को अस्पताल पहुचाने का कार्य कर सके|
- घायल व्यकित को जव अस्पताल पहुचाया जाएगा, तो वहाँ पे डाक्टरों कि टीम मौजूद रहेगी, जो घायल व्यकित का इलाज करेगी|
- जिस व्यकित की हालत ज्यादा नाजुक होगी, उसका जल्द से जल्द ट्रीटमेंट किया जाएगा, ताकि उसकी जान को वचाया जा सके|
CG मिशन जीवन रक्षक योजना की मुख्य विशेषताएँ
- सडक हादसो मे कमी लाना
- सडक हादसो मे हो रही मौत के आकड़ों मे कमी लाना|
- हादसो के दौरान घायल व्यकितयो को तत्काल अस्पताल पहुचाना
- युवाओ को इस कार्य को करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना|
CG मिशन जीवन रक्षक योजना के लिए कैसे करे आवेदन
- योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लाभार्थी को जिला पुलिस गारियावाद की मदद लेनी होगी|
- उसके बाद वहाँ की पुलिस दवारा युवाओ की रजिस्ट्रेशन की जाएगी|
- फिर युवाओ को योजना के अंतर्गत ट्रेनिग मिलेगी|
- ट्रेनिग मिलने के बाद ही लाभार्थी उस क्षेत्र पर तैनात रहेगे जहाँ पर अधिक सडक हादसे होते हैं|
- इसके अलावा इन युवाओं के फोन नंबर इन दुर्घटना वाले क्षेत्र में बोर्ड पर भी लगाये जाएंगे और उनके गांव में चस्पा करवाया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर घायलों की तत्काल मदद की जा सके।
- योजना के सवन्धित अधिक जानकारी पात्र लाभार्थी यहाँ से भी प्राप्त कर सकते हैं|
Helpline Number
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|