- मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2018
- (Madhya Pradesh Free Laptop Distribution 2018 in hindi)
इस आर्टीकल में ह्म आपको मध्य प्रदेश की एक ऐसी योजना के वारे में वताने जा रहे हैं जो खास तौर पर छात्रों के लिए शुरु की गई है। ये ऐसी योजना है जिसमें होनहार छात्र परीक्षा में अच्छे अंक लाते हैं तो उन्हे सरकार की तरफ से फ्री लेपटॉप दिए जाएगें। ह्म बात कर हैं मध्य प्रदेश फ्री लेपटॉप वितरण योजना 2018 के वारे में। इस योजना के अंतर्गत जो छात्र 12 वीं कक्षा में 85% अंक लेकर आते हैं,
उन्हें सरकार की तरफ से फ्री में लेपटॉप लेने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये की धन-राशी दी जाएगी। इसके अलावा गरीब वर्ग जैसे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को लेपटॉप लेने के लिए 75% अंक रखे गए हैं। इस योजना से सरकार जाति भेदभाव को भी ख्त्म करना चाहती है, ताकि इस योजना का फायदा हर वर्ग के छात्र को मिले।
पिछले कुछ वर्षों से मध्य प्रदेश का परीक्षा परिणाम कुछ खास नहीं रहा है। 10 वीं कक्षा के परिणाम की बात की जाए या 12 वीं कक्षा के परिणाम की। इनमें छात्रों का प्रदर्शन औसत (Average) रहा है। इस वात का ध्यान रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने छात्रों की दशा सुधारने/ छात्रों का पढाई में मन लगे, उन्हे फ्री लेपटॉप देने की घोषणा की है। ताकि आने वाले समय में मध्य प्रदेश का परीक्षा परिणाम अच्छा आए और छात्रों का प्रदर्शन भी अच्छा हो। शिक्षा विभाग इस योजना को जल्दी ही 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी शुरू करने जा रही हैं। जो छात्र 10वीं कक्षा में 85% नंबर लाकर पास होते हैं। उन छात्रों को भी मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किये जायेंगे।
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2018-19 । संपूर्ण जानकारी। ऑनलाइन आवेदन।
- अटल न्यू इंडिया चैलेंज (AIM) स्टार्टअप एक करोड अनुदान योजना 2018-19 । ऑनलाइन आवेदन फार्म।
- उत्तर प्रदेश जनसुनवाई ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण। संपूर्ण जानकारी।
- मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना के लाभ
- (Benefits of Madhya Pradesh Free Laptop Distribution Scheme)
- इस योजना से उन वच्चों को भी प्रोत्साहन मिलेगा जो पढाई में कमजोर हैं। लेपटॉप लेने के लिए पढाई में कमजोर वच्चे भी पूरी मेहनत करेंगे परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए।
- जो बच्चे पढ़ने में अच्छे हैं, केवल उन्हें ही लेपटॉप दिए जाएगें, जिससे वो अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं।
- इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार हर छात्र (जो पढाई में अच्छे हैं) को लैपटॉप लेने के लिए 25 हजार रूपये की धन राशी प्रदान करेगी।
- इस योजना के जरिए गरीब घर का छात्र भी लैपटॉप खरीद सकता हैं, और आगे अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकता है।
- इस योजना से जुडने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को लेपटॉप लेने के लिए 75% अंक रखे गए हैं।
- मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य
- (Main purpose of Madhya Pradesh Free Laptop distribution scheme)
पढाई में कमजोर छात्रों की दशा सुधारने हेतु उन्हे योग्य छात्र वनाना ताकि ऐसे छात्र भी मन लगा कर पढाई कर 85% माक्स लाने के योग्य हों ताकि उन्हे भी लेपटॉप सुविधा का फायदा मिले।
- मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना के लिए योग्यता
- (Eligibility for Madhya Pradesh Free Laptop Distribution Scheme)
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक पढाई में अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक की पढाई मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड से होनी चाहिए।
- आवेदक के 12 वीं में 85% माक्स होने चाहिए।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदको के लिए 12 वीं 75% माक्स होने चाहिए।
- मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना के लिए प्रमुख द्स्तावेज
- (Major document for Madhya Pradesh Free Laptop distribution scheme)
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- 12 कक्षा का प्रमाण पत्र
- मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/ ऐप्लिकेशन फॉर्म
- (Online application / application form for Madhya Pradesh Free Laptop distribution scheme)
- मुफ्त लेपटॉप वितरण योजना के लिए सवसे पहले आवेदक अधिकारिक वेब साइट http://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाएं।
- अब आप लैपटॉप वाले बटन पर किल्क करें।
- अब आप योजना पे किल्क करें।
- उसके बाद आप check your eligibility/ अपनी पात्रता जानें वाले बटन पे किल्क करें।
- अब आपको अपना 12 वीं का रोल नम्वर एंटर करना है।
- उसके बाद आपको आवेद्न फार्म भरना है, जिसमें आपको सारी जानकारी भरनी है, फिर आपको द्स्तावेजों की फोटो कॉपी एटैच करनी है।
- आवेदन फार्म भरने के बाद आपको पुन: इसकी जांच करनी है
- सारी प्रोसेस होने के बाद अब आपको आवेदन फार्म स्कूल में जमा करवाना है।
- इस तरह आप फ्री लैपटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना के लिए शिकायत कैसे करें
- (How To Complain For Madhya Pradesh Free Laptop Distribution Scheme)
- आवेदक को अगर शिकायत करना चाहते हैं तो आवेदक को अधिकारिक वेब साइट http://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
- उसके बाद आवेदक शिकायत वाले बटन पे किल्क करें।
- अब आप अगले पेज में आ जाएगें। यहां आपको शिकायत दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज में आ जाएंगे।
- अब आपको रोल नम्वर, मोबाइल नम्वर, शिकायत का प्रकार, विवरण भरनेके बाद आपको कैपचा कोड भरना है फिर आपको शिकायत दर्ज करें वाले बटन पे किल्क करना है।
- इस तरह आप फ्री लैपटॉप वितरण के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
पता/ फोन नम्वरस/ इमेल आइडी से संवधित जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं
(You can take the information related to the address / phone names / email id from below) –
- सार्वजनिक निर्देश निदेशालय
- गौतम नगर, भोपाल
- मध्य प्रदेश
- सहायता लाइन नंबर – 0755-2600115
- ईमेल आईडी – shikshaportal@mp.gov.in
आशा करता हूं आपको इस योजना से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।